राजस्थान ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II प्रश्न पत्र 2016 (टेस्ट)

राजस्थान ग्रामसेवक एवं पंचायत सचिव तथा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2016 की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी)
परीक्षा का नामग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II सीधी भर्ती परीक्षा
परीक्षा तिथि18-12-2016
उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि2017
अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि2017
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
कुल प्रश्न120
अधिकतम अंक100
ऋणात्मक अंकन1/3
समयावधि2 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल है। :-

  1. सामयिक विषय (राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर)
  2. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (विश्व, भारत और राजस्थान)
  3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
  4. इतिहास और संस्कृति (भारत और राजस्थान)
  5. साधारण मानसिक योग्यता।
  6. तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता।
  7. अंग्रेजी, हिन्दी और गणित (दसवीं कक्षा स्तर की)।
  8. राज्य, जिला, तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढ़ाचा।
  9. कम्प्यूटर का बनियादी ज्ञान।

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामराजस्थान ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II परीक्षा प्रश्न पत्र 2016
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न120
समयावधि2.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।
0%
0 votes, 0 avg
0

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


राजस्थान ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II प्रश्न पत्र 2016 (टेस्ट)

इस टेस्ट में राजस्थान ग्राम सेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II परीक्षा 2016 के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 120

1. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RICO, RFC, RAJSICO आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक सम्भावनाओं के आधार पर ‘A’ श्रेणी में राजस्थान के कौन-से जिले सम्मिलित किए गए हैं?

2 / 120

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (लिफ्ट नहर) – सूची-II (लाभान्वित जिले)

(A) जयनारायण व्यास – (I) बीकानेर, नागौर

(B) चौधरी कुंभाराम – (II) जोधपुर, बीकानेर

(C) पन्नालाल-बारूपाल – (III) जोधपुर, जैसलमेर

(D) डॉ. करणीसिंह – (IV) हनुमानगढ़, चूरू

कूट :

3 / 120

3. एक मिश्र धातु में जस्ता, तांबा और शीसा 2 : 3 : 1 के अनुपात में है। दूसरी मिश्र धातु में जस्ता, तांबा और शीसा 5 : 4 : 3 के अनुपात में है। दोनों मिश्र धातुओं को समान मात्रा में मिलाकर तीसरी मिश्र धातु बनायी जाती है। तीसरी मिश्र धातु में शीसा, तांबा और जस्ता का अनुपात होगा।

4 / 120

4. ‘सुगन चिड़ी’ को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है?

5 / 120

5. निम्न में से किस महाराजा के दरबार में 22 कवि, 22 ज्योतिषी, 22 संगीतज्ञ एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में ‘गन्धर्व बाइसी’ विद्यमान थी?

6 / 120

6. समान लम्बाई की दो ट्रेनें समान्तर लाइनों पर एक ही दिशा में क्रमशः 46 कि.मी. प्रति घंटा और 36 कि.मी. प्रति घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चलने वाली ट्रेन धीमी ट्रेन से 36 सैकिण्ड में आगे निकल जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लम्बाई कितनी है।

7 / 120

7. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित न

8 / 120

8. किस समूह में यण-सन्धि रहित शब्द है-

9 / 120

9. 1 किलोबाइट तुल्य है।

10 / 120

10. राजस्थान के भौतिक स्वरूपों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा/ कौन – से कथन सत्य हैं? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(I) हाड़ौती पठार पश्चिमोत्तर में मुख्य सीमा भ्रंश द्वारा सीमांकित है।

(II) पश्चिमी रेतीले मैदान का 41.50 प्रतिशत क्षेत्र बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश है।

(III) संरचनात्मक दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप भारत के उत्तरी बृहत् मैदान और प्रायद्वीपीय पठार का हिस्सा हैं।

(IV) अरावली वर्तमान में अवशिष्ट पर्वतों के रूप में उपलब्ध है।

कूट :

11 / 120

11. राज्यपाल की अनुपस्थिति में उसके दायित्वों का निर्वाहन कौन करता है?

12 / 120

12. किस विकल्प में उपसर्ग से रहित शब्द है-

13 / 120

13. भण्डारण (स्टोरेज) की उच्चतम क्षमता है।

14 / 120

14. राजस्थानी संस्कृति में ‘औलंदी’ क्या है?

15 / 120

15. ISDN का पूरा नाम है?

16 / 120

16. Choose the correct set of articles to fill in the blanks : (Use ‘X’, if there is no article)

He said, “As ______ matter of _____ fact, there was ______ explosion in ______ last house I visited; and Mr. Beans, ______ owner of _______ house, was burnt in _______ face.

Options :

17 / 120

17. DNS का तात्पर्य है?

18 / 120

18. निम्नलिखित में से किस खेल में भारत को अक्टूबर 2016, में वर्ल्ड कप मिला था?

19 / 120

19. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल 3 करोड़ श्रम-शक्ति (Labour force) में कितने बेरोजगार व्यक्ति आँके गए हैं?

20 / 120

20. Choose one of the following sentences which is the correct Passive Voice of the sentence given below : (Do not mention the agent).

ACTIVE VOICE : You will have to pull down this skyscraper as you have not complied with the town planning regulations.

21 / 120

21. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है?

22 / 120

22. राजस्थान में पशुधन संख्या के सम्बन्ध में गलत कथन को छाँटिए-

23 / 120

23. Fill in the blanks choosing the correct set of prepositions:

________ mistake I opened Sylvia’s letter instead _______ my own. She was very angry ______ me and said that I’d done it _______ Purpose

Options :

24 / 120

24. यदि किसी भाषा के कूट-संकेतों में ENTRY को 12345 और STEADY को 931785 लिखाजावे तो TENANT शब्द को कूट-संकेतों में कैसे लिखा जायेगा?

25 / 120

25. दी गयी शृंखला में ___(?)___ के स्थान पर क्या आयेगा? BZA, DYC, FXE, ?, JVI

26 / 120

26. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (खनिज) – सूची-II (खनन क्षेत्र)

(A) पन्ना – (I) टिक्की, गढ़बोर

(B) तामड़ा – (II) राजमहल, बागेश्वर

(C) मैंगनीज – (III) लीलावानी, कालाखूटा

(D) ताँबा – (IV) कोल्हन, भगोनी

कूट :

27 / 120

27. यदि किसी वस्तु का लागत मूल्य उस पर अंकित खुदरा मूल्य का \frac{2}{5} है और यदि उसे 10% की छूट पर बेचा जाता है, तो कितना लाभ होगा?

28 / 120

28. सबसे तेज मैमोरी है?

29 / 120

29. दी गयी शृंखला में आगामी संख्या क्या होगी? 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6, _______ ?

30 / 120

30. अधो लिखित राज्य सचिव में स्थित पदों को नीचे दिये गये कूट की सहायता से पद सोपानीय क्रम (उच्चतर से निम्नतर) में नियोजित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये।

(I) सचिव, (II) उप सचिव, (III) विशिष्ठ सचिव, (IV) सहायक सचिव

कूट :

31 / 120

31. ‘बल्लया’ आभूषण कहाँ पहना जाता है?

32 / 120

32. दो वस्तुएँ समान विक्रय मूल्य पर बेची गयी। एक वस्तु पर 10% का लाभ और दूसरी पर 10% की हानि हुयी। उनके क्रय मूल्यों में अंतर किस संख्या के गुणांक में होगा? बताए ______

33 / 120

33. मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था?

34 / 120

34. मोडेम की स्पीड़ को किस इकाई में नापा जाता है।

35 / 120

35. राजस्थान में जनसंख्या प्रवृत्तियों के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन-सा/कौन-से कथन सत्य हैं? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(I) राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर 1991-2011 के दौरान 9.97 प्रतिशत घटी है।

(II) राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छः गुणा से अधिक बढ़ा है।

(III) राज्य में लिंगानुपात की प्रवृत्ति 1901-2011 के दौरान एक समान रही है।

(IV) राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ गुणा से अधिक बढ़ी है।

कूट :

36 / 120

36. अशुद्ध अर्थयुक्त युग्म शब्द वाला विकल्प है-

37 / 120

37. एक व्यक्ति पूर्व दिशा में 8 कि.मी. चलता है। वहाँ से उत्तर-पश्चिम दिशा में 5 कि.मी. चलता है। वहाँ से फिर 6 कि.मी. दक्षिण दिशा में चलता है। शुरुआत के बिन्दु से उसके अंतिम बिन्दु की दिशा होगी _______ ?

38 / 120

38. कर्क रेखा व 80° पूर्वी देशान्तर भारत को चार चतुर्थाशों में विभाजित करते हैं। किस चतुर्थांश में कपास उत्पादन के सर्वाधिक क्षेत्र स्थित हैं?

39 / 120

39. एक साईकिल विक्रेता साईकिल के अंकित खुदरा मूल्य पर 10% की छूट देता है। और फिर भी 26% लाभ कमाता है। यदि साईकिल का खुदरा अंकित मूल्य ₹ 840/- है, तो विक्रेता ने उस साईकिल के लिये कितने का भुगतान किया?

40 / 120

40. राजस्थान का मरुस्थल विश्व के इन्हीं अक्षांशों में स्थित अन्य मरुस्थलों से सर्वथा भिन्न है। यहाँ मरुस्थलीकरण प्रक्रिया के सम्बन्ध में क्या अवधारणा सटीक है?

41 / 120

41. राजस्थान में अन्ध एवं धूसर (dark and grey) क्षेत्रों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनज़र भारत के केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण ने राज्य के किन प्रशासनिक खण्डों में भूमिगत जलदोहन पर पूर्ण रोक लगा दी है?

42 / 120

42. मुहावरे का युक्तियुक्त अर्थ नहीं है-

43 / 120

43. 2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प किस राजनीतिक दल के उम्मीदवार थे?

44 / 120

44. सुरेश तेन्दुलकर विधि के अनुसार राजस्थान के लिए परिकलित निर्धनता अनुपातों से प्राप्त कौन-से निष्कर्ष सही हैं?

(I) राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता अनुपात 2009-10 से 2011-12 के बीच 10.3 प्रतिशत बढ़ा है।

(II) राज्य के शहरी क्षेत्रों में निर्धनता अनुपात 2009-10 से 2011-12 के बीच 9.2 प्रतिशत घटा है।

(III) राज्य में दोनों वर्षों 2009-10 व 2011-12 में निर्धनता अनुपात भारत की तुलना में घटे हैं।

(IV) 2011-12 में निर्धनता अनुपात राजस्थान में 14.7 प्रतिशत तथा भारत में 21.9 प्रतिशत आँका गया।

कूट :

45 / 120

45. राज्य मंत्री परिषद जवाबदेही होती है :

46 / 120

46. राजस्थान में ‘दानचन्द चौपड़ा की हवेली’ कहाँ स्थित है?

47 / 120

47. टैक्स्ट को केन्द्र (सेन्टर) में अलाइन (संरेखित) करने के लिए शार्टकट कमाण्ड है?

48 / 120

48. किस विकल्प के सभी पद कर्मधारय समास से निर्मित है-

49 / 120

49. राजस्थान का मोलेना गाँव किस हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है?

50 / 120

50. Choose a sentence with the correct Indirect form of Narration:

Direct : “I will sell the TV set if you keep quarrelling about the programme”. said their mother. “No, don’t do that ! We will never quarrel”, said the children.

Options :

51 / 120

51. \frac{(0.1)^2-(0.01)^2}{0.001×0.1}+1 का वर्ग मूल क्या होगा?

52 / 120

52. 105 विद्यार्थियों की कक्षा में तीन विषयों- गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में से प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम एक विषय पढ़ता है। गणित में 47, भौतिक विज्ञान में 50, एवं रसायन विज्ञान में 52 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। 16 गणित और भौतिक विज्ञान में 17 गणित और रसायन विज्ञान में और 16 भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान दोनों विषयों में अध्ययनरत है।

सभी तीनों विषयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी?

53 / 120

53. इनमें बेमेल शब्द क्या है? बतावें

(I) बीरबल, (II) अबुल फजल, (III) तानसैन, (IV) फैज अहमद, (V) तोडर मल

54 / 120

54. एक आदमी 3% वार्षिक देय साधारण ब्याज पर राशि उधार लेता है। तत्काल उसे छः माही देय 5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार दे देता है। वर्ष के अंत में उसे ₹ 330/- का लाभ प्राप्त होता है। उसके द्वारा उधार ली गयी राशि कितनी है?

55 / 120

55. कुंजी पटल की मुख्यतः कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है?

56 / 120

56. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (आर्द्रभूमि पारिस्थितिक स्थल) – सूची-II (राज्य)

(A) भोज – (I) हिमाचल प्रदेश

(B) चन्द्रताल – (II) मध्य प्रदेश

(C) श्लर – (III) त्रिपुरा

(D) रुद्रसागर – (IV) जम्मू-कश्मीर

कूट :

57 / 120

57. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (विवरण) – सूची-II (स्थान)

(A) विश्व का आर्द्रतम स्थान – (I) इकीक

(B) विश्व का शुष्कतम स्थान – (II) मासिनराम

(C) विश्व का धुर-उत्तरी शहर – (III) युशुआ

(D) विश्व का धुर-दक्षिणी शहर – (IV) नी-एल्सुंड

कूट :

58 / 120

58. 4 वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था। और 4 वर्ष पश्चात् यह अनुपात 5 : 7 हो जावेगा। 2 वर्ष पश्चात् उनकी आयु होगी ________ ।

59 / 120

59. भील जनजाति में ‘कछाबू’ कौन पहनता है?

60 / 120

60. छः व्यक्तियों, पारुल, राजेन्द्र, सतीश, तरुण, विशाल और प्रकाश का जन्म वर्ष की समान तारीख को हुआ परन्तु हरएक अलग-अलग वर्षों में छः लगातार वर्षों में जन्मे। यह भी मालूम है कि _______

(I) पारुल सतीश से बड़ी है।

(II) राजेन्द्र तरुण और विशाल दोनों से बड़ा है।

(III) प्रकाश तरुण से दो वर्ष बड़ा है।

(IV) पारुल या तो वर्ष 1962 या वर्ष 1963 में जन्मी।

(V) सबसे बड़े सदस्य का जन्म वर्ष 1960 में हुआ।

उक्त सूचना को पढ़ें और निम्नांकित प्रश्नों का उत्तर देवें। ____

प्रश्न – समूह में सबसे छोटे से शुरू होकर सबसे बड़े तक की सूची में कौनसी सही है?

61 / 120

61. यदि (102)2 का मान 10404 है। तो \sqrt{104.04}+\sqrt{1.0404}+\sqrt{0.010404} का मान होगा ________

62 / 120

62. वैधानिक स्थिति (31 मार्च, 2011) के आधार पर राजस्थान के वनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(I) राजस्थान के कुल वन क्षेत्र में आरक्षित एवं सरंक्षित वनों का क्षेत्र क्रमशः 55.84 व 37.94 प्रतिशत है।

(II) राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिलों में पाए जाते हैं।

(III) राज्य में सबसे अधिक संरक्षित वन बाराँ व करौली जिलों में पाए जाते हैं।

(IV) राज्य में सबसे अधिक अवर्गीकृति वन बीकानेर व गंगानगर जिलों में पाए जाते हैं।

कूट :

63 / 120

63. The most suitable antonym of the word ‘misanthropist’ is :

Options :

64 / 120

64. एक स्कूल में छात्रों की संख्या में हर एकान्तर वर्ष में क्रमशः 10% की वृद्धि और कमी हो जाती है। वर्ष 2000 में वृद्धि हुयी तो वर्ष 2003 में वर्ष 2000 की तुलना में छात्रों की संख्या में कितने प्रतिशत क्या हुयी?

65 / 120

65. अधोलिखित में से कौन सा कार्य जिलाधीश को नहीं है?

66 / 120

66. राष्ट्रीय सेम्पल सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के वर्ष 2011-12 के 68वें दौर के अनुसार राजस्थान में सामान्य स्थिति (समायोजित) के अनुसार बेरोजगारी दरों के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा/कौन-से तथ्य सही है/ हैं?

(I) ग्रामीण क्षेत्रों में कुल श्रम-शक्ति के 0.9 प्रतिशत पुरुष बेरोजगार हैं।

(II) शहरी क्षेत्रों में कुल श्रम-शक्ति के 3.2 प्रतिशत पुरुष बेरोजगार हैं।

(III) सम्पूर्ण राज्य में कुल श्रम-शक्ति के 3.1 प्रतिशत व्यक्ति बेरोजगार हैं।

(IV) शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी की दरें बहुत ऊँची हैं।

कूट :

67 / 120

67. A किसी काम के \frac{7}{10} भाग को 15 दिन में पूरा करता है। उसके पश्चात् B की सहायता से शेष काम को 4 दिन में पूरा करता है। B अकेला उस पूरे काम को कितने दिन में कर सकेगा?

68 / 120

68. निम्नलिखित संवैधानिक अनुच्छेदों में से कौन सा अनुच्छेद पंचायत के बारे में 73वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था?

69 / 120

69. 1 निबल तुल्य है?

70 / 120

70. प्रकाश ₹ 20,000/- में से कुछ राशी 8% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर और शेष राशी \frac{4}{3}% की साधारण वार्षिक ब्याज दर पर उधार देता है। वर्ष के अंत में उसे ₹ 800/- की आय अर्जित होती है। 8% ब्याज दर पर उधार दी गयी राशी होगी ______ ?

71 / 120

71. The most suitable ‘one word substitute’ of the following words are; (in right order); (a) fear of confined spaces; (b) a person who has an irresistible desire to steal.

Options :

72 / 120

72. भारत के सूती वस्त्र उद्योग के मुम्बई से अहमदाबाद की ओर स्थित्यान्तरण की प्रवृत्ति का मूल कारण क्या है?

73 / 120

73. जयपुर में ‘रामप्रकाश थियेटर’ की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई?

74 / 120

74. ‘जाहरपीर’ के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है?

75 / 120

75. एक कार ड्राइवर बेंगलूरु से प्रातः 8.30 बजे चलकर वहाँ से 300 कि.मी. दूर स्थान पर दोपहर 12.30 बजे पहुँचना चाहता है। प्रातः 10.30 बजे वह देखता है कि उसने 40% दूरी ही तय की है। निर्धारित समय पर पहुँचने के लिये उसे कार की गति कितनी बढ़ानी होगी?

76 / 120

76. ‘आ’ प्रत्यय से निर्मित हिन्दी कृदन्त (सभी शब्द युग्म) शब्द समूह है-

77 / 120

77. निम्न समूह में से उस शब्द को छाँटे, जो अन्य से किसी प्रकार से भिन्न है।

(I) ज्यामिती, (II) बीजगणित, (III) त्रिकोणमित्ती, (IV) गणित, (V) अंकगणित

78 / 120

78. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या है?

79 / 120

79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पर्वत प्रकार) – सूची-II (क्षेत्र)

(A) युवा वलित – (I) उत्तरी अमेरिका का दक्षिण-पूर्वी तट

(B) प्राचीन वलित – (II) उत्तरी अमेरिका का पश्चिमी तट

(C) ज्वालामुखी – (III) उत्तरी अमेरिका का दक्षिण-पश्चिम तट

(D) भ्रंश-खण्ड – (IV) परि-प्रशान्त पेटी

कूट :

80 / 120

80. 1873 ई. में ‘भरहूत स्तूप’ की खोज़ किसने की थी?

81 / 120

81. लोकोक्ति का युक्तियुक्त अर्थ है-

82 / 120

82. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (पर्वत शिखर) – सूची-II (महाद्वीप)

(A) किलिमंजारो – (I) दक्षिण अमेरिका

(B) विन्सन मैसिफ – (II) ऑस्ट्रेलिया

(C) मॉउण्ट कोसिसको – (III) अंटार्कटिका

(D) एकांकागुआ – (IV) अफ्रीका

कूट :

83 / 120

83. भारत की GST परिषद का अध्यक्ष है:

84 / 120

84. A, B, C, D, E और F चचरे भाई हैं। किसी भी दो चचरे भाईयों की उम्र समान नहीं है। परन्तु सभी का जन्म दिवस समान दिनांक को आता है। सबसे छोटा 17 वर्ष उम्र का तथा सबसे बड़ा E 22 वर्ष उम्र का है। F उम्र में B और D के मध्य कहीं है। A, B से बड़ा है और C, D से बड़ा है।

इनमें से कौनसा कथन सम्भव नहीं हैं?

85 / 120

85. ‘अलखिया सम्प्रदाय’ की स्थापना किसने की?

86 / 120

86. राजस्थान में प्रथम योजना काल से 2012-13 तक सस्य प्रतिरूप में घटित निम्न में से कौन – सा/ कौन – से परिवर्तन सही हैं?

(I) अनाज के अन्तर्गत क्षेत्रफल 42.5 से बढ़कर 56.0 प्रतिशत हो गया है।

(II) दोलों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 21.0 से घटकर 13.5 प्रतिशत रह गया है।

(III) तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल 6.2 से बढ़कर 20.5 प्रतिशत हो गया है।

(IV) कपास, गन्ना, ग्वार, फल, सब्जी, मसाले व चारा फसलों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 16.8 से बढ़कर 23.5 प्रतिशत हो गया है।

निम्न लिखित कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

87 / 120

87. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (मिट्टी के प्रकार) – सूची-II (जलवायु प्रदेश)

(A) एरिडीसोल्स – (I) शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क

(B) इन्सेप्टीसोल्स – (II) अर्द्ध-शुष्क एवं आर्द्र

(C) अल्फीसोल्स – (III) उप-आर्द्र एवं आर्द्र

(D) वर्टीसोल्स – (IV) आर्द्र एवं अति-आर्द्र

कूट :

88 / 120

88. राजस्थानी संस्कृति में ‘जांनोटण’ क्या है?

89 / 120

89. गत तीन दशकों में राजस्थान में 90 प्रतिशत से अधिक गाँव किस कृषिगत वर्ष में अप्रत्याशित अकाल एवं सूखे पीड़ित हुए?

90 / 120

90. पंचायती राज व्यवस्था है:

91 / 120

91. बलवन्त राय मेहता समिति थी-

92 / 120

92. ‘चन्दूजी का गढा तथा बोडीगामा’ स्थान किसके लिए विख्यात है?

93 / 120

93. भारत सरकार का नीति आयोग कब से अस्तित्व में आया ?

94 / 120

94. निम्न में से कौन-से विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित नहीं हैं?

(I) संशोधित क्षेत्र – विकास उपागम तथा कलस्टर योजना

(II) राजस्थान आजीविका मिशन (RMOL)

(III) मेवात, डांग तथा मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम

(IV) स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)

कूट :

95 / 120

95. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (राजस्थान की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत, 2011) – सूची-II (प्रमुख आवास-क्षेत्र)

(A) 20 प्रतिशत से कम – (I) बाराँ, बूँदी, करौली

(B) 20 से 25 प्रतिशत – (II) चित्तौड़गढ़, राजसमन्द, झालावाड़

(C) 26 से 50 प्रतिशत – (III) उदयपुर, सिरोही, दौसा

(D) 51 से 80 प्रतिशत – (IV) बाँसवाड़ा, डूँगरपुर, प्रतापगढ़

कूट :

96 / 120

96. 105 विद्यार्थियों की एक कक्षा में तीन विषयों- गणित भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान में से प्रत्येक विद्यार्थी कम से कम एक विषय पढ़ता है। इनमें 47 गणित, 50 भौतिक विज्ञान एवं 52 रसायन विज्ञान पढ़ते हैं। 16 गणित और भौतिक विज्ञान, 17 गणित और रसायन विज्ञान तथा 16 भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान पढ़ते हैं।

उन विद्यार्थियों की संख्या क्या होगी, जो केवल दो ही विषय पढ़ते हैं?

97 / 120

97. यदि 12\frac{1}{2}% प्रतिवर्ष दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 510/- है। तो उसी राशि पर उसी दर से उसी समय के लिये साधारण ब्याज होगा।

98 / 120

98. शुद्ध विपरीतार्थी युक्त विकल्प है-

99 / 120

99. शुद्ध स्थानापन्न शब्द नहीं है-

100 / 120

100. राज्य विधान सभा के बारे में अधोलिखित पर विचार कीजिये :

(I) इसका समय काल पाँच वर्ष होता है।

(II) इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करता है।

(III) इसका जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन होता है।

(IV) राज्यपाल को इसके विघठन का अधिकार है।

कूट :

101 / 120

101. ‘बम नृत्य’ कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है?

102 / 120

102. The most suitable set of Synonyms of the word ‘generous’ is :

Options :

103 / 120

103. ‘अमरावती स्तूप’ का निर्माण किस काल में हुआ था?

104 / 120

104. Choose the correct set of English translation of the following Hindi Word: (in right order)

मुद्रास्फीति ; वेतन वृद्धि ; प्रतिलेखन

Options :

105 / 120

105. क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में विश्व के महासागरों/सागरों का निम्न में से सही अनुक्रम कौन – सा है?

106 / 120

106. राज्य के उच्च न्यायालय के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिये :

(I) संविधान के अनुच्छेद 213 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय होगा।

(II) राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है।

(III) अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय को कुछ लेख (Writs) जारी करने का अधिकार है।

(IV) भारतीय संविधान के प्रावधान के तदनुसार दो तथा दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय का गठन किया जा सकता है।

नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

107 / 120

107. Identify the INCORRECT sentence: (in which the Verb is not in Agreement with the Subject).

Options :

108 / 120

108. सी. रंगराजन विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट, 2014 के अनुसार वर्ष 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धन आँके गए?

109 / 120

109. राजस्थान में बंजर भूमि विकास के सम्बन्ध में निम्न कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(I) राज्य में वर्तमान (2013-14) में भू-उपयोग हेतु कुल प्रतिवेदित क्षेत्र में लगभग 19 प्रतिशत भूमि बंजर भूमि है।

(II) राज्य में गत 30 वर्षों में पुरानी पड़त भूमि में लगभग 18 प्रतिशत की कमी आई है।

(III) राज्य में बंजर भूमि विकास कार्यक्रम को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड का है।

(IV) राज्य में एकीकृत बंजर भूमि विकास योजना स्वीडिश अन्तर्राष्ट्रीय विकास एजन्सी (SIDA) के सहयोग से वर्तमान में 10 जिलों में चल रही है।

कूट :

110 / 120

110. ‘निमाड़ी एवं रागड़ी’ किस बोली की विशेषता है?

111 / 120

111. निम्नलिखित में से किस समूह के सभी शब्द पर्यायवाची हैं-

112 / 120

112. मल्टी मीडिया होता है।

113 / 120

113. राजस्थान में स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) में 01 अप्रैल, 1999 से निम्न में से कौन-से विकास कार्यक्रम शामिल किए गए?

(I) समन्वित ग्रामीण विकास (IRDP) तथा ग्रामीण युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण (TRYSEM)

(II) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास (DWCRA) तथा औद्योगिक सप्लाई (SITRA)

(III) गंगा कल्याण योजना (GKY) तथा मिलियन कुआँ स्कीम (MWS)

(IV) जवाहर रोजगार योजना (JRY)

कूट :

114 / 120

114. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (राजस्थान की जनजातियाँ) – सूची-II (प्रमुख आवास-क्षेत्र)

(A) सहरिया – (I) डूँगरपुर, बाँसवाड़ा

(B) गरासिया – (II) उदयपुर, सिरोही

(C) डामोर – (III) बाराँ, कोटा

(D) मीणा – (IV) जयपुर, दौसा

कूट :

115 / 120

115. यदि किसी कूट-भाषा में “PLAYER” को “AELPRY” लिखा जावे तो उसी भाषा में “MANAGER” को _________ लिखा जावेगा?

116 / 120

116. राजस्थान की जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा / कौन से कथन सत्य हैं? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(I) राजस्थान की जलवायु दशाएँ तापमान एवं वर्षा की अतिशयता प्रकट करती हैं।

(II) गत दस वर्षों में पश्चिमी मरुप्रदेश में वर्षा की मात्रा घटी है, जबकि मेवाड़ क्षेत्र में बढ़ी है।

(III) पश्चिमी राजस्थान में न्यून वर्षा का मूल कारण अति – उष्ण स्थलखण्ड पर दक्षिण – पूर्वी आर्द्रतावाही पवनों का आकस्मिक प्रवेश है।

(IV) जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकतर भाग उपोष्ण कटिबन्ध में स्थित है।

कूट :

117 / 120

117. भारतीय कृषि में पारिस्थितिकी – प्रिय पोषणीय विकास हेतु निम्नलिखित में से कौन – सी रणनीति श्रेष्ठतम होगी?

118 / 120

118. बालिन्दजी के गुरु कौन थे?

119 / 120

119. नीचे दिए हुए दो वक्तव्यों पर विचार कीजिये-

कथन (A) : राज्य का राज्यपाल अपने पद पर राष्ट्रपति की इच्छापर्यंत ही रहता है।

कारण (R) : राज्यपाल की नियुक्ति प्रधान मंत्री द्वारा होती है।

ऊपर के दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

120 / 120

120. Fill in the blanks using the correct tense (of the verb):

When I ______ (open) the door, I ______ (see) a man on his knees. He ______ (listen) to our conversation and I _______ (wonder) how much he ______ (hear)

Options :

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 0%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरएसएसबी ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II परीक्षा 2016 हल प्रश्न पत्रयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरएसएसबी ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II परीक्षा 2016 प्रश्न पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरएसएसबी ग्रामसेवक एवं छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-II परीक्षा 2016 उत्तर कुँजी पीडीएफप्रथम | अंतिम
आरएसएसबी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!