राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती, 2025 : ऑनलाइन फॉर्म

परीक्षा बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नामपटवारी सीधी भर्ती, 2025
पदों की संख्या3705
श्रेणीआवेदन फॉर्म
आवेदन मोडऑनलाइन
फॉर्म स्थितिउपलब्ध
भर्ती विज्ञापन संख्या02/2025
वेतनमानपे मैट्रिक्स लेवल L-5
(सातवें वेतनमान के अनुसार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

विषयआयु सीमा
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
नोट : आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू है।

पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन विगत 03 वर्ष में नहीं होने के कारण समस्त आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की और छूट दी जाएगी।

  • स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण जिसे सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की हुई है।
  • राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) या अन्य कंप्यूटर कोर्स/ डिप्लोमा

विषयतिथि
अधिसूचना दिनांक20/02/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)22/02/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)23/03/2025
संशोधन तिथि22/02/2025 से 23/03/2025 तक
पुनः आवेदन शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)23/06/2025
पुनः आवेदन अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)29/06/2025
पुनः संशोधन तिथि30/06/2025 से 06/07/2025 तक (रात्रि 23.59 बजे तक)
परीक्षा तिथि17/08/2025 (रविवार)

श्रेणीशुल्क
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्गरुपये 600/-
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजातिरुपये 400/-
समस्त दिव्यांगजनरुपये 400/-
संशोधन शुल्करुपये 300/-

नोट :-

  • राजस्थान राज्य के अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो अन्य राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के मूल निवासी हैं तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं, को इस भर्ती प्रक्रिया के लिये सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जायेगा। अतः ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थियों के लिए पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • पूर्व में एकबारीय पंजीयन शुल्क (OTR) जमा करवा चुके अभ्यर्थियों से दुबारा शुल्क देय नहीं होगा।

श्रेणीपहले पदवर्तमान पद
गैर-अनुसूचित क्षेत्र17333183
अनुसूचित क्षेत्र287522
कुल पद20203705

चरणप्रक्रिया
प्रथम चरणसमान पात्रता परीक्षा (CET)
द्वितीय चरणपटवारी सीधी भर्ती परीक्षा


नोट :- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना (भर्ती विज्ञापन) अवश्य पढ़ें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


Leave a Comment

error: Content is protected !!