राजस्थान CET (सीनियर सैकण्डरी स्तर), 2024 : परिणाम, 2025

भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नामसमान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) 2024/
राजस्थान CET (सीनियर सैकण्डरी स्तर) 2024
स्थानराजस्थान
परिणाम स्थितिउपलब्ध
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार
विज्ञापन संख्या11/2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर), 2024 के लिए विज्ञापन संख्या 11/2024 दिनांक 29 अगस्त, 2024 को जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 22 अक्टूबर, 2024 से 24 अक्टूबर, 2024 तक प्रतिदिन दो चरणों के माध्यम से कुल छः चरणों में किया गया था।

बोर्ड द्वारा दिनांक 17 फरवरी, 2025 को राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) 2024 में उपस्थित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों के आधार पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने प्राप्तांक अपनी SSO ID के माध्यम से देख सकते हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। या नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर भी देख सकते हैं।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

  • सीनियर सैकण्डरी या उसके समतुल्य।

विज्ञापन दिनांक29/08/2024
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)02/09/2024
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)01/10/2024 (रात्रि 23:59 बजे तक)
परीक्षा तिथि22/10/2024 से 24/10/2024
परिणाम तिथि17/02/2025

क्र.सं.सेवा का नामपद का नाम
1.राजस्थान वन अधीनस्थ सेवावनपाल
2.राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक
3.राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-II
4.राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवाकनिष्ठ सहायक
5.राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवालिपिक ग्रेड-II
6.राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा)जमादार ग्रेड-II
7.राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवाकांस्टेबल
8.राजस्थान पंचायती राजकनिष्ठ सहायक
9.राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा)कनिष्ठ सहायक
10.राजस्थान कृषि उपज मण्डी (मण्डी समिति कर्मचारी) सेवाकनिष्ठ सहायक
11.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) सेवा विनियमलिपिक ग्रेड-II
12.राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा नियम एवं विनियमकनिष्ठ सहायक
नोट:- बोर्ड द्वारा संबंधित पद की मुख्य परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी करते समय विभागवार एवं सेवावार रिक्त पदों की संख्या दर्शायी जावेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!