आरपीएससी आरएएस प्री प्रश्न पत्र 2018 टेस्ट

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2018 की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2018
परीक्षा तिथि05-08-2018
अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि28-08-2018
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
विषयसामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
कुल प्रश्न150
अधिकतम अंक200
ऋणात्मक अंकन1/3
समयावधि03.00 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल है :-

  1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  2. भारत का इतिहास
  3. विश्व एवं भारत का भूगोल
  4. राजस्थान का भूगाल
  5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  7. आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  10. तार्कित विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  11. समसामयिक घटनाएं

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामआरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2018
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न150
समयावधि03.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।

0%
0 votes, 0 avg
0

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2018 टेस्ट

इस टेस्ट में आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 2018 के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 150

1. राजस्थान विधानसभा में ‘लोक महत्त्व के किसी विषय पर स्थगन प्रस्ताव’ की प्रक्रिया के नियम के सम्बन्ध में निम्न में से कौन से कथन सही हैं?

(I) प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु अध्यक्ष की सहमति आवश्यक है।

(II) प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न उठाया जा सकता है।

(III) प्रस्ताव हाल ही घटित किसी विशिष्ट घटना तक सीमित रहेगा।

(IV) एक ही बैठक में एक से अधिक प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं होंगे।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

2 / 150

2. राजस्थान में मई-जून महीनों में उत्पन्न होने वाली धूलभरी आँधियों के लिए उत्तरदायी है :

(I) कुछ स्थानों पर संवहनीय धाराओं की उत्पत्ति

(II) अरावली पहाड़ियाँ दक्षिण-पश्चिम हवाओं के समांतर है।

(III) अति तीव्रगामी पूर्वी हवाओं की उत्पत्ति

3 / 150

3. भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक को उसके पद से हटाए जाने की प्रक्रिया निम्नांकित में से किसके समान है?

4 / 150

4. निम्न में से किस ताप विद्युत परियोजना की प्रतिस्थापित विद्युत क्षमता सर्वाधिक है?

5 / 150

5. प्रश्न 4. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में “नैमित्तिक” पदनाम का प्रयोग किया जाता था

6 / 150

6. दो मिश्रधातुओं को सोने और ताँबे के क्रमशः 7 : 2 और 7 : 11 के अनुपात में मिलाकर बनाया जाता है। दोनों मिश्रधातुओं को समान मात्रा में मिलाकर तीसरी मिश्रधातु बनाई जाती है। इस तीसरी मिश्रधातु में सोने और ताँबे के मध्य अनुपात है

7 / 150

7. हाल ही में पूर्वोत्तर राज्यों में से एक राज्य की राजधानी को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 100वाँ स्मार्ट सिटी घोषित किया गया है। वह राज्य कौन सा है?

8 / 150

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक गैर-सैल्यूलोसी रेशे का उदाहरण है?

9 / 150

9. अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राजस्थान सरकार की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत माता-पिता की आय और पूर्व परीक्षा के प्राप्तांक का एक निश्चित संयोग रखने वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। वह निश्चित संयोग है-

10 / 150

10. एक निश्चित राशि पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अंतर ₹ 874 है। राशि ज्ञात कीजिए।

11 / 150

11. ‘गांधियन कॉन्स्टीट्यूशन फॉर फ्री इण्डिया’ किसने लिखी?

12 / 150

12. दिल्ली सल्तनत में दीवान-ए-अर्ज विभाग की स्थापना किसने की?

13 / 150

13. एक परिवार के 2018 के जून और जुलाई माह में विभिन्न मदों में व्यय और उसकी बचत का विवरण निम्न पाई चार्टों द्वारा दर्शाया गया है :

RAS 2018 1

यातायात और भोजन पर कुल व्यय जुलाई में जून से कितना प्रतिशत अधिक है? (लगभग)

14 / 150

14. प्रश्न निम्न तालिका पर आधारित हैं। जो एक शहर में पंजीकृत वाहनों की संख्या (लाखों में) दर्शाती है :

वाहन- वर्ष (1990-91)- वर्ष (2000-01)- वर्ष (2010-11)

कार- 4.77- 9.27- 25.38

बस- 1.02- 1.71- 3.51

ट्रक- 2.46- 5.04- 11.04

स्कूटर- 0.81- 2.85- 45.27

अन्य- 0.12- 1.08- 11.82

कुल- 9.18- 19.95- 97.02

प्रश्न- यदि 2000-01 से 2010-11 तक वाहनों की कुल संख्या में प्रतिशत वृद्धि को 1990-91 से 2000-01 तक कुल वाहनों में प्रतिशत वृद्धि के बराबर कर दिया जाता है, तो 2010-11 में वाहनों की कुल संख्या (लाखों में) बराबर होगी :

15 / 150

15. चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक जैन मंदिर है?

16 / 150

16. निम्नांकित में कौन स्वर्णसिंह समिति (1976) के सदस्य रहे हैं?

(I) ए.आर. अन्तुले, (II) एस.एस. रे, (III) हरिदेव जोशी, (IV) सी.एम. स्टीफन

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

17 / 150

17. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कोड से उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (जिले) – सूची-II (पर्वत)

(A) जालौर – (I) बरवाड़ा

(B) जयपुर – (II) झारोला

(C) अलवर – (III) रघुनाथगढ़

(D) सीकर – (IV) भानगढ़

कूट :

18 / 150

18. हाल ही के वर्षों में राजस्थान के बजट की राजस्व प्राप्तियों में निम्न में से कौन सा मद सर्वाधिक राजस्व प्रदान कर रहा है?

19 / 150

19. ब्लूटूथ तथा वाई-फाई में निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर सही है?

20 / 150

20. दी गयी आकृति में त्रिभुजों की संख्या और समान्तर चतुर्भुजों की संख्या का अन्तर है :

RAS 2018

21 / 150

21. वर्ष 2017-18 (दिसम्बर 2017 तक) में राजस्थान के कौन से क्षेत्र सर्वाधिक कच्चे तेल (Crude Oil) का उत्पादन प्राप्त हुआ है?

22 / 150

22. देशी रियासत, जो 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी

23 / 150

23. क्रांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी

24 / 150

24. पचपदरा, बाड़मेर में प्रस्तावित ऑयल रिफाइनरी किसका संयुक्त उपक्रम (Joint Venture) है?

25 / 150

25. राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रथम कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। यह कहाँ स्थापित किया गया है?

26 / 150

26. निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन प्राचीन भारत की श्रेणी व्यवस्था के बारे में असत्य है?

27 / 150

27. एक कण जिसकी कम से कम एक विमा 10-7 मीटर से कम हो, कहलाता है

28 / 150

28. केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?

29 / 150

29. राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र स्थित है

30 / 150

30. वर्ण श्रेणी

YB/W, WD/S, UF/O, SH/K,_____

का अगला पद है :

31 / 150

31. निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी?

32 / 150

32. मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है

33 / 150

33. वर्ष 2017-18 में राजस्थान में स्थिर कीमतों (2011-12) पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर थी

34 / 150

34. यदि x, y, z प्राकृत संख्याएँ है, तो समीकरण x + y + z = 6 के विभिन्न हलों की संख्या है :

35 / 150

35. लोकसभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के अन्तर्गत नियम 377 के अधीन लोकसभा के सदस्यों द्वारा एक दिन में अधिकतम कितने मामले उठाए जा सकते हैं?

36 / 150

36. कथन : सभी शाखाएँ फूल हैं।

सभी फूल पत्तियाँ हैं।

निष्कर्ष :

(I) सभी शाखाएँ पत्तियाँ हैं।

(II) कुछ पत्तियाँ शाखाएँ हैं।

(III) सभी फूल शाखाएँ हैं।

(IV) सभी पत्तियाँ शाखाएँ हैं।

उत्तर दीजिये :

37 / 150

37. निम्नांकित में से कौन सी शब्दावली सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की उद्देशिका में उल्लिखित है?

(I) सूचना की पारदर्शिता

(II) सूचना का प्रकटन

(III) संसूचित नागरिकता

(IV) लोकतांत्रिक आदर्श की प्रभुता

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

38 / 150

38. निम्न में से किन पदाधिकारी/पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त, राजस्थान द्वारा जाँच नहीं की जा सकती है?

39 / 150

39. निम्न में से कौन सा राजस्थान का तेल-क्षेत्र नहीं है?

40 / 150

40. निम्नलिखित को सुमेलित कीजए :

राजवंश – राजधानी

(A) शुंग – (I) महोबा

(B) सातवाहन – (II) बनवासी

(C) कदम्ब – (III) पैठन

(D) चन्देल – (IV) पाटलीपुत्र

सही कूट का चयन कीजिए :

41 / 150

41. गैर वन क्षेत्र में विकसित किए गए निम्नलिखित में से कौन से पादप को भारतीय वन (संशोधन) अधिनियम, 2017 में, वृक्षों की परिभाषा से विलोपित किया गया है?

42 / 150

42. जून, 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन के मध्य ऐतिहासिक बैठक कहाँ आयोजित की गई?

43 / 150

43. भारत का पहला दृश्य-सीमा से परे (BVR) हवा-से-हवा में मार करने वाला स्वदेशीय अभिकल्पित (designed) एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित प्रक्षेपास्त्र है :

44 / 150

44. राजस्थान की निम्न झीलों में से कौन सी झील ‘राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम’ (NLCP) के अन्तर्गत नहीं आती है?

45 / 150

45. सामान्य टी.वी. रिमोट कन्ट्रोल में उपयोग की जाने वाली तरंगें होती है :

46 / 150

46. गवरी देवी जिस गायन शैली से संबद्ध थी

47 / 150

47. निम्नांकित में से कौन से मुख्यमंत्री राजस्थान विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं?

(I) हरिदेव जोशी, (II) शिवचरण माथुर, (III) अशोक गहलोत, (IV) वसुंधरा राजे

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

48 / 150

48. कॉलम I को कॉलम II से सुमेलित कर, नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

कॉलम I – कॉलम II

(A) द्राक्षा-शर्करा – (I) फ्रक्टोज

(B) फल शर्करा – (II) सुक्रोज

(C) दुग्ध शर्करा – (III) प्राकृतिक स्वीटनर

(D) चीनी – (IV) ग्लूकोज

(E) स्टीविया – (V) लैक्टोज

कूट :

49 / 150

49. महिला सशक्तिकरण एवं पौध रोपण को बढ़ावा देने के लिए राज्य ने ‘कन्या वन समृद्धि योजना’ आरम्भ की है?

50 / 150

50. मार्च, 2018 में राजस्थान में स्थापित प्रथम मेगा फूड पार्क के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें :

(I) इसका उद्घाटन संघीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योगमंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा किया गया।

(II) यह स्मार्ट मेगा फूड पार्क के नाम से जाना जाता है।

(III) यह अजमेर के रूपनगढ़ में स्थित है।

उपर्युक्त में से कौन सा/कौन से कथन सही है/हैं?

51 / 150

51. कौन सा सुमेलित नहीं है?

जिला – शुभंकर

52 / 150

52. गांधी-इरविन समझौते में किसने मध्यस्थ की भूमिका अदा की?

53 / 150

53. निम्नलिखित घटनाओं का सही कालक्रम चुनिए :

(I) लखनऊ समझौता

(II) स्वराज दल की स्थापना

(III) जलियावाल हत्याकाण्ड

(IV) बाल गंगाधर तिलक की मृत्यु

निम्नलिखित कूट में से उत्तर चुनिए :

54 / 150

54. कम्प्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है

55 / 150

55. सात सामाजिक मानकों के आधार पर अपनी पंचायतों को स्टार रैंकिंग देने के लिए हरियाणा सरकार में 7 स्टार ग्राम-पंचायत इन्द्रधनुष योजना शुरू की है। उन पंचायतों को, जो लिंगानुपात में सुधार के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं, कौन सी स्टार रैंकिंग दी जाती है?

56 / 150

56. राजस्थान में पहली बार निम्न में से किस परियोजना में फव्वारा सिंचाई व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है?

57 / 150

57. निम्नलिखित में से कौन सा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से संबंधित नहीं है?

58 / 150

58. निम्नांकित में से कौन से कथन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सम्बन्ध में सही है?

(I) इसका गठन राजस्थान सरकार की 18 जनवरी, 1999 की एक अधिसूचना द्वारा हुआ।

(II) यह आयोग मार्च, 2000 से क्रियाशील हुआ।

(III) मानव अधिकार संरक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2006 के अनुसार आयोग में एक अध्यक्ष एवं 3 सदस्यों का प्रावधान किया गया है।

(IV) इसके भूतपूर्व अध्यक्षों में से एक उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रहे हैं।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

59 / 150

59. किस अंतरिक्ष एजेन्सी ने हाल ही में उपग्रह को ले जाने वाले विश्व के सबसे छोटे रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया?

60 / 150

60. DNA फिंगर-प्रिन्टिंग का आधार है

61 / 150

61. कौन सा सुमेलित नहीं है?

औद्योगिक प्रदेश – देश

62 / 150

62. परा उच्च आवृत्ति (UHF) की तरंगें साधारणतः संचारित की जाती हैं

63 / 150

63. कौन सा सुमेलित नहीं है?

स्थानान्तरण कृषि का नाम – राज्य

64 / 150

64. निम्न को सुमेलित कीजिए :

सूची-I (मुख्य सिंचाई परियोजना)

(A) सिद्धमुख परियोजना

(B) नर्मदा परियोजना

(C) जवाई परियोजना

(D) जाखम परियोजना

सूची-II (सिंचाई सुविधाओं से लाभान्वित जिले)

(I) जालौर एवं बाड़मेर

(II) जालौर, पाली एवं जोधपुर

(III) उदयपुर एवं प्रतापगढ़

(IV) हनुमानगढ़ एवं चुरू

कूट :

65 / 150

65. राजस्थान में स्वावलम्बन योजना का मुख्य उद्देश्य है

66 / 150

66. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :

इसरो के केन्द्र- स्थान

(I) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC)- त्रिवेंद्रम (केरल)

(II) यू.आर.राव. उपग्रह केन्द्र (URSC)- बेंगलूरू (कर्नाटक)

(III) राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केन्द्र (NRSC)- उत्तराखण्ड

(IV) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (IIRS)- हैदराबाद (तेलंगाना)

उपर्युक्त में से कौन से युग्म सुमेलित हैं?

67 / 150

67. राजस्थान में सौर वेधशाला स्थित है

68 / 150

68. साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2018 के लिए 23 लेखकों का चयन किया गया है। उनमें से राजस्थानी भाषा के लिए किसकों चुना गया है?

69 / 150

69. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत उनकी कुल जनसंख्या में न्यूनतम है?

70 / 150

70. हाल ही में पाकिस्तान का युसूफ सलीम समाचारों में रहा। वह कौन है?

71 / 150

71. हाल ही में भारत की दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप (तीसरा चरण) की महिला रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह विश्व कप प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई?

72 / 150

72. मंदिर स्थापत्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं?

(I) स्वतंत्र आधार (चूना-पत्थर) के मंदिरों का उद्भव गुप्तकाल में माना जाता है।

(II) लाड़खां, जो कि एक प्रारंभिक मंदिर, बादामी के चालुक्यों से संबद्ध है।

(III) खजुराहों के मंदिरों में, मंदिर के समस्त खण्ड आंतरिक और बाह्य रूप से जुड़े हुए हैं।

(IV) कांची का कैलाशनाथ मंदिर द्रविड़ शैली का सबसे प्रारंभिक स्वतंत्र आधार का मंदिर है।

सही उत्तर चुनिए :

73 / 150

73. भारत में संगठित मुद्रा बाजार का अत्यधिक अस्थिर भाग है-

74 / 150

74. अभिकथन (A) : समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन के कारण लागत प्रेरित स्फीति होती है।

कारण (R) : मजदूरी में वृद्धि के कारण समग्र पूर्ति वक्र में विवर्तन होता है।

75 / 150

75. विजयदान देथा के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपान्तरित की गयी।

(II) विजयदान देथा रूपायण संस्थान के सह-संस्थापक थे।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :

76 / 150

76. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) इसरो (ISRO) के सहयोग से बनाता है :

77 / 150

77. असंगत चुनिये :

78 / 150

78. निम्नलिखित में से कौन से खनिजों का राजस्थान लगभग अकेला उत्पादक राज्य है?

(I) सीसा एवं जस्ता अयस्क, (II) ताम्र अयस्क, (III) वोलेस्टोनाइट, (IV) सेलेनाइट

कूट :

79 / 150

79. सुमेलित कीजिए :

मंदिर-

(A) कामेश्वर महादेव मंदिर

(B) शीतलेश्वर मंदिर

(C) पीपला माता मंदिर

(D) नीलकंठ मंदिर

जिला-

(I) अलवर

(II) जोधपुर

(III) झालावाड़

(IV) पाली

सही कूट का चयन कीजिए :

80 / 150

80. जून, 2018 में मलेशिया में आयोजित महिला क्रिकेट एशिया कप ट्रॉफी (ट्वेन्टी-20 टूर्नामेंट) बांग्लादेश ने जीता है। फाइनल में किस टीम को हराया?

81 / 150

81. जनगणना 2011 के अनुसार क्रमश: भारत एवं राजस्थान की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?

82 / 150

82. राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निम्न में से कौन सा अनुपम बिक्री प्रस्ताव (USP) नहीं है?

83 / 150

83. निम्नलिखित में से राजस्थान में कौन-कौन से महत्त्वपूर्ण खनिज आधारित उद्योग हैं?

(I) जस्ता गलन उद्योग, (II) सीमेन्ट उद्योग, (III) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग, (IV) संगमरमर उद्योग

कूट :

84 / 150

84. जैव विविधता मापने के गणितीय सूचकांकों में से कौन सा एक स्थानीय स्तर पर किसी समुदाय/आवासीय क्षेत्र में माध्य प्रजाति विविधता को दर्शाता है?

85 / 150

85. त्रिपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘मालाबार’ का 22वाँ संस्करण जून, 2018 में आयोजित हुआ। इस अभ्यास में भारत के अतिरिक्त और कौन से दो देशों ने हिस्सा लिया?

86 / 150

86. जनहित याचिका की अवधारणा की शुरुआत किस देश में हुई है?

87 / 150

87. एक निश्चित राशि निश्चित चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 3 वर्ष में दुगुनी हो जाती है। 9 वर्षों में यह राशि मूल राशि की k गुना हो जायेगी। k का मान क्या है?

88 / 150

88. ‘त्याग भूमि’ के संपादक कौन थे?

89 / 150

89. निम्नांकित में से कौन सा अधिनियम/नियम राजस्थान में ग्राम सभा की संयुक्त बैठकों का प्रावधान करता है?

90 / 150

90. किसी विधेयक पर संवैधानिक उपबन्ध के तहत राज्यपाल की सिफारिश अपेक्षित थी, किन्तु बिना राज्यपाल की सिफारिश उसे राजस्थान विधानसभा में पुरःस्थापित किया गया और उसने पारित करके राज्यपाल को भेज दिया; अब

91 / 150

91. भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला को संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी, जनरल मोटर्स में मुख्य वित्तीय अधिकारी नामित किया गया है। उसका क्या नाम है?

92 / 150

92. निम्नलिखित में से कौन सा पॉली-हर्बल उत्पाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित नहीं किया गया है?

93 / 150

93. कम्पनियाँ प्रौद्योगिकी की मदद से कारोबारी प्रक्रिया की पुनर्रचना क्यों करती हैं?

94 / 150

94. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस पर जोर दिया गया था?

95 / 150

95. ताम्र संदूषण से बचाने के लिए पीतल के बर्तनों पर सामान्यतः किस धातु की परत चढ़ाई जाती है?

96 / 150

96. चीन की टीम ने 2018 बी डब्ल्यू एफ थॉमस कप (30वाँ संस्करण) जीता है। इसने फाइनल में किस देश की टीम को हराया?

97 / 150

97. 24 जून, 2018 को भारत के चार पैरा-तैराकों के एक दल ने 12 घंटे और 26 मिनट के रिकार्ड समय में इंग्लिश चैनल को पार किया। उनमें से एक राजस्थान का था। वह कौन था?

98 / 150

98. भारतीय संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन से कथन सही हैं?

(I) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी।

(II) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।

(III) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी।

(IV) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

99 / 150

99. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :

सूची-I (भारत में संरक्षित क्षेत्र)

(A) सामुदायिक रिजर्व

(B) कन्जर्वेशन रिजर्व

(C) राष्ट्रीय पार्क

(D) वन्य जीव अभयारण्य

सूची-II (संख्या, वर्ष 2018 में)

(I) 103

(II) 46

(III) 544

(IV) 76

कूट :

100 / 150

100. राजस्थान की डॉ. कृष्णा जाखड़ को साहित्य अकादमी का राजस्थानी अनुवाद पुरस्कार 2017 दिया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनकी कौन सी अनुवाद-कृति के लिए दिया गया है?

101 / 150

101. प्रश्न निम्न तालिका पर आधारित हैं। जो एक शहर में पंजीकृत वाहनों की संख्या (लाखों में) दर्शाती है :

वाहन- वर्ष (1990-91)- वर्ष (2000-01)- वर्ष (2010-11)

कार- 4.77- 9.27- 25.38

बस- 1.02- 1.71- 3.51

ट्रक- 2.46- 5.04- 11.04

स्कूटर- 0.81- 2.85- 45.27

अन्य- 0.12- 1.08- 11.82

कुल- 9.18- 19.95- 97.02

प्रश्न- किस वाहन में 2000-01 से 2010-11 तक न्यूनतम प्रतिशत वृद्धि हुई है?

102 / 150

102. मूल अधिकारों से सम्बन्धित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए :

(I) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

(II) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

(III) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ

(IV) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य

सही उत्तर का चयन कीजिए-

103 / 150

103. इस प्रश्न में एक कथन के साथ दो परिकल्पनाएँ दी गई हैं।

कथन : यद्यपि वह मोटा है फिर भी वह तेज दौड़ता है।

परिकल्पनाएँ :

(I) मोटे व्यक्तियों की माँसपेशियाँ कमजोर होती हैं।

(II) मोटे व्यक्ति सामान्यतः तेज दौड़ नहीं सकते।

तब, कौन सा उत्तर सही है?

104 / 150

104. निम्नांकित में से कौन सी भारतीय संसद की वित्तीय समितियाँ हैं?

(I) प्राक्कलन समिति

(II) लोक लेखा समिति

(III) लोक उपक्रम समिति

(IV) संसद सदस्यों के वेतन तथा भत्तों संबंधी संयुक्त समिति

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

105 / 150

105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (नहर)

(A) कील नहर

(B) सू नहर

(C) पनामा नहर

(D) स्वेज नहर

सूची-II (जोड़ती हैं)

(I) भूमध्यसागर व लाल सागर को

(II) एल्ब ज्वारनदमुख (एस्चुयरी) व बाल्टिक सागर को

(III) अटलान्टिक महासागर व प्रशान्त महासागर को

(IV) सुपीरियर झील व ह्यूरान झील को

कूट :

106 / 150

106. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 (2) के उपबन्धों के तहत यदि कोई विधेयक भारत की संसद द्वारा पारित होने के पश्चात राजस्थान विधानसभा के पास संकल्प द्वारा अनुसमर्थन के लिये आता है, तो

(I) विधानसभा संकल्प पारित कर सकती है।

(II) विधानसभा संकल्प अस्वीकार कर सकती है।

(III) ऐसे संकल्प में कोई संशोधन प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

107 / 150

107. निम्न में से कौन राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष रहे हैं?

108 / 150

108. यदि 4 + 5 – 2 = 33 और 10 + 12 – 5 = 119, तो 6 + 8 -3 =

109 / 150

109. किसे जी.एस.टी. (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे के अन्दर रखा गया है?

110 / 150

110. दो कार्यवाहियों के साथ एक कथन नीचे दिया गया है। आपको कथन की प्रत्येक चीज सत्य माननी है तथा कथन में दी गई सूचना के आधार पर सुनिश्चित करें कि तार्किक रूप से कौन सी दी गई कार्यवाही अनुसरण करती है।

कथन : कम्पनी की नई भर्ती नीति के विरोध में बड़ी संख्या में कर्मचारी सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जा चुके हैं।

कार्यवाहियाँ :

(I) कम्पनी को नई भर्ती नीति को तुरन्त वापस ले लेनी चाहिए।

(II) इन सभी कर्मचारियों को सेवा से तुरन्त निलम्बित कर देना चाहिए।

उत्तर दीजिये :

111 / 150

111. राजस्थान के सामान्य थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष है

112 / 150

112. मानव गतिविधियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष आलंबन प्रदान करने में उत्पन्न ग्रीन हाउस गैसों की कुल मात्रा को कहते हैं

113 / 150

113. निम्नलिखित में से कौन सा कथन कंपोस्ट के संदर्भ में सही नहीं है?

114 / 150

114. एक छोटे शहर की जनसंख्या 926100 है। यदि यह 5% वार्षिक दर से बढ़ती है तो 2 वर्ष पूर्व इसकी जनसंख्या क्या थी?

115 / 150

115. पी.एस.एल.वी.-सी 37 के द्वारा एक ही उड़ान में 15 फरवरी, 2017 को सफलतापूर्वक कितने उपग्रह प्रमोचित किए गए?

116 / 150

116. राजस्थान सरकार ने मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों के साथ-साथ विशिष्ट क्षेत्रों में पाए जाने वाली बीमारियों के रुझानों पर निगरानी रखने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर जारी किया है। इस सॉफ्टवेयर का क्या नाम है?

117 / 150

117. केन्द्रीय विधानसभा का/के निम्नांकित में से कौन सा/से निर्वाचन भारत शासन अधिनियम, 1919 के तहत हुआ/हुए?

(I) 1926, (II) 1937, (III) 1945

सहि उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :

कूट :

118 / 150

118. तीन क्रमागत धनात्मक संख्याओं के गुणनफल को प्रत्येक संख्या से बारी-बारी विभाजित किया जाता है, तो तीनों भागफलों का योग 74 होता है। तीनों संख्याओं का योग क्या होगा?

119 / 150

119. निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं?

120 / 150

120. शरदकुमार, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण के पूर्व महा-निदेशक, हाल ही में समाचारों में क्यों रहे?

121 / 150

121. “भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की आयु ऐसे प्राधिकारी द्वारा और ऐसी रीति से अवधारित की जाएगी, जिसका संसद विधि द्वारा उपबन्ध करें”; अन्तःस्थापित किया गया

122 / 150

122. जस्टिस इंदू मल्होत्रा की नियुक्ति के बाद भारत के उच्चतम न्यायालय में महिला न्यायाधीशों की संख्या दो हो गई है। दूसरी महिला न्यायाधीश कौन हैं?

123 / 150

123. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये और नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (लेखक)

(A) अतुल कोहली

(B) ग्रेनविल ऑस्टिन

(C) पेन्डेरल मून

(D) एलन ग्लेडहिल

सूची-II (पुस्तकें)

(I) डिवाइड एण्ड क्विट

(II) दी सक्सेस ऑफ इण्डियाज डेमोक्रेसी

(III) दी रिपब्लिक ऑफ इण्डिया : डेवलपमेंट ऑफ इट्स लॉज एंड कॉन्स्टीट्यूशन

(IV) वर्किंग ए डेमोक्रेटिक कॉन्स्टीट्यूशन : ए हिस्ट्री ऑफ दी इण्डियन एक्सपीरियंस

कूट :

124 / 150

124. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87 के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति अभिभाषण देता है

125 / 150

125. एक कूट भाषा में,

(I) “lew nas hsi ploy” का अर्थ है “she is bringing coffee”.

(II) “wir sut lew ploy” का अर्थ है “he is bringing tea”.

(III) “sut lim nas” का अर्थ है “tea and coffee”.

तो “he” के लिये कौन से शब्द का प्रयोग किया गया है?

126 / 150

126. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/कौन से सत्य है/हैं?

(I) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।

(II) 1948 में कांग्रेस ने भाषीय आधार पर प्रान्तों के गठन की माँग को अस्वीकार कर दिया।

निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए :

127 / 150

127. एक निर्माण कार्य-स्थल पर, आदमी, औरतें और बच्चे 9 : 4 : 1 के अनुपात में कार्य कर रहे हैं। उनकी मजदूरी में 8 : 5 : 3 का अनुपात है। यदि 60 औरतें इस कार्य-स्थल पर कार्यरत हैं, तो सभी लोगों की कुल दैनिक मजदूरी ₹ 2,850 है। एक बच्चे की दैनिक मजदूरी बराबर है :

128 / 150

128. निम्न में से कौन से कथन सत्य हैं?

(I) संगमरमर विकास एवं संरक्षण नियमावली- 2002

(II) राजस्थान खनिज नीति- 2015

(III) जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट नियमावली- 2016

(IV) राजस्थान अप्रधान खनिज रिआयत नियमावली (संशोधित मई 2016 तक)

कूट :

129 / 150

129. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ राजस्थान में विंध्यन पर्वत श्रेणियों का विस्तार हैं?

130 / 150

130. वर्ष 2016-17 के दौरान भारत में विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग के इक्विटी अन्तर्प्रवाह में योगदान के सन्दर्भ में निम्न में कौन सा देश शीर्ष पर रहा?

131 / 150

131. नारी संत दयाबाई शिष्या थी

132 / 150

132. वरकरी संप्रदाय की मुख्य पीठ अवस्थित है

133 / 150

133. भारत सरकार ने वर्ष 2022 तक कितनी सौर ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है?

134 / 150

134. श्रीमान A, श्रीमान B से मिलते हैं। B, एक पुत्र C और एक पुत्री D का पिता है। E, A की माता है। C विवाहित है और उसके एक पुत्र है। E, B की पुत्रवधू है। A किस प्रकार B से सम्बन्धित है?

135 / 150

135. निम्न में से कौन सा केन्द्रीय बजट के राजस्व खाते में सम्मिलित नहीं किया जाता है?

136 / 150

136. निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर-प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं है?

137 / 150

137. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए कूट से कीजिए :

सूची-I (पर्वत शिखर)

(A) अल्बरूस

(B) किलीमंजारो

(C) माउन्ट कुक

(D) मैकिन्ले

सूची-II (स्थिति/देश)

(I) न्यूजीलैण्ड

(II) संयुक्त राज्य अमेरिका

(III) तंजानिया

(IV) रूस

कूट :

138 / 150

138. चुनावी बाँड योजना 2018 के बारे में निम्न कथनों पर विचार करें :

(I) राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना इस योजना का उद्देश्य है।

(II) चुनाव आयोग द्वारा मान्यताप्राप्त केवल वही राजनीतिक दल चुनावी बाँड प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने पिछले लोकसभा या राज्य की विधानसभा चुनावों में न्यूनतम दो प्रतिशत मत प्राप्त किए हैं।

(III) चुनावी बाँड जारी हेने की तिथि से पन्द्रह कैलेंडर दिवस तक वैध रहेंगे।

(IV) पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा कराए गए चुनावी बाँड का भुगतान उसी दिन किया जाएगा।

उपर्युक्त में से कौन से कथन सही हैं?

139 / 150

139. निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी पूर्वी घाट में अवस्थित नहीं है?

140 / 150

140. भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 के अन्तर्गत कुछ संघ राज्य क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?

141 / 150

141. उच्चतम न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं?

142 / 150

142. पश्चिमी राजस्थान में गरीबी कम करने के लिए चलाये जाने वाला कार्यक्रम (MPoWR) किसके द्वारा समर्थित है?

143 / 150

143. गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली है

144 / 150

144. निम्न पर विचार कीजिये-

कथन : प्रतियोगी परीक्षाओं के बजाय क्या पूर्व अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर सरकारी नौकरियों में भर्तियाँ होनी चाहिये?

तर्क :

(I) हाँ, यह उन अभ्यर्थियों के लिये लाभप्रद है जो प्रतियोगी परीक्षाओं का व्यय सहन करने में असमर्थ है।

(II) नहीं, भर्तियों का आधार पूर्व अकादमिक उपलब्धियों को नहीं बनाया जा सकता क्योंकि विश्वविद्यालयों के मूल्यांकन में एकसमानता नहीं है।

निम्न में से कौन सा/कौन से तर्क मजबूत है/हैं?

145 / 150

145. क्रांतिकारी, जो हार्डिंग बम काण्ड में शामिल नहीं था :

146 / 150

146. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

संस्था – प्रवर्तक

147 / 150

147. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

रचना – लेखक

148 / 150

148. “अम्ल वर्षा” के लिए निम्नलिखित में से कौन से पर्यावरण प्रदूषक उत्तरदायी हैं?

149 / 150

149. निम्नांकित में से कौन सी तारीख को भारत के राष्ट्रपति ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा द्वारा यह घोषणा की कि गंभीर आपात् विद्यमान है, जिसके कारण आन्तरिक अशांति से भारत की सुरक्षा को गंभीर खतरा है?

150 / 150

150. निम्न में से किसने भारत में वर्ष 2016 से 2021 के लिए \pm2 प्रतिशत के सहनीय स्तर के साथ चार प्रतिशत का मुद्रा-स्फीति का लक्ष्य निश्चित किया है?

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 0%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2018यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 प्रश्न पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2018 उत्तर कुँजी पीडीएफयहाँ क्लिक करें
आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!