राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती, 2025 : प्रवेश पत्र
सामान्य जानकारी
परीक्षा बोर्ड
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नाम
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती, 2025
पदों की संख्या
850
श्रेणी
प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र स्थिति
उपलब्ध
भर्ती विज्ञापन संख्या
03/2025
वेतनमान
पे मैट्रिक्स लेवल L-6 (सातवें वेतनमान के अनुसार)
आधिकारिक वेबसाइट
https://rssb.rajasthan.gov.in/
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा “ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा, 2025” का आयोजन 02 नवंबर, 2025 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह् 02.00 बजे तक किया जायेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अनुसार “ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा, 2025“ के लिए अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित जिले की सूचना दिनांक 28 अक्टूबर, 2025 से स्वयं की SSO ID से देख सकते हैं। बोर्ड (RSSB) द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांक 30 अक्टूबर, 2025 से स्वयं की SSO ID से डाउनलोड कर सकते हैं। या बोर्ड (RSSB) की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं। या नीचे दिए गए लिंक से भी अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
विषय
तिथि
अधिसूचना दिनांक
16/06/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
19/06/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
25/07/2025 (रात्रि 23.59 बजे तक)
संशोधन तिथि
02/08/2025 से 04/08/2025 (रात्रि 23.59 बजे तक)
प्रत्याहरित तिथि
05/08/2025 से 07/08/2025 तक
प्रवेश पत्र जारी तिथि (केवल जिला आवंटन)
28/10/2025
प्रवेश पत्र जारी तिथि
30/10/2025
परीक्षा तिथि
02/11/2025 (रविवार)
परीक्षा योजना
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।
प्रश्न पत्र की भाषा
हिन्दी और अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकार
बहुविकल्पीय
कुल प्रश्न
160
अधिकतम अंक
200
समय
03:00 घंटे
ऋणात्मक अंकन
1/3
नोट :-
सभी प्रश्न बहुविक्लपी प्रकार के होंगे।
सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक (1/3) काटा जाएगा।
परीक्षा की स्कीम
परीक्षा में 3 घंटे की अवधि का एक पेपर शामिल होगा जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे :-
क्र. सं.
विषय
कुल अंक
1
भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी + अंग्रेजी)
50 (30 + 20)
2
गणित
30
3
सामान्य ज्ञान (सम सामयिक घटनायें + सामान्य विज्ञान)
20 (10 + 10)
4
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
30
5
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास
30
6
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति
30
7
बेसिक कंप्यूटर
10
Total
200
विषय
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सीधी भर्ती परीक्षा में निम्न विषय सम्मिलित होंगे :-