राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 2025 : चयन प्रक्रिया

परीक्षा बोर्डराजस्थान पुलिस
परीक्षा का नामराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, 2025
स्थानराजस्थान
पदों की संख्याकांस्टेबल (सामान्य/चालक/बैण्ड)- 8148
कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/चालक)- 1469
कुल- 9617
श्रेणीचयन प्रक्रिया
भर्ती विज्ञापन दिनांक09/04/2025
भर्ती विज्ञापन संख्याकांस्टेबल (सामान्य/चालक/बैण्ड)- 1360
कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/चालक)- 1361
आधिकारिक वेबसाइटhttps://police.rajasthan.gov.in/

विषयतिथि
विज्ञापन09/04/2025
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)28/04/2025
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन/ भुगतान)17/05/2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
संशोधन तिथि18/05/2025 से 20/05/2025 तक
लिखित परीक्षा तिथि (संभावित)जून/जुलाई, 2025

चरणप्रक्रिया
प्रथम चरणराजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर), 2024 में सफल रहे अभ्यर्थी
द्वितीय चरणराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

क्र. सं.परीक्षा का चरणकांस्टेबल
(सामान्य)
कांस्टेबल
(चालक)
कांस्टेबल
(बैण्ड)
1लिखित परीक्षा
(OMR Based Test)
150150लागू नहीं
2शारीरिक दक्षता/ मापतौल परीक्षा
(PET/PST)
योग्यात्मक
(Qualifing)
योग्यात्मक
(Qualifing)
योग्यात्मक
(Qualifing)
3दक्षता परीक्षा
(Proficiency Test)
लागू नहीं3030
4विशेष योग्यता (NCC, होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित अंक
(Special Qualification)
20लागू नहींलागू नहीं
अंकों का योग17018030

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घन्टे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 01 अंक देय होगा।
  • गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जायेगा।
  • प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी-

कांस्टेबल (पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर/चालक)

भागविषयप्रश्नअंक
तार्किक योग्यता, कंप्यूटर, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर अपराध और डिजिटल फोरेंसिक।8080
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाऐं व संस्थाओं के संबंध में जानकारी2525
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल150150

कांस्टेबल (सामान्य/चालक/बैण्ड)

भागविषयप्रश्नअंक
विवेचना, तार्किक योग्यता तथा सामान्य गणित एवं कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान6060
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर तथा महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों व उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रचलित सरकारी योजनाऐं व संस्थाओं के संबंध में जानकारी4545
राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि4545
कुल150150

नोट :-

  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक समग्र रूप से लाना अनिवार्य है।
  • लिखित परीक्षा में पदवार/ वर्गवार/महिला/पुरुष रिक्तियों के पाँच गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा के प्राप्तांक अंतिम चयन के लिए सम्मिलित किये जाएंगे।

(अ) शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test/PET) :-

  • लिखित परीक्षा (OMR Based Test) में पदवार /वर्गवार/महिला/पुरुष रिक्तियों के पाँच गुणा सफल रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व राजकीय चिकित्सक से शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) में भाग लेने हेतु शारीरिक रूप से योग्य होने का प्रमाण-पत्र संबंधित केंद्र पर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेगा। उसके उपरान्त ही अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु निर्धारित मापदण्ड :-

  • समस्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 05 किलोमीटर दौड़ निम्नानुसार समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है-
पदनामपुरुषमहिलाभूतपूर्व सैनिक
पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल
(ऑपरेटर/ चालक)
25 मिनट35 मिनट30 मिनट
कांस्टेबल
(सामान्य/चालक/बैण्ड)
25 मिनट35 मिनट30 मिनट

नोट :-

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ हेतु केवल एक ही अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील करने का अवसर देय नहीं होगा।
  • निर्धारित समयावधि में दौड़ पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में अनुत्तीर्ण मानते हुए भर्ती की अग्रिम प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जावेगा।

(ब) शारीरिक मापतौल (Physical Standard Test/PST) :-

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) में सम्मिलित किया जायेगा।

  • कांस्टेबल चालक/बैण्ड पदों के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मापतौल परीक्षा में सफल रहे आवेदकों हेतु दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो 30 अंकों की होगी।
  • दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • कांस्टेबल चालक पद के आवेदकों के पास दिनांक 01/01/2026 से एक वर्ष पूर्व का बना हुआ स्थाई वैध ड्राईविंग लाईसेंस (LMV/HMV) दोनों होना आवश्यक है अन्यथा दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जायेगा।
  • दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक अंतिम चयन हेतु सम्मिलित किये जायेगें।
  • दक्षता परीक्षा में निर्धारित प्राप्तांक अर्जित नहीं करने वाले अभ्यर्थी अयोग्य माने जायेगें तथा भर्ती की अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित किये जायेंगे।

NCC

क्र. सं.प्रमाण पत्र की श्रेणीअंक
1C10
2B08
3A06

होमगार्ड

क्र. सं.सेवा अवधिअंक
1होमगार्ड में निरन्तर 3 वर्ष तक सेवा देना पर10
2होमगार्ड में निरन्तर 2 वर्ष तक सेवा देना पर08
3होमगार्ड में निरन्तर 1 वर्ष तक सेवा देना पर06

पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी

क्र. सं.डिप्लोमा/उपाधि प्राप्तअंक
1विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर अपराध, डेटा विज्ञान और डिजिटल फोरेंसिक में एम.टेक., एम.एससी. या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।10
2कानून द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त योग्यता से कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर अपराध, डेटा विज्ञान और डिजिटल फोरेंसिक में बी.टेक., बी.एससी.।08
3विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंम्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर अपराध, डेटा विज्ञान और डिजिटल फोरेंसिक में डिप्लोमा या सरकार द्वारा समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता।06

नोट :-

  • उपर्युक्त तीनों में से अभ्यर्थी के द्वारा इंगित कोई भी दो का विशेष योग्यता के अंकों की गणना के लिए उपयोग होगा।
  • अभ्यर्थियों द्वारा विशेष योग्यता के मूल प्रमाण पत्र एवं स्वप्रमाणित प्रतियां शारीरिक दक्षता/मापतौल परीक्षा (PET/PST) के समय चयन बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!