राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा “पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा, 2025” का आयोजन 17 अगस्त, 2025 (रविवार) को दो पारियों में किया जायेगा, जिसका विवरण निम्न सारणी में दिया गया है-
पारी
परीक्षा समय
I (सुबह की पारी)
प्रातः 09.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
II (शाम की पारी)
अपरान्ह् 03.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अनुसार अभ्यर्थी “पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025” के लिए प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र दिनांक 13 अगस्त, 2025 से स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर सकते हैं। या प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
विषय
तिथि
अधिसूचना दिनांक
20/02/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
22/02/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
23/03/2025
संशोधन तिथि
22/02/2025 से 23/03/2025 तक
पुनः आवेदन शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
23/06/2025
पुनः आवेदन अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)
29/06/2025
पुनः संशोधन तिथि
30/06/2025 से 06/07/2025 तक (रात्रि 23.59 बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी तिथि
13/08/2025
परीक्षा तिथि
17/08/2025 (रविवार)
परीक्षा योजना
राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।
प्रश्न पत्र की भाषा
हिन्दी और अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकार
बहुविकल्पीय
अधिकतम अंक
300
कुल प्रश्न
150
समय
3 घंटे
ऋणात्मक अंकन
1/3
नोट :-
परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों को उनकी योग्यता क्रम निर्धारित करने के लिए गिना जाएगा।
प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।
सभी प्रश्नों का अंक समान होगा।
प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन किया जाएगा।
मूल्यांकन के दौरान प्रत्येक गलत उत्तर के लिये 1/3 ऋणात्मक अंकन किया जाएगा।
परीक्षा की स्कीम
परीक्षा में 3 घंटे की अवधि का एक पेपर शामिल होगा जिसमें निम्नलिखित विषय शामिल होंगे :-
विषय
अनुमानित भार
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएँ
25
38
76
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था
20
30
60
सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी
15
22
44
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता
30
45
90
सामान्य कंप्यूटर
10
15
30
Total
100
150
300
विषय
राजस्थान पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा में निम्न विषय सम्मिलित होंगे :-
सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएँ
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजव्यवस्था
सामान्य हिन्दी
सामान्य अंग्रेजी
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, आधारभूत संख्यात्मक दक्षता