आरपीएससी आरएएस प्री प्रश्न पत्र 2021 टेस्ट

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2021 की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2021
परीक्षा तिथि27-10-2021
अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि22-11-2021
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
विषयसामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
कुल प्रश्न150
अधिकतम अंक200
ऋणात्मक अंकन1/3
समयावधि03.00 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल है :-

  1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  2. भारत का इतिहास
  3. विश्व एवं भारत का भूगोल
  4. राजस्थान का भूगाल
  5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  7. आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  10. तार्कित विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  11. समसामयिक घटनाएं

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामआरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2021
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न150
समयावधि03.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।

0%
0 votes, 0 avg
2

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2021 टेस्ट

इस टेस्ट में आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 150

1. राजस्थान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

2 / 150

2. 2021-22 के राजस्थान – बजट में विद्युत पर कुल व्यय का प्रस्तावित योजना व्यय का प्रतिशत है-

3 / 150

3. गोगेलाव संरक्षित क्षेत्र किस जिले में स्थित है?

4 / 150

4. एक पुस्तक के प्रकाश में होने वाले व्यय का प्रतिशत वितरण निम्नलिखित पाई चार्ट में दिया गया है-

RAS Question Paper e1716448894284

पुस्तकों की विशेष संख्या के लिए यदि रॉयल्टी का भुगतान 22,950 ₹ है, तो प्रिंटिंग पर होने वाला व्यय है-

5 / 150

5. नीचे दिए गए चित्र में, आयत पुरुषों को, त्रिभुज शिक्षितों को, वृत्त शहरी को और वर्ग सरकारी कर्मचारियों को प्रदर्शित करता है, तो निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षित पुरुष जो शहरी नहीं हैं को प्रदर्शित करता है?

RAS 2019

6 / 150

6. निम्न में से किस जिले में, उप-उष्ण पर्वतीय वन पाए जाते हैं?

7 / 150

7. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (तीर्थंकर) – सूची-II (उनके संज्ञान)

(A) पार्श्वनाथ – (I) वृषभ

(B) आदिनाथ – (II) सिंह

(C) महावीर – (III) सर्प

(D) शांतिनाथ – (IV) हिरण

कूट :

8 / 150

8. कौन से वर्ष में राजस्थान सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई थी?

9 / 150

9. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लोक वाद्य यंत्र) – सूची-II (प्रख्यात कलाकार)

(A) भपंग – (I) सदीक खाँ

(B) नड़ – (II) जहूर खाँ

(C) अलगोजा – (III) कर्णा भील

(D) खड़ताल – (IV) रामनाथ चौधरी

कूट :

10 / 150

10. 23 मार्च, 2021 को ‘हंगर हॉटस्पॉट रिपोर्ट’ किसके द्वारा जारी की गई?

11 / 150

11. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था?

12 / 150

12. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I – सूची-II

(A) व्रीही – (I) गन्ना

(B) मुद्ग – (II) चावल

(C) यव – (III) मूंग

(D) इक्षु – (IV) जौ

कूट :

13 / 150

13. बास्केटबॉल के कुछ खिलाड़ी वॉलीबॉल के भी खिलाड़ी हैं, वॉलीबॉल के कुछ खिलाड़ी बैडमिंटन के भी खिलाड़ी हैं, बास्केटबॉल का कोई भी खिलाड़ी बैडमिंटन का खिलाड़ी नहीं है।

निम्नलिखित में से कौन सा चित्र उपर्युक्त कथन को प्रदर्शित करता है?

RAS 2021 1

14 / 150

14. एक कथन के पश्चात् चार तर्क I, II, III और IV दिए गए हैं। कौनसा (से) तर्क अधिक मजबूत है/हैं, चुनिए-

कथन : क्या मोटर साइकिल को चलाते समय चालक और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति दोनों के लिए हेलमेट पहनने के नियम का कठोरता से पालन करवाना चाहिए?

तर्क :

(I) नहीं, प्रत्येक व्यक्ति स्वयं के जीवन की रक्षा कैसे करनी है जानता है एवं इसे उसके विवेक पर छोड़ देना चाहिए।

(II) हाँ, यह नियम है और नियमों की पालना कड़ाई से सभी को करनी चाहिए।

(III) हाँ, यह आवश्यक है क्योंकि सिर शरीर का सबसे संवेदनशील/नियतंत्रक अंग है, इसे हेलमेट द्वारा सुरक्षित करना चाहिए।

(IV) नहीं, यह सिर की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता है।

15 / 150

15. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार, निम्न में से किस एक जिले में, बहुत घना जंगल क्षेत्रफल न्यूनतम है?

16 / 150

16. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (जिला) – सूची-II (प्रमुख उद्योग)

(A) उदयपुर – (I) सफेद सीमेन्ट

(B) नागौर – (II) रसायन

(C) भीलवाड़ा – (III) वस्त्र उद्योग

(D) कोटा – (IV) सीसा एवं जस्ता

कूट :

17 / 150

17. निर्यातक बनने के आकांक्षी लोगों के लिए प्रारम्भ किया गया “मिशन निर्यातक बनो” प्रवर्तित किया गया है-

18 / 150

18. निम्नलिखित का अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दें-

कथन : पिछले कुछ हफ्तों के दौरान पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं।

कार्यवाही :

(I) सरकार को एक विशेषज्ञ समिति का गठन करना चाहिए जो कीमतों की प्रवृत्ति का अध्ययन करें।

(II) सरकार को पेट्रोल पर तुरंत टैक्स कम कर देना चाहिए।

(III) सरकार को सामान्य जनता को सलाह देनी चाहिए कि कुछ सप्ताह के लिए पेट्रोल खरीदने से परहेज करें।

निर्णय कीजिए की कौन सी कार्यवाही अनुसरण करती है।

19 / 150

19. राजस्थान लोक सेवा आयोग अपने कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है-

20 / 150

20. धोलावीरा (गुजरात) हाल ही में खबरों में क्यों था?

21 / 150

21. अन्तर्राष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 किसे प्रदान किया गया है?

22 / 150

22. वर्ल्ड हैप्पीनेस इण्डेक्स 2021 में भारत का क्या स्थान है?

23 / 150

23. अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2020-21 में स्थिर कीमतों पर (2011-12) राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय है-

24 / 150

24. पुस्तक “संस्कृति री सनातन दीठ” के लेखक कौन हैं?

25 / 150

25. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं?

(I) वह राज्यपाल द्वारा नियुक्त एवं विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होता है।

(II) उसका क्षेत्राधिकार मंत्रियों, राज्य विधानसभा के सदस्यों एवं उच्च लोक सेवकों तक फैला है।

(III) वह भ्रष्टाचार एवं कु-प्रशासन के मामलों पर विचार करता है।

(IV) उसका कार्य आरोपों की जाँच करना है, न कि शिकायतों की।

कूट :

26 / 150

26. दुर्दम (मेलिगनेंट) मलेरिया होता है-

27 / 150

27. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के प्रावधानों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद् में अधिकतम कितने व्यक्तियों के नाम निर्दिष्ट किये जा सकते हैं?

28 / 150

28. निम्नलिखित में से नागरिक अधिकार पत्र के मूल तत्व में कौन सम्मिलित नहीं है?

29 / 150

29. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (त्यौहार)

(A) बूंदी की कजली तीज

(B) होली

(C) पर्युषण पर्व

(D) गणगौर

सूची-II (उत्सव की तिथि/माह)

(I) भाद्रपद कृष्ण तृतीया

(II) फाल्गुन पूर्णिमा

(III) भाद्रपद माह

(IV) चैत्र माह

कूट :

30 / 150

30. 3 उम्मीदवारों A, B एवं C के एक चुनाव में, A, B से 50% अधिक वोट प्राप्त करता है। A, C को 18,000 वोटों से भी हराता है। यदि यह ज्ञात हो, कि B, C से 5% अधिक वोट प्राप्त करता है, तो मतदाता सूची पर अंकित मतदाताओं की संख्या ज्ञात कीजिए, दिया गया है की मतदाता सूची के 90% मतदाताओं ने वोट दिये तथा कोई वोट अवैध नहीं थे।

31 / 150

31. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस संविधान संशोधन अधिनियम को 18 अगस्त, 2021 को मंजूरी दी?

32 / 150

32. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) मुख्यतः है-

33 / 150

33. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I

(A) हावड़ा षड्यंत्र केस

(B) लाहौर षड्यंत्र केस

(C) दिल्ली षड्यंत्र केस

(D) अलीपुर षड्यंत्र केस

सूची-II

(I) मास्टर अमीचंद (अमीरचंद)

(II) अरविन्द घोष

(III) जतिन्द्रनाथ मुखर्जी

(IV) राजगुरु

कूट :

34 / 150

34. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?

35 / 150

35. रूमा देवी के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है?

36 / 150

36. गुरुमुख निहाल सिंह को राजस्थान का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया था-

37 / 150

37. 16:9 के चित्र अभिमुखता अनुपात (पिक्चर आस्पेक्ट रेश्यो) के साथ, प्रदर्श विभेदन (डिस्प्ले रिजॉल्यूशन) 1080p का अर्थ है-

38 / 150

38. निम्नलिखित में से कौन-कौन से सिद्धांत जैन धर्म से संबंधित है?

(I) अनेकान्तवाद, (II) सर्वस्तिवाद, (III) शून्यवाद, (IV) स्यादवाद

नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर चुनिए-

39 / 150

39. निम्न में से कौन से विटामिन्स वसा में घुलनशील हैं?

40 / 150

40. राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन में वित्त पोषण में राजस्थान सरकार का हिस्सा क्या है?

41 / 150

41. आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (SCRI) के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-

(I) अंतरराष्ट्रीय व्यापार के संबंध में आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन एक दृष्टिकोण है, जो एक देश की किसी अप्रत्याशित स्थिति में आयात की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने में मदद करता है।

(II) यह पाँच देशों की एक पहल है, भारत उनमें से एक है।

सही कूट चुनिए-

42 / 150

42. आहड़ सभ्यता के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

(A) आहड़वासी तांबा गलाना जानते थे।

(B) ये लोग चावल से परिचित नहीं थे।

(C) धातु का काम आहड़वासियों की अर्थव्यवस्था का एक साधन था।

(D) यहाँ से काले-लाल रंग के मृदभाण्ड मिले हैं, जिन पर सामान्यतः सफेद रंग से ज्यामितीय आकृतियाँ उकेरी गई हैं।

सही विकल्प का चयन कीजिए-

43 / 150

43. भारत के संविधान के अनुच्छेद 103 के तहत, राष्ट्रपति लोकसभा सदस्यों की निरर्हताओं से संबंधित किसी भी प्रश्न पर कोई निर्णय देने से पूर्व निम्नांकित में से किसकी राय लेगा?

44 / 150

44. निम्नलिखित में से कौन सा एक जूनोटिक रोग नहीं है?

45 / 150

45. कथन (A) : नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कर्तव्य न केवल व्यय की वैधता सुनिश्चित करना है अपितु औचित्य भी है।

कारण (R) : उसे वित्तीय प्रशासन के क्षेत्र में संविधान और संसद के कानूनों को बनाए रखना है।

46 / 150

46. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की कौनसी विशेषता गलत है?

47 / 150

47. राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को पहली बार जिला कलेक्टर के रूप में पदस्थापना निम्नांकित में से किस वर्ष की गई थी?

48 / 150

48. आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है-

49 / 150

49. निम्न में से कौन से बजट में, भारत में रेल बजट को केन्द्रीय बजट में मिला दिया गया?

50 / 150

50. भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान, कनकलता बरूआ नामक कन्या ने जनता का एक जुलूस निकाला और पुलिस की परवाह न करते हुए थाने में घुसने के प्रयास में गोली खाई। यह घटना किस स्थान की है?

51 / 150

51. राजस्थान का राज्य पुष्प है-

52 / 150

52. राजस्थान के रीति-रिवाजों में ‘आंणौ’ क्या है?

53 / 150

53. जब घड़ी सुबह के 7:45 दिखाती है, तब मिनट की सुई पूर्व की ओर इशारा करती है। 3 घंटे बाद, घंटे की सुई किस दिशा की ओर इशारा करती है?

54 / 150

54. व्यापार सुगमता रिपोर्ट, 2020 के अनुसार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सूचकांक 2019 में, भारत का कौनसा स्थान रहा?

55 / 150

55. बायोमास का एक उल्टा पिरामिड किस पारिस्थितिकी तंत्र में पाया जा सकता है?

56 / 150

56. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (संविधान सभा समिति)

(A) मूल अधिकार

(B) कार्य संचालन

(C) संघ शक्ति

(D) प्रारूप

सूची-II (अध्यक्ष)

(I) बी.आर. अम्बेडकर

(II) जवाहरलाल नेहरू

(III) के.एम. मुंशी (डॉ. राजेन्द्र प्रसाद)

(IV) सरदार पटेल

कूट :

57 / 150

57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थान) – सूची-II (ऊर्जा)

(A) पावागढ़ – (I) पवन

(B) तातपानी – (II) सौर

(C) मुपंदल – (III) भूतापीय

(D) काकरापार – (IV) परमाणु (आण्विक)

कूट :

58 / 150

58. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नदी) – सूची-II (सहायक नदी)

(A) गोदावरी नदी – (I) भवानी नदी

(B) महानदी – (II) पेनगंगा नदी

(C) दामोदर नदी – (III) शिवनाथ नदी

(D) कावेरी नदी – (IV) बाराकर नदी

कूट :

59 / 150

59. टोक्यो पैरालिम्पिक 2020 के समापन समारोह में कौनसा खिलाड़ी भारतीय ध्वज वाहक बना?

60 / 150

60. राजस्थान में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निम्न में से किस विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है?

61 / 150

61. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइन्स की स्थापना बैंगलोर में कब और किनके प्रयासों से हुई?

62 / 150

62. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I – सूची-II

(A) गागरोण का युद्ध – (I) 1519 ई.

(B) सारंगपुर का युद्ध – (II) 1544 ई.

(C) सुमेल का युद्ध – (III) 1437 ई.

(D) साहेबा का युद्ध – (IV) 1541-42 ई.

कूट :

63 / 150

63. इटली ने किस देश को हराकर यूईएफए यूरो-2020 फाइनल जीता?

64 / 150

64. ट्राइसोमी 21 को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

65 / 150

65. सूची-I को सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I – सूची-II

(A) भाविना पटेल – (I) तीरंदाजी

(B) निशाद कुमार – (II) भाला फेंक

(C) हरविंदर सिंह – (III) टेबल टेनिस

(D) देवेन्द्र झाझरिया – (IV) ऊँची कूद

कूट :

66 / 150

66. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है?

67 / 150

67. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति का सही क्रम है-

68 / 150

68. एक कथन के पश्चात् दो पूर्वधारणायें I और II दी गई हैं। कथन और उसके पश्चात् दी गई पूर्वधारणाओं के आधार पर निर्णय कीजिए कि कौनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है?

कथन : ललिता के पास पुस्तकों का विशाल संग्रह है और वह अपने संग्रह में सम्मिलित करने के लिए नयी पुस्तकें खरीदती रहती है।

पूर्वधारणायें :

(I) ललिता ने जो पुस्तकें खरीदी है उसने वह प्रत्येक पुस्तक पढ़ी है।

(II) ललिता को पुस्तकों के लिए प्यार और जुनून है।

69 / 150

69. क्वांटम डॉट है-

70 / 150

70. राष्ट्रीय आय लेखांकन में ‘आधार वर्ष’ का अर्थ है-

71 / 150

71. राज्य विधान परिषद् के उत्सादन के लिए राज्य विधानसभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 169 के अंतर्गत स्वीकृत संकल्प के बारे में निम्ननांकित में से कौनसा कथन सही है?

72 / 150

72. ‘राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों’ के अनुसार निम्नांकित में से कौन से विभाग के प्राक्कलन, प्राक्कलन समिति ‘क’ के नियंत्रणाधीन नहीं है?

73 / 150

73. निम्नलिखित में से कौन टोक्यो ओलम्पिक 2021 में सिल्वर पदक विजेता रहे? दिये गये कूट में से सही उत्तर का चुनाव कीजिये-

(A) रवि कुमार दहिया

(B) पी.वी. सिन्धु

(C) बजरंग पुनिया

(D) मीराबाई चानू

कूट :

74 / 150

74. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का आदर्शवाक्य है-

75 / 150

75. किसी धन के 5% वार्षिक दर से तीन वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 183 ₹ है, तो मूलधन है-

76 / 150

76. लघु और सीमान्त किसानों को पेंशन के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” कब प्रारम्भ की गई?

77 / 150

77. राजस्थान में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का द्वितीय स्थान पर सर्वाधिक प्रतिशत है (2011)-

78 / 150

78. डोडा-बेट्टा चोटी स्थित है-

79 / 150

79. निम्न आरेख में विभिन्न अक्षरों को अंकों 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से प्रदर्शित किया गया है, जो इस प्रकार है कि प्रत्येक “M + N + P”, “P + Q + R”, “R + S + T” और “T + U + V”, 13 के बराबर हैं। R किस अंक को प्रदर्शित करता है?

RAS 2021 2

80 / 150

80. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है?

81 / 150

81. पिछली सदी में वैश्विक औसत तापमान में कितनी वृद्धि हुई है?

82 / 150

82. उस क्रांतिकारी महिला का नाम बताइये जिसने बिजौलिया किसान आन्दोलन में भाग लिया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लिया और जेल गई-

83 / 150

83. निम्नलिखित में से किसने कहा था, “एक संविधान एक मशीन की तरह बेजान चीज है इसमें वे लोग जीवन फूंकते हैं जो इसका नियंत्रण करते हैं, भारत में बस कुछ ईमानदार लोगों की आवश्यकता है जिनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है”?

84 / 150

84. स्टेथोस्कोप में, रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि डॉक्टर के कानों तक पहुँचती है-

85 / 150

85. सूचना के अधिकार अधिनियम के उद्देश्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा सही नहीं है?

86 / 150

86. सेन्ट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना अलगप्पा चेटियार, डॉ. शांति स्वरूप भटनागर एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों से कहाँ और कब की गई?

87 / 150

87. राजस्थान सरकार द्वारा अभी हाल में, घोषित ‘उड़ान’ योजना की गलत विशेषता चिन्हित कीजिए-

88 / 150

88. भारत के संविधान में वर्णित नीति निदेशक तत्वों का सुमेलित युग्म पहचानिए-

89 / 150

89. ‘टोटी’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है?

90 / 150

90. राजस्थान उच्च न्यायालय के निम्नांकित न्यायाधीशों में से कौन राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री के पद पर आसीन रहे हैं?

91 / 150

91. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के कौन से जिलों में ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात सर्वाधिक है?

ग्रामीण लिंगानुपात – नगरीय लिंगानुपात

92 / 150

92. राजस्थान में सौर वेधशाला कहाँ स्थित है?

93 / 150

93. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है?

94 / 150

94. निम्नलिखित में से कौन “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायी है?

95 / 150

95. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को दावा (A) और दूसरे को कारण (R) के रूप में दर्शाया गया है।

दावा (A) : सही काम के लिए सही व्यक्ति का चयन सही वेतन पर चयन करने का सही दृष्टिकोण है।

कारण (R) : गलत चुना गया व्यक्ति एक दायित्व है।

उपरोक्त संदर्भ में, निम्न में से कौन सा एक सही है?

96 / 150

96. तियानवेन-1 है-

97 / 150

97. निम्न कथनों पर विचार कीजिये और दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये-

कथन 1- विजयनगर के शासक कृष्णदेवराय ने अमुक्तामाल्यद ग्रंथ की रचना की।

कथन 2- कृष्णदेवराय को आन्ध्र भोज के नाम से भी जाना जाता है।

कथन 3- उनके दरबार को अल्लसानी पेड्डना नामक राजकवि सुशोभित करता था, जो संस्कृत एवं तमिल दोनों भाषाओं का ज्ञाता था।

कूट :

98 / 150

98. राजस्थान के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन लोक सभा के सदस्य नहीं रहे हैं?

(I) हरिदेव जोशी

(II) भैरों सिंह शेखावत

(III) टीकाराम पालीवाल

(IV) बरकतुल्लाह खान

सही उत्तर है-

99 / 150

99. नजीब मिकाती कौन हैं?

100 / 150

100. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट में से कीजिए-

सूची-I (पर्यटन स्थल) – सूची-II (स्थित)

(A) लालगढ़ – (I) झालावाड़

(B) त्रिपुर सुन्दरी – (II) बाड़मेर

(C) गागरोन किला – (III) बीकानेर

(D) नाकोड़ा – (IV) बांसवाड़ा

कूट :

101 / 150

101. वीरेन्द्र राजेन्द्र के पिता का लड़का है। राजेन्द्र की बुआ मंजु है। आदर्श मंजु का पति है और प्रकार का दामाद है। प्रकाश राजेन्द्र से कौसे संबंधित है?

102 / 150

102. बाजार मूल्यों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद है-

103 / 150

103. राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-

(I) राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान का गठन दिसम्बर, 1994 में हुआ।

(II) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

कूट :

104 / 150

104. जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुँवरी ने अपने द्वारा बनाय गये मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम है-

105 / 150

105. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु इंदिरा महिला शक्ति निधि की शुरुआत हुई थी-

106 / 150

106. जनगणना-2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर, क्रमशः कितनी रही?

107 / 150

107. निम्नलिखित विशेषताएं किस नदी की हैं?

(I) इसका उद्गम कुम्भलढ़ किले के निकट अरावली पहाड़ियों से है।

(II) यह नदी मेवाड़ के मैदान के मध्य से गुजरती है।

(III) बेडच, कोठारी व मोरेल इसकी सहायक नदियाँ हैं।

108 / 150

108. नीचे दिए गए चित्र में आयत और वर्गों (दोनों) की कुल संख्या है-

RAS 2021

109 / 150

109. संविधान में मूल कर्तव्यों को जिसकी सिफारिश पर सम्मिलित किया गया, वह हैं-

110 / 150

110. माता गर्भस्थ शिशु Rh रक्त प्रकार विसंगति की समस्या उत्पन्न हो सकती है, यदि माता ……………. है एवं उसका गर्भस्थ शिशु ………………. है।

111 / 150

111. बखनाजी, संतदास जी, जगन्नाथ दास और माधोदास नामक संतों का संबंध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था?

112 / 150

112. ‘ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर’ राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा?

113 / 150

113. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन कार्यरत राज्य रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेन्टर स्थित है-

114 / 150

114. जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारण विषाणु मनुष्य शरीर के किस हिस्से को संक्रमित करता है?

115 / 150

115. कड़कनाथ एक किस्म है-

116 / 150

116. मार्च 2021 में, भारत ने निम्नांकित में से किस देश के साथ आपदा प्रबन्धन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये?

117 / 150

117. राजस्थान बजट 2021-22 के अनुसार, फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना किस जिले में होगी?

118 / 150

118. निम्नांकित में से कौन ‘मेराथन वॉर : लीडरशिप इन कॉम्बेट इन अफगानिस्तान’ नामक पुस्तक का लेखक हैं?

119 / 150

119. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

झील – देश

120 / 150

120. सूची-I एवं सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (स्थलाकृति)

(A) एकांकागुआ

(B) मेसेटा

(C) सेरेनगेटी मैदान

(D) गिब्सन डेजर्ट

सूची-II (महाद्वीप)

(I) आस्ट्रेलिया महाद्वीप

(II) अफ्रीका महाद्वीप

(III) यूरोप महाद्वीप

(IV) दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप

कूट :

121 / 150

121. 1 से 156 तक संख्याओं के मध्य स्थित संख्याओं का जो कि 2, ,3, 4 और 6 से विभाज्य है, का समान्तर माध्य होगा-

122 / 150

122. मौर्य कालीन मूर्तियों में, मणिभद्र (यक्ष) नाम से अंकित मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई है?

123 / 150

123. माना किसी कूट (कोड) विशेष में, TIGER को QDFHS की तरह तथा MERIT को SHQDL की तरह लिखा जाता है, तब इसी कूट (कोड) में FROZEN को इस तरह लिखा जायेगा-

124 / 150

124. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है?

125 / 150

125. भारत का प्रथम कृषि आधारित “कुसुम” सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना को राजस्थान के किस गाँव में प्राम्भ किया गया?

126 / 150

126. एक आयताकार कमरा 12 मीटर लम्बा, 6 मीटर चौड़ा तथा 4 मीटर ऊँचा है। इसमें दो दरवाजे प्रत्येक 2 मीटर × 1 मीटर के एवं 2 खिड़कियाँ प्रत्येक 1.5 मीटर × 1 मीटर की हैं। यदि दीवारों पर रंग करवाने की दर 15 ₹ प्रति वर्ग मीटर है, तो दीवारों पर रंग करवाने का कुल व्यय है-

127 / 150

127. एक कथन के पश्चात् दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई प्रत्येक जानकारी को सत्य मानना है, दोनों निष्कर्षों को साथ विचार करके निर्णय कीजिए कि कौनसा निष्कर्ष अनुसरण करता है।

कथन : आजकल माता-पिता अपने बच्चों में उत्तम विकास के लिए कुलीन शिक्षण संस्थाओं को कितनी भी फीस देने को तैयार रहते हैं।

निष्कर्ष :

(I) माता-पिता पर अच्छे शिक्षण संस्थानों के माध्यम से अपने बच्चों के उत्तम विकास की धुन सवार है।

(II) आजकल सभी माता-पिता बहुत पैसे वाले हैं।

128 / 150

128. एक 6 लड़कियों और 4 लड़कों के समूह में से 4 बच्चों का चयन करना है। कितने अलग-अलग तरीके से उनका चयन किया जा सकता है जबकि उसमें कम से कम एक लड़की अवश्य हो?

129 / 150

129. विशाखा व अन्य बनाम राजस्थान राज्य व अन्य मुकदमा संबंधित है-

130 / 150

130. राजस्थान जन आधार प्राधिकरण अध्यादेश लागू हुआ-

131 / 150

131. निम्नलिखित में कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?

पुस्तकें – लेखक

132 / 150

132. राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था?

133 / 150

133. विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 1871 ई. में राजमुन्द्री सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन स्थापित किया गया था-

134 / 150

134. समाचार पत्र ‘मजहरूल सरूर’ कहाँ से और कब प्रकाशित हुआ?

135 / 150

135. एक थैली में 1 ₹, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 25 : 9 : 5 के अनुपात में हैं। यदि थैली में कुल धन 2460 ₹ है, तो थैली में 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है-

136 / 150

136. 1 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल भू-जल स्कीम में सहायता उपलब्ध करवाने वाली संस्था है-

137 / 150

137. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौन से सही सुमेलित हैं?

(I) Cwg – भरतपुर

(II) Bwhw – बाड़मेर

(III) Bshw – गंगानगर

(IV) Aw – डूंगरपुर

138 / 150

138. MOEMS का पूर्णरूप है-

139 / 150

139. राजस्थान की ‘परवन’ बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना निम्न जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी-

140 / 150

140. कॉलेज विद्यार्थियों को डिजीटल अकादमिक सामग्री की सहायता प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक ऐप को प्रारम्भ किया है। इस ऐप कान नाम क्या है?

141 / 150

141. निम्नांकित में से कौन राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु अधिकृत है?

142 / 150

142. निम्नांकित में से किसने टाईम 2021 लिस्ट ऑफ 100 मोस्ट इन्फ्लूएनशियल पीपल में स्थान प्राप्त किया है?

(A) नरेन्द्र मोदी

(B) ममता बनर्जी

(C) अडार पूनावाला

(D) मंजूषा पी. कुलकर्णी

सही उत्तर है-

143 / 150

143. “नाबी एमजी” है-

144 / 150

144. निम्न में से कौन उत्तर-दक्षिण गलियारे पर स्थित है?

145 / 150

145. औद्योगिक उत्पादन निर्देशांक, जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है, इसमें क्या सम्मिलित नहीं किया जाता है?

146 / 150

146. निम्न में से थार मरुस्थल के भाग हैं?

(I) गोड़वाड़ प्रदेश

(II) शेखावाटी प्रदेश

(III) बनास का मैदान

(IV) घग्गर का मैदान

147 / 150

147. निम्न में से कौन सा आवृत्ति बैंड INSAT/GSAT उपग्रह संचार हेतु उपयोग में नहीं लिया जाता है?

148 / 150

148. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को संशोधित कर ‘ग्राम सेवक’ के स्थान पर ‘ग्राम विकास अधिकारी’ अभिव्यक्ति को प्रतिस्थापित किया गया है?

149 / 150

149. एक पाँसे को तीन बार फैंका जाता है। प्रत्येक बार पूर्व प्राप्त संख्या से बड़ी संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता है-

150 / 150

150. निम्न में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 30%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2021यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 प्रश्न पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 उत्तर कुँजी पीडीएफयहाँ क्लिक करें
आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!