राजस्थान CET (स्नातक स्तर), 2024 : उत्तर कुंजी, 2025

भर्ती बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
परीक्षा का नामसमान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024/
राजस्थान CET (स्नातक स्तर) 2024
स्थानराजस्थान
उत्तर कुंजी स्थितिउपलब्ध
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार
विज्ञापन संख्या10/2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rssb.rajasthan.gov.in/

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) द्वारा 27 एवं 28 सितम्बर, 2024 को आयोजित ‘समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) 2024’ की अंतिम उत्तर कुंजी बोर्ड द्वारा 13 फरवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

  • स्नातक या उसके समतुल्य।

विज्ञापन तिथि06/08/2024
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)09/08/2024
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)07/09/2024 (रात्रि 23:59 बजे तक)
परीक्षा तिथि27/09/2024 से 28/09/2024
प्रथम उत्तर कुंजी तिथि20/11/2024
अंतिम उत्तर कुंजी तिथि13/02/2025

क्र.सं.सेवा का नामपद का नाम
1.राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवाप्लाटून कमांडर
2.राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा1. जिलेवार
2. पटवारी
3.राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवाकनिष्ठ लेखाकार
4.राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवातहसील राजस्व लेखाकार
5.राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थल सेवापर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता)
6.राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थल सेवापर्यवेक्षक
7.राजस्थान कारागार अधीनस्थल सेवाउप-जेलर
8.राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवाछात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II
9.राजस्थान राजस्व (भू-अभिलेख, भू-प्रबन्ध एवं उपनिवेशन) अधीनस्थ सेवापटवारी
10.राजस्थान पंचायती राजग्राम विकास अधिकारी
11.राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा)कनिष्ठ लेखाकार
नोट:- बोर्ड द्वारा संबंधित पद की मुख्य परीक्षा हेतु विज्ञापन जारी करते समय विभागवार एवं सेवावार रिक्त पदों की संख्या दर्शायी जावेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!