आरपीएससी आरएएस (मुख्य) परीक्षा परिणाम, 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा दिनांक 20 व 21 जुलाई, 2024 को आयोजित “राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023” का परिणाम एवं कट ऑफ अंक दिनांक 02 जनवरी, 2025 को जारी कर दिया गया है।

आयोग द्वारा जारी परिणाम की पीडीएफ में दिए गये रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व एवं मौखिक परीक्षा हेतु अंतिम रूप से योग्य घोषित किया है। यदि कोई अभ्यर्थी विज्ञापन/ नियमों के अनुसार निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करता पाया जाता है, तो परिणाम घोषित होने के बाद भी आयोग द्वारा उस अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

आयोग द्वारा “राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023” में पास अभ्यर्थियों की व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा की तिथि की घोषणा और सूचना अलग से दी जाएगी।

Cut off Marks (2023)

CategoryGENWEWDDV
GEN262261158.25221
GEN (SA)254.25252.50150
EWS262261158.25
SC235.25235.25132210.50
ST249249118.25
ST (SA)203.25203.2594.50
OBC262261158.25221
MBC258.25252143

Ex Serviceman Cut off Marks (2023)

CategoryGENEWSSCSTOBCMBC
Ex Serviceman226226159.25157.25226185.75
Ex Serviceman (SA)164.25

Sports Men Cut off Marks (2023)

CategoryCut of Marks
Sports Men257.50

Leave a Comment

error: Content is protected !!