आरपीएससी आरएएस ऑनलाइन फॉर्म, 2024

भर्ती बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2024
कुल पद1096 (राज्य सेवाएं-428 एवं अधीनस्थ सेवाएं-668)
स्थानराजस्थान
फॉर्म स्थितिउपलब्ध
आवेदन मोडऑनलाइन
विज्ञापन संख्या13/2024-25

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

  • स्नातक या उसके समतुल्य।

विज्ञापन तिथि02/09/2024
शुरुआती तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)19/09/2024
अंतिम तिथि (ऑनलाइन आवेदन व भुगतान)18/10/2024 (रात्रि 12:00 बजे तक)
परीक्षा तिथि02/02/2025
उत्तर कुंजी तिथि (प्रारंभिक)02/02/2025
पदों में वृद्धि17/02/2025

  • सामान्य (अनारक्षित)/पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी- रुपये 600/-
  • आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/अति पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमीलेयर/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/सहरिया क्षेत्र) के अभ्यर्थी- रुपये 400/-
  • दिव्यांगजन- रुपये 400/-
  • नोट :-
    1. राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
    2. जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी भी एसएसओ आईडी द्वारा लॉग इन कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवावें।

सेवाएंपूर्वअब
राज्य सेवाएं346428
अधीनस्थ सेवाएं387668
कुल पद7331096


नोट :- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना (भर्ती विज्ञापन) अवश्य पढ़ें, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।


Leave a Comment

error: Content is protected !!