राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती, 2025 : प्रवेश पत्र

परीक्षा बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नामपटवारी सीधी भर्ती, 2025
पदों की संख्या3705
श्रेणीप्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र स्थितिउपलब्ध
भर्ती विज्ञापन संख्या02/2025
वेतनमानपे मैट्रिक्स लेवल L-5
(सातवें वेतनमान के अनुसार)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा “पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा, 2025” का आयोजन 17 अगस्त, 2025 (रविवार) को दो पारियों में किया जायेगा, जिसका विवरण निम्न सारणी में दिया गया है-

पारीपरीक्षा समय
I (सुबह की पारी)प्रातः 09.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
II (शाम की पारी)अपरान्ह् 03.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अनुसार अभ्यर्थी “पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025” के लिए प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांक 13 अगस्त, 2025 से स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर सकते हैं। या प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Admit Card

विषयतिथि
अधिसूचना दिनांक20/02/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)22/02/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)23/03/2025
संशोधन तिथि22/02/2025 से 23/03/2025 तक
पुनः आवेदन शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)23/06/2025
पुनः आवेदन अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)29/06/2025
पुनः संशोधन तिथि30/06/2025 से 06/07/2025 तक (रात्रि 23.59 बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी तिथि13/08/2025
परीक्षा तिथि17/08/2025 (रविवार)

  • राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी और अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
अधिकतम अंक300
कुल प्रश्न150
समय3 घंटे
ऋणात्मक अंकन1/3

नोट :-

  • परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को उनकी योग्यता क्रम निर्धारित करने के लिए गिना जाएगा।
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।
  • सभी प्रश्नों का अंक समान होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा।
  • मूल्यांकन के दौरान प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 ऋणात्मक अंकन किया जाएगा।

परीक्षा में 3 घंटे की अवधि का एक पेपर शामिल होगा जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे :-

विषयअनुमानित भारप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएँ253876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था203060
सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी152244
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता304590
सामान्य कंप्यूटर101530
Total100150300

राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में निम्न विषय सम्मिलित होंगे :-

  1. सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएँ
  2. राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था
  3. सामान्य हिन्दी
  4. सामान्य अंग्रेजी
  5. तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता
  6. सामान्य कंप्यूटर

श्रेणीपहले पदवर्तमान पद
गैर-अनुसूचित क्षेत्र17333183
अनुसूचित क्षेत्र287522
कुल पद20203705

चरणप्रक्रिया
प्रथम चरणसमान पात्रता परीक्षा (CET)
द्वितीय चरणपटवारी सीधी भर्ती परीक्षा

  • चरण 1 :- URL “https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard” दर्ज करें।
  • चरण 2 :- ‘Get Admit Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण 3 :- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए भर्ती के ‘Get Admit Card’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण 4 :- अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!