आरपीएससी उप कारापाल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म, 2024

आरपीएससी उप कारापाल भर्ती, 2024 ऑनलाइन फॉर्म सामान्य जानकारी :-

भर्ती बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पद का नामउप कारापाल (Deputy Jailor)
कुल पद73
स्थानराजस्थान
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
परीक्षा प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रकार
विज्ञापन संख्या04/Exam/Dy. Jailor/RPSC/EP-I/2024-25
विज्ञापन दिनांक01/07/2024

आयु सीमा (01/01/2025 तक) :-

  • न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 26 वर्ष
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।
  • अधिकतम आयु में देय छूट :-
    1. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष- 5 वर्ष
    2. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के महिला- 10 वर्ष
    3. सामान्य (अनारक्षित) वर्ग की महिला- 5 वर्ष
    4. विधवा एवं विछिन्न विवाह (परित्यक्ता) महिला- अधिकतम आयु सीमा नहीं

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता :-

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिन्दी का कार्यसाधक ज्ञान एवं राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।
  • शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान :-
    1. उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है, वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक योग्यता अर्जित करने का सबूत देना होगा।
    2. साक्षात्कार से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक (साक्षात्कार का पहला दिन) है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान) :-

  • शुरुआती तिथि- 08/07/2024
  • अंतिम तिथि- 06/08/2024 (रात्रि 12:00 बजे तक)

आदेवन शुल्क :-

  • सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी- रुपये 600/-
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी- रुपये 400/-
  • दिव्यांगजन- रुपये 400/-
  • नोट :-
    1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
    2. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी भी एसएसओ आईडी द्वारा लॉग इन कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवावें।

वेतन का रनिंग पे-बैण्ड :-

  • पे-मैट्रिक्स लेवल L-9 (Grade Pay- 2800/-)
  • नोट- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

चयन प्रक्रिया :-

  1. लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  3. साक्षात्कार


नोट :- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना (भर्ती विज्ञापन) अवश्य पढ़ें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
ऑनलाइन आवेदनयहाँँ क्लिक करें
भर्ती विज्ञापनडाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!