राजस्थान लोक सेवा आयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न टेस्ट

टेस्ट सीरीज की सामान्य जानकारी

टेस्ट का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
विषयराजस्थान की राजव्यवस्था
पाठराजस्थान लोक सेवा आयोग
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
कुल प्रश्न30
समयावधि15 मिनट
उत्तीर्ण अंक33%
भाषाहिन्दी
प्रकारबहुविकल्पीय
ऋणात्मक अंकननहीं

यह टेस्ट सीरीज निम्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण है-

  • आरपीएससी- राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस), ईओ, आरओ, कॉलेज व्याख्याता
  • आरएसएसबी- पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी
  • शिक्षक भर्ती- रीट, प्रथम श्रेणी शिक्षक, द्वितीय श्रेणी शिक्षक
  • राजस्थान पुलिस- कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर (एसआई)
  • जूनियर इंजीनियर (जेईएन)
  • सहायक इंजीनियर (एईएन)

प्रिय अभ्यर्थियों “शिक्षा नगरी” सरकारी नौकरी हेतु आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर आप भिन्न-भिन्न विषय और भिन्न-भिन्न पाठ के टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षा पैटर्न पर आधारित होते हैं। इस टेस्ट के निरंतर अभ्यास के माध्यम से आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद आप अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे। अगर आपको हमारे द्वारा बनाये गए टेस्ट अच्छे लगते हैं तो कृपया इन्हें अपने दोस्तों, भाई, बहनों के साथ जरूर साझा करें।

नोट

इस टेस्ट में राजस्थान लोक सेवा आयोग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है।

अगर आपको टेस्ट में किसी भी प्रकार की समस्या हो या कोई त्रुटि नजर आए तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

0%
14 votes, 4.9 avg
177

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


राजस्थान लोक सेवा आयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्न टेस्ट

इस टेस्ट में सरकारी भर्ती परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर सकते हैं।

1 / 30

1. राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?

2 / 30

2. रियासत काल में सबसे अंत में लोक सेवा आयोग की स्थापना कब व किस रियासत में की गई थी?

3 / 30

3. रियासत काल में जयपुर रियासत में लोक सेवा आयोग की स्थापना कब की गई?

4 / 30

4. निम्न में से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सबसे लम्बा कार्यकाल रहा है?

5 / 30

5. राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्यों की संख्या एवं सेवा शर्तों का निर्धारण कौन करता है?

6 / 30

6. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है?

7 / 30

7. राजस्थान में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का चयन करता है?

8 / 30

8. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

9 / 30

9. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष या सदस्य अपना त्याग पत्र देना चाहता है तो वह अपना त्यागपत्र किसे देगा?

10 / 30

10. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निलम्बित किया जा सकता है?

11 / 30

11. निम्न में से राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में न्यूनतम कार्यकाल रहा है?

12 / 30

12. निम्न में से किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?

13 / 30

13. स्थापना के समय राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय था?

14 / 30

14. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर में स्थानांतरित होने से पूर्व किस शहर में स्थापित था?

15 / 30

15. राजस्थान लोक सेवा आयोग का गठन हुआ?

16 / 30

16. राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

17 / 30

17. 1956 में राज्य पुनर्गठन के पश्चात किस समिति की सिफारिश के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अजमेर स्थानांतरित किया गया?

18 / 30

18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राज्य लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन संबंधित राज्य के राज्यपाल को सौंपते हैं?

19 / 30

19. वर्तमान में राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहा स्थित है?

20 / 30

20. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों के वेतन व भत्ते भारीत होते हैं?

21 / 30

21. कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग की पहली महिला सदस्य के रूप में नियुक्त हुई?

22 / 30

22. राजस्थान लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष सहित कुल अनुमत सदस्यों की संख्या है?

23 / 30

23. राजस्थान लोक सेवा आयोग ………. को अस्तित्व में आया?

24 / 30

24. हरीश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) कहाँ स्थित है?

25 / 30

25. राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति की जाती है?

26 / 30

26. किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संघ के लिए एक लोक सेवा आयोग तथा प्रत्येक राज्य के लिए एक लोक सेवा आयोग होगा?

27 / 30

27. निम्न में से कौन राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव व अध्यक्ष दोनों के रूप में रहे हैं?

28 / 30

28. राजस्थान लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

29 / 30

29. हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का प्रमुख कार्य है?

30 / 30

30. रियासत काल में जोधपुर रियासत में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई?

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 84%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
राजस्थान लोक सेवा आयोगयहाँ क्लिक करें
राजस्थान लोक सेवा आयोग वस्तुनिष्ठ प्रश्नयहाँ क्लिक करें
आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!