राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती, 2025 : ऑनलाइन फॉर्म

परीक्षा बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
परीक्षा का नामउप निरीक्षक/ प्लाटून कमाण्डर भर्ती, 2025
स्थानराजस्थान
पदों की संख्या1015
श्रेणीआवेदन फॉर्म
आवेदन मोडऑनलाइन
फॉर्म स्थितिउपलब्ध (10 अगस्त, 2025)
भर्ती विज्ञापन दिनांक17/07/2025
भर्ती विज्ञापन संख्या05/Exam/SI-PC/RPSC/EP-I/2025-26
रनिंग पे-बैण्डपे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay- 4200/-)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in/

विषयआयु सीमा
न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष (25 + 3 = 28 वर्ष)
नोट : आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू है।

नोट :- उक्त पद आयोग द्वारा वर्ष 2021 में विज्ञापित किये गये थे। तत्पश्चात् उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2026 को अधिकायु के होते है, उन्हे नियमों में विहित प्रावधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।

अधिकतम आयु में देय छूट

श्रेणीअधिकतम आयु में देय छूटअधिकतम आयु
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष5 वर्ष33 वर्ष (25 + 3 + 5)
राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला10 वर्ष38 वर्ष (25 + 3 + 10)
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला5 वर्ष33 वर्ष (25 + 3 + 5)

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं :-

  1. भारत में केन्द्रीय या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा निगमित किसी विश्वविद्यालय या संसद या राज्य विधानमंडल के अधिनियम द्वारा स्थापित किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत विश्वविद्यालय के रूप में घोषित किसी अन्य शैक्षणिक संस्थान से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या आयोग के परामर्श से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  2. देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान : उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है, ऐसा व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।

नोट :- साक्षात्कार से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक (साक्षात्कार का पहला दिन) है।

विषयतिथि
विज्ञापन17/07/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)10/08/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)08/09/2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
संशोधन तिथिआवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर
परीक्षा तिथि

वर्गशुल्क
सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रीमिलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमिलेयर के अभ्यर्थी₹ 600/-
आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेर/अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया आदिम जाति) के अभ्यर्थी₹ 400/-
दिव्यांगजन₹ 400/-
संशोधन₹ 500/-

नोट :-

  1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
  2. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी भी SSO ID द्वारा लॉग इन कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाएं।

एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कराने के पश्चात् परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कार्मिक (क-2) विभाग द्वारा परिपत्र दिनांक 09.05.2025 जारी किया गया है जो कि निम्नलिखित है:-

  1. कोई अभ्यर्थी आयोग/बोर्ड व अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा एक वित्तीय वर्ष (दिनांक 01 अप्रेल से 31 मार्च) में आयोजित 02 भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी के ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा को प्रतिबन्धित (Block) कर दिया जायेगा।
  2. अभ्यर्थी द्वारा शुल्क 750/- रुपये का भुगतान करने के पश्चात् ही एकबारीय पंजीयन शुल्क (O.T.R.) को पुनः चालू (Unblock) किया जायेगा।
  3. एक बार O.T.R. पुनः चालू (Unblock) होने पर यदि अभ्यर्थी उसी वित्तीय वर्ष में 02 और परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उसकी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को पुनः प्रतिबंधित (Block) कर दिया जायेगा।
  4. पुनः प्रतिबन्धित O.T.R. को अभ्यर्थी के द्वारा राशि रुपये 1500/- का भुगतान करने के पश्चात् ही O.T.R. सुविधा पुनः चालू की जायेगी।

टिप्पणी :- यदि कोई आवेदक किन्ही कारणों से परीक्षा में उपस्थित होने का इच्छुक नहीं है तो उसे इस परीक्षा तिथि से पूर्व आयोग द्वारा आवेदन पत्र को प्रत्याहरित (Withdraw) किये जाने का अवसर प्रदान करने पर आवेदन पत्र प्रत्याहरित किये जाने पर इस परीक्षा में O.T.R. प्रतिबन्धित करने के संदर्भ में अनुपस्थित नहीं माना जायेगा।

पदनामकुल रिक्त पद
उप निरीक्षक (एपी)896
उप निरीक्षक (एपी) सहरिया4
उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र25
उप निरीक्षक (आईबी)26
प्लाटून कमाण्डर (आरएसी)64
योग1015

सामान्य क्षेत्र
(पुरुष)
सामान्य क्षेत्र
(महिला)
न्यूनतम ऊंचाई168 से.मी.152 से.मी.
न्यूनतम सीना
(केवल पुरुषों के लिए)
बिना फुलाऐ- 81 से.मी.
फुलाने पर- 86 से.मी.
(सीने का फुलाव कम से कम 5 से.मी.)
लागू नहीं
न्यूनतम वजन
(केवल महिलाओं के लिए)
लागू नहीं47.5 कि.ग्रा.

चरणप्रक्रिया
प्रथम चरणलिखित परीक्षा
द्वितीय चरणशारीरिक दक्षता परीक्षा
तीसरा चरणसाक्षात्कार

पूरा नाम :-

  • SC : Scheduled Castes (अनुसूचित जाति)
  • ST : Scheduled Tribes (अनुसूचित जनजाति)
  • BC : Backward Classes (पिछड़ा वर्ग)
  • EWS : Economically Weaker Sections (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
  • MBC : Most Backward Classes (अति पिछड़ा वर्ग)


नोट :- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना (भर्ती विज्ञापन) अवश्य पढ़ें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


Leave a Comment

error: Content is protected !!