आयोग : वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1. राज्य लोक सेवा आयोग है

  • (अ) सांविधिक आयोग
  • (ब) संवैधानिक आयोग
  • (स) कार्यकारी आयोग
  • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (ब) संवैधानिक आयोग
व्याख्या-
संवैधानिक आयोग :
  • वह आयोग जिसका प्रावधान (उल्लेख) संविधान में किया गया हो, संवैधानिक आयोग कहलाते हैं।
  • 2. ‘राजस्थान लोक सेवा आयोग’ किस प्रकार का आयोग है?

    • (अ) संवैधानिक आयोग
    • (ब) कार्यकारी आयोग
    • (स) संवैधानिक व सांविधिक आयोग
    • (द) वैधानिक आयोग
    उत्तर- (अ) संवैधानिक आयोग

    3. निम्नलिखित में से संवैधानिक आयोग है

    • (अ) राज्य निर्वाचन आयोग
    • (ब) राज्य मानवाधिकार आयोग
    • (स) नीति आयोग
    • (द) मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद
    उत्तर- (अ) राज्य निर्वाचन आयोग

    4. नीति आयोग किस प्रकार का आयोग है?

    • (अ) प्रधानमंत्री सलाहकारी परिषद
    • (ब) मुख्यमंत्री सलाहकारी परिषद
    • (स) संवैधानिक आयोग
    • (द) कार्यकारी आयोग
    उत्तर- (द) कार्यकारी आयोग
    व्याख्या-
    कार्यकारी आयोग :
  • वह आयोग जिनकी स्थापना किसी कार्यकारी आदेश के माध्यम से की गई हो, कार्यकारी आयोग कहलाते हैं।
  • 5. निम्नलिखित में से वैधानिक आयोग नहीं है

    • (अ) राज्य सूचना आयोग
    • (ब) लोकायुक्त
    • (स) राज्य निर्वाचन आयोग
    • (द) राज्य मानवाधिकार आयोग
    उत्तर- (स) राज्य निर्वाचन आयोग

    6. मुख्यमंत्री सलाहकारी परिषद है?

    • (अ) संवैधानिक आयोग
    • (ब) कार्यकारी आयोग
    • (स) वैधानिक आयोग
    • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- (ब) कार्यकारी आयोग

    7. ‘राज्य लोक सेवा आयोग’ का प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद में किया गया है?

    • (अ) अनुच्छेद 315-323
    • (ब) अनुच्छेद 319-323
    • (स) अनुच्छेद 320 (1)
    • (द) अनुच्छेद 323 (2)
    उत्तर- (अ) अनुच्छेद 315-323

    8. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315-323 किस भाग में शामिल है?

    • (अ) भाग 12
    • (ब) भाग 13
    • (स) भाग 14
    • (द) भाग 9
    उत्तर- (स) भाग 14

    9. ‘राज्य निर्वाचन आयोग’ का प्रावधान संविधान के किस भाग में किया गया है?

    • (अ) भाग 9
    • (ब) भाग 9 व 9 (A)
    • (स) भाग 10
    • (द) भाग 14 व 14 (A)
    उत्तर- (ब) 9 व 9 (A)

    10. निम्नलिखित में संवैधानिक आयोग नहीं है?

    • (अ) राज्य लोक सेवा आयोग
    • (ब) राज्य निर्वाचन आयोग
    • (स) राज्य मानवाधिकार आयोग
    • (द) हरियाणा लोक सेवा आयोग
    उत्तर- (स) राज्य मानवाधिकार आयोग

    11. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

    आयोग का नामआयोग का प्रकार
    (A) राज्य सूचना आयोग(I) संवैधानिक आयोग
    (B) हरियाणा लोक सेवा आयोग(II) कार्यकारी आयोग
    (C) नीति आयोग(III) वैधानिक आयोग
    • (अ) A-III, B-I, C-II
    • (ब) A-I, B-II, C-III
    • (स) A-III, B-II, C-I
    • (द) A-II, B-III, C-I
    उत्तर- (अ) A-III, B-I, C-II

    12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैधानिक आयोग है?

    • (अ) संघ लोक सेवा आयोग
    • (ब) राज्य लोक सेवा आयोग
    • (स) लोकायुक्त
    • (द) राज्य निर्वाचन आयोग
    उत्तर- (स) लोकायुक्त

    13. राज्य निर्वाचन आयोग का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है?

    • (अ) अनुच्छेद 243
    • (ब) अनुच्छेद 219
    • (स) अनुच्छेद 315-323
    • (द) अनुच्छेद 243 (K) व 243 (ZA)
    उत्तर- (द) अनुच्छेद 243 (K) व 243 (ZA)

    14. निम्नलिखित में से कार्यकारी आयोग कौनसा है?

    • (अ) राज्य आयोजना बोर्ड
    • (ब) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
    • (स) हरियाणा लोक सेवा आयोग
    • (द) लोकायुक्त
    उत्तर- (अ) राज्य आयोजना बोर्ड

    15. राज्य सूचना आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई है?

    • (अ) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2002
    • (ब) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2006
    • (स) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2011
    • (द) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005
    उत्तर- (द) सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005

    16. निम्नलिखित में से कार्यकारी आयोग नहीं है

    • (अ) राज्य आयोजना बोर्ड
    • (ब) लोकायुक्त
    • (स) मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद
    • (द) नीति आयोग
    उत्तर- (ब) लोकायुक्त

    17. राज्य आयोजना बोर्ड है?

    • (अ) संवैधानिक आयोग
    • (ब) सांविधिक आयोग
    • (स) कार्यकारी आयोग
    • (द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर- (स) कार्यकारी आयोग

    18. ‘राज्य मानवाधिकार आयोग’ किस प्रकार का आयोग है?

    • (अ) कार्यकारी आयोग
    • (ब) संवैधानिक आयोग
    • (स) सांविधिक आयोग
    • (द) संवैधानिक व कार्यकारी आयोग
    उत्तर- (स) सांविधिक आयोग
    व्याख्या-
    सांविधिक आयोग :
  • वह आयोग जिनकी स्थापना किसी अधिनियम के माध्यम से की गई हो, सांविधिक आयोग कहलाते हैं।
  • सांविधिक आयोग को वैधानिक आयोग भी कहा जाता है।
  • 19. ‘लोकायुक्त’ संस्था की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई है?

    • (अ) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013
    • (ब) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2011
    • (स) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2005
    • (द) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 1970
    उत्तर- (अ) लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013

    20. ‘राज्य मानवाधिकार आयोग’ की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गई है?

    • (अ) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993
    • (ब) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 2005
    • (स) राज्य मानवाधिकार आयोग अधिनियम, 2009
    • (द) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 2011
    उत्तर- (अ) मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993

    महत्वपूर्ण लिंक

    विषयलिंक
    आयोग : परिभाषा, प्रकारयहाँ क्लिक करें
    वस्तुनिष्ठ प्रश्न टेस्ट : आयोगऑनलाइन टेस्ट

    Leave a Comment

    error: Content is protected !!