आरपीएससी आरएएस प्री प्रश्न पत्र 2013 (19-11-2013) टेस्ट

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (19-11-2013) की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013
परीक्षा तिथि19-11-2013
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
विषयसामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
कुल प्रश्न150
अधिकतम अंक200
ऋणात्मक अंकन1/3
समयावधि03.00 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल है :-

  1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  2. भारत का इतिहास
  3. विश्व एवं भारत का भूगोल
  4. राजस्थान का भूगाल
  5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  7. आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  10. तार्कित विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  11. समसामयिक घटनाएं

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामआरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (19-11-2013)
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न150
समयावधि03.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।

0%
0 votes, 0 avg
0

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (19-11-2013) टेस्ट

इस टेस्ट में आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 2013 (19-11-2013) के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 150

1. हैदराबाद से बंगलूरू को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग है :

2 / 150

2. निम्नांकित में से कौन संविधान-सभा की प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था?

3 / 150

3. 5 नवंबर, 2013 को भारत का मंगलयान मिशन किस रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया?

4 / 150

4. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?

5 / 150

5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I

(a) धोबी इच

(b) मलेरिया

(c) न्यूमोनिया

(d) मम्प्स

सूची-II

(I) विषाणु

(II) जीवाणु

(III) प्रोटोजोआ

(IV) कवक

(V) कृमि

कूट :

6 / 150

6. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) 2013 का मैन बुकर प्राइज़ एलीनोर केटन ने जीता है।

(II) वह ऑस्ट्रेलिया की है।

(III) यह उनकी पुस्तक ‘द लुमिनेरीज़’ के लिये दिया गया है।

(IV) इसे जीतने वाली वह सबसे युवा साहित्यकार है।

निम्नांकित कूटों का प्रयोग करत हुए सही कथन/कथनों को चुनिए:

7 / 150

7. किस देश के शासनाध्यक्ष ने प्रिज्म प्रोग्राम के अंतर्गत अपनी इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के विरोधस्वरूप अक्टूबर, 2013 में संयुक्त राज्य अमरीका का अपना राजकीय दौरा रद्द कर दिया?

8 / 150

8. अक्टूबर, 2013 में जिनीवा में ईरान एवं P5+1 के बीच वार्ता हुई। इसमें ‘+1’ से आशय है :

9 / 150

9. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का अध्यक्ष है :

10 / 150

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

सूची-I (राष्ट्रीय उद्यान) – सूची-II (राज्य)

(a) वन विहार – (I) उत्तराखण्ड

(b) फूलों की घाटी – (II) मध्य प्रदेश

(c) मन्नार – (III) छत्तीसगढ़

(d) कांगेर – (IV) तमिलनाडु

कूट :

11 / 150

11. नैनोटेक्नोलॉजी (अतिसूक्ष्म तकनीकी) सम्बन्धित है-

12 / 150

12. मेट्रो सेवा की एक रेल प्रत्येक घण्टे मुम्बई से पूणे जाती है। प्रथम 6 am बजे से। एक शहर से अन्य शहर तक एक चक्कर 4.30 घण्टे का है तथा सभी रेलें समान गति से चलती हैं। यदि एक यात्री 12 मध्यान्ह मुम्बई से पुणे जाना प्रारम्भ करता है तो उस यात्री से कितनी रेलें गुजरेगीं?

13 / 150

13. दो अंकों वाली संख्या को उन अंकों के योग तथा गुणा से क्रमशः विभाजित करने पर शेषफल समान है तथा भागफलों का अंतर 1 है, तो संख्या है :

14 / 150

14. भारत की संसद द्वारा अधिनियमित किए जाने के बाद, ‘सूचना का अधिकार अधिनियम’ का समारंभ हुआ :

15 / 150

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(I) विटामिन पोषकों का एक ऐसा वर्ग है, जिनका मानव शरीर द्वारा जैव-संश्लेषण नहीं किया जा सकता है, विटामिन A व D को छोड़कर।

(II) विटामिन E व K जल में घुलनशील होते हैं।

(III) विटामिन B व C वसा में घुलनशील होते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

16 / 150

16. सुमेलित कीजिये :

सिंचाई परियोजना-

(a) चम्बल परियोजना

(b) माही-बजाज सागर परियोजना

(c) ब्यास परियोजना

(d) सिद्धमुख परियोजना

भाग लेने वाले राज्य-

(I) केवल राजस्थान

(II) राजस्थान व मध्य प्रदेश

(III) राजस्थान व गुजरात

(IV) पंजाब, हरियाणा व राजस्थान

(V) पंजाब व राजस्थान

कूट :

17 / 150

17. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) मूल अधिकारों एवं राज्य-नीति के निदेशक तत्वों को यथासंभव प्रभावी बनाने के लिए साम्य-संरचना का सिद्धांत अपनाया गया है।

(II) 1980 के मिनर्वा मिल्स केस में उच्चतम न्यायालय ने अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर अनुच्छेद 39 (ख) एवं (ग) में उल्लिखित राज्य-नीति के निदेशक तत्वों की वरीयता संस्थापित की है।

सही कूटों का चयन करें :

18 / 150

18. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए :

सूची-X

(a) आई एन एस चक्र

(b) आई एन एस अरिदमन

(c) आई एन एस अरिहंत

(d) आई एन एस सिंधुरक्षक

सूची-Y

(I) 14 अगस्त, 2013 को अंशत छ डूब गई पनडुब्बी

(II) रूस से पट्टे पर ली गई अकुला श्रेणी की नाभिकीय पनडुब्बी

(III) भारत की ‘दूसरी होने वाली’ स्वदेश-निर्मित नाभिकीय पनडुब्बी

(IV) भारत की पहली स्वदेश-निर्मित नाभिकीय पनडुब्बी

कूट :

19 / 150

19. निम्न में से कौन-सा/से तथ्य सही है/हैं?

(I) राजस्थान का खनिज आधार बहुत समृद्ध है और देश के औद्योगिक खनिज उत्पादन का यह करीब 22 प्रतिशत है।

(II) राजस्थान की GDP में केवल खनन् का योगदान लगभग 5 प्रतिशत है।

(III) पश्चिमी राजस्थान में लिग्नाइट के पर्याप्त भंडार है।

20 / 150

20. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र राजस्थान में सिंचाई तंत्र में कृषि-वन-उद्यान प्रणाली अध्ययन का प्रमुख केन्द्र है?

21 / 150

21. कान्स फिल्म समारोह, 1946 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में पुरस्कृत भारत की पहली फिल्म है :

22 / 150

22. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए :

सूची-X (वर्ष 2013 के द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच)

(a) पूर्णिमा महतो

(b) महावीर सिंह

(c) के. पी. थॉमस

(d) राज सिंह

सूची-Y (संबंधित खेल)

(I) हॉकी

(II) एथलेटिक्स

(III) तीरंदाजी

(IV) कुश्ती

(V) बॉक्सिंग

कूट :

23 / 150

23. राजपूताना की निम्नलिखित रियासतों ने 1817-1818 ई. में ईस्ट इन्डिया कम्पनी के साथ सन्धि पर हस्ताक्षर किये-

(I) कोटा

(II) जोधपुर

(III) करौली

(IV) उदयपुर

निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम, कालाक्रमानुसार सही है?

24 / 150

24. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए एवं दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I

(a) मुरीद

(b) मुर्शिद

(c) अभंग

(d) पुष्टि

सूची-II

(I) विठोबा को समर्पित भक्ति काव्य

(II) सूफी शिष्य

(III) सुफी गुरु/पथ प्रदर्शक

(IV) ईश्वर की अनुकंपा

कूट :

25 / 150

25. राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धा परियोजना वर्ष 2012-13 में प्रारम्भ की गई। इस परियोजना में मुख्यतः जोर दिया गया है :

26 / 150

26. कथन (I) : अरावली पर्वत शृंखला राजस्थान में एक जल-विभाजक है।

कारण (II) : अरावली पर्वत शृंखला मरूस्थलीकरण को सीमित करती है।

निम्नलिखित कोड का उपयोग करते हुए उत्तर का चयन कीजिये :

27 / 150

27. श्रेणी a,b,b,c,c,c,d,d,d,d,e,e,e,e,e,f,f,f,f,f,f,………. का 288वाँ पद है :

28 / 150

28. दो कथन दिए हुए हैं जिनके चार निष्कर्ष हैं। ज्ञात करना है कि दिए कथनों से कौन-से तार्किक निष्कर्ष है?

कथन :

सारा ज्ञान अच्छा है।

सारा ज्ञान कठिन है।

निष्कर्ष :

(I) कुछ अच्छी चीजें कठिन है।

(II) सभी कठिन चीजें ज्ञान है।

(III) सभी अच्छी चीजें कठिन है।

(IV) सरल चीजें ज्ञान नहीं है।

29 / 150

29. किशोरियों के हितार्थ राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना ‘सबला’ में किशोरियों की आयु सीमा है :

30 / 150

30. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौ-से दो जिले सर्वाधिक वन क्षेत्र रखते हैं?

31 / 150

31. भारत की बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य है :

32 / 150

32. कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश कौन था?

33 / 150

33. ब्ल्यू टूथ तकनीक प्रयुक्त होती है-

34 / 150

34. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिये हुए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (उद्योग) – सूची-II (स्थान)

(a) हिन्दुस्तान मशीन टूल्स – (I) गड़ेपान

(b) सफेद सीमेन्ट – (II) जयपुर

(c) उर्वरक – (III) अजमेर

(d) विद्युत मीटर – (IV) गोटन

कूट :

35 / 150

35. अधोलिखित कथन (I) और (II) को पढ़ें और नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :

(I) 1813 के चार्टर एक्ट से मुक्त व्यापार की नीति को प्रारंभ किया गया।

(II) 1813 से भारत की आर्थिक नीतियां इंग्लैण्ड के औद्योगिक बुर्जुवा वर्ग के हितों से निर्धारित होने लगी थीं।

कूट :

36 / 150

36. योजना आयोग ने हाल ही में गरीबी अनुमानों को वर्ष 2011-12 के लिये अद्यतन (update) किया है। इन अनुमानों के अनुसार राजस्थान में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है :

37 / 150

37. निम्नलिखित में से कौन से युद्धक टैंक है?

38 / 150

38. प्रान्त D की अपेक्षा किस प्रान्त के गावों में विद्युतीकरण का प्रतिशत दुगुना है?

RAS 15 H

प्रान्त D की अपेक्षा किस प्रान्त के गावों में विद्युतीकरण का प्रतिशत दुगुना है?

39 / 150

39. नासा का प्रथम सक्षम मिशन, जिसके द्वारा पृथ्वी का आकार एवं अन्य तारों के घरों ओर उपस्थित लघु ग्रहों की खोज की जा सकी, वह है-

40 / 150

40. राजवित्तीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत राजकोषीय घाटे की निर्धारित सीमा का लक्ष्य क्या रखा गया?

41 / 150

41. कथन (I) : कोयला आधारित तापीय ऊर्जा गृह अम्लीय वर्षा हेतु योगदान देते हैं।

कारण (II) : जब कोयला जलता है तो कार्बन के ऑक्साइड बाहर निकलते हैं।

नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिए :

कूट :

42 / 150

42. राजस्थान का कौन-सा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा क्रमांक 1 पर है?

43 / 150

43. प्रधानमंत्री आर. टी. एर्दोगान द्वारा हाल ही में टर्की में शुरू की गई सबसे गहरी रेल्वे सुरंग का नाम है :

44 / 150

44. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) 16 अक्टूबर, 2013 को जयपुर में विराट कोहली ने एक भारतीय द्वारा सबसे तेज़ एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया।

(II) उसने 50 गेंदों पर शतक जमाया।

(III) उसने 60 गेंदों में शतक का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा।

(IV) कोहली एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेचों में सबसे तेज़ शतक जमाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज हैं।

निम्नांकित कूटों का प्रयोग करते हुए सही कथनों को चुनिए :

45 / 150

45. निम्नांकित झारखण्ड के मानचित्र में कोयला क्षेत्रों की स्थिति (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानिए तथा उत्तर दीजिए।

RAS 21

46 / 150

46. संविधान संशोधन (इकरानवें) अधिनियम, 2004 के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद् की अधिकतम संख्या क्या होनी चाहिए?

47 / 150

47. सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने से पहले गांधीजी ने लॉर्ड इरविन को एक ग्यारह सूत्री मांग पत्र भेजा।

निम्नलिखित में से कौन-सी मांग/मांगें इसमें सम्मिलित नहीं थी?

(I) भू-राजस्व में पचास प्रतिशत की कमी और नमक कर की समाप्ति

(II) रुपया-स्टर्लिंग की विनिमय दर कम करना

(III) सैन्य और नागरिक प्रशासन के खर्च में पचास प्रतिशत की कमी

(IV) भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त को माफी

सही विकल्प चुनिए :

48 / 150

48. निम्नांकित सूचियों को सुमेलित कीजिए :

सूची-X (भारत के राष्ट्रपति)

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) ज़ाकिर हुसेन

(c) वी. वी. गिरी

(d) निलम संजीव रेड्डी

सूची-Y (चुनावी विवरण)

(I) निर्विरोध निर्वाचन

(II) द्वितीय वरीयता की मतगणना

(III) दो कार्यकालों के लिए निर्वाचित

(IV) पदधारण के दौरान मृत्यु

कूट :

49 / 150

49. सुमेलित कीजिए :

कृषि विकास कार्यक्रम-

(a) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

(b) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना

(c) सतत कृषि हेतु राष्ट्रीय मिशन

(d) वर्षा आधारित क्षेत्र विकास योजना

उद्देश्य-

(I) लघु एवं सीमान्त कृषकों को केन्द्र में रखते हुए कृषि आय बढ़ाने हेतु सभन्वित कृषि को अपनाना

(II) चावल, गेहूँ एवं दालों के उत्पादन को बढ़ाना

(III) कृषि में सार्वजनिक विनियोग को बढ़ाना

(IV) भारतीय कृषि को जलवायु प्रत्यास्थी उत्पादन व्यवस्था में रूपान्तरित करना

कूट :

50 / 150

50. राष्ट्रीय विनिर्माण नीति 2011 के उद्देश्यों के सम्बन्ध में निम्न पर विचार कीजिए एवं नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

(I) मध्यावधि में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर को 12-14 प्रतिशत तक बढ़ाना।

(II) विनिर्माण क्षेत्र में 2025 तक 100 मिलियन अतिरिक्त रोजगार का सृजन।

(III) भारतीय विनिर्माण क्षेत्र की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को समुचित नीतियाँ अपनाकर बढ़ाना।

(IV) बारहवीं योजनावधि में विनिर्माण क्षेत्र के निर्यातों को 25 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ाना।

कूट :

51 / 150

51. दामणा नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है?

52 / 150

52. निम्नलिखित में से कौन-सी वायुमण्डलीय गैसें हरित गृह प्रभाव हेतु उत्तरदायी हैं?

(I) कार्बन डाइऑक्साइड

(II) मीथेन

(III) ऑक्सीजन

(IV) नाइट्रोजन

नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुऐ सही उत्तर का चयन कीजिये :

53 / 150

53. राजस्थान में निम्नलिखित जिला समूहों में कौन-सा 2011 में 100 से कम जनसंख्या घनत्व रखता है?

54 / 150

54. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?

55 / 150

55. राजस्थान में 2011 की जनगणना के परिणामों में 2001 की तुलना में सबसे ज्यादा चिन्ताजनक परिणाम क्या रहा?

56 / 150

56. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिये और नीचे लिखे कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये-

सूची-I – सूची-II

(a) द्वारकाधीश – (I) कोटा

(b) श्रीनाथजी – (II) नाथद्वारा

(c) मथुराधीश – (III) जयपुर

(d) गोविन्द देवजी – (IV) कांकरोली

कूट :

57 / 150

57. राजस्थान में विभिन्न समय पर निम्नलिखित त्योहार मनाये जाते हैं-

(I) छोटी तीज

(II) आखा तीज

(III) गणगौर

(IV) कजली (बड़ी) तीज

कैलेण्डर वर्ष के अनुसार उनका तिथिक्रम है-

58 / 150

58. ग्लाइफॉस्फेट प्रतिरोधी प्रथम अभियांत्रिक फसल “राउण्ड अप रेडी” में रूपान्तरित जीव होती है :

59 / 150

59. यदि x में x का 5% जोड़ने पर प्राप्त परिणाम में से परिणाम का 5% घटाया जाए तो x का मान :

60 / 150

60. यदि GOOD को किसी सांकेतिक भाषा में HQRH लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में DRFAM (DREAM) किस प्रकार लिखा जायेगा?

61 / 150

61. निम्नलिखित में से कौन-सी इमारतें फतेहपुर सीकरी के हरम सरा खंड का हिस्सा हैं :

(I) जोधाबाई का महल

(II) पंच महल

(III) मरियम का घर

(IV) बीरबल का घर

सही विकल्प का चयन कीजिए :

62 / 150

62. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह राजस्थान के पर्वत शिखरों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम हैं?

63 / 150

63. संविधान की उद्देशिका में ‘स्वतंत्रता’ से संबंधित शब्दों का सही क्रमविन्यास है :

64 / 150

64. मानव विकास रिपोर्ट 2013 के अनुसार, मानव विकास सूचकांक में भारत का क्रम है :

65 / 150

65. शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद, 2004-05 की कीमतों के आधार पर राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में अभी तक सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त की गई है?

66 / 150

66. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के कार्यों के बारे में सुझाव नहीं दिया गया है?

67 / 150

67. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा राजस्थानी भाषा में 2013 का बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

68 / 150

68. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

(I) स्वेज नहर का निर्माण अंग्लो-फ्रेंच कम्पनी द्वारा किया गया।

(II) इसे परिवहन के लिए 1869 में खोला गया।

(III) इससे लन्दन-भारतीय पश्चिमी तट की दूरी 6100 मील कम हो गई है।

(IV) स्वेज नहर पश्चिमी यूरोप को आस्ट्रेलियन मार्ग से सीधा जोड़ती है एवं उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तटों का मानसून एशियाई देशों से व्यापार भी इसी मार्ग से होता है।

कूट :

69 / 150

69. 14 जुलाई, 2013 को सदैव के लिए बंद करने से पूर्व तार सेवा ने भारत में कितने वर्ष काम किया?

70 / 150

70. 671 रु. की राशि A, B, C में इस प्रकार बांटी है कि यदि उनके भाग की राशियों में क्रमशः 3 रु., 7 रु. तथा 9 रु. बढाए जाने पर परिणामी भागों का अनुपात 1 : 2 : 3 होगा। B का भाग है :

71 / 150

71. ईना की आयु सीमा की आयु से दुगुनी है। उनकी आयु में क्या अंतर है?

कथन :

(I) 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात 9 : 5 होगा।

(II) 10 वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 3 : 1 था।

तो कौन-सा पर्याप्त है?

72 / 150

72. मध्यकालीन ग्रंथ ‘मान कौतुहल’ की विषय वस्तु है :

73 / 150

73. 15वीं लोकसभा में, आंग्ल-भारतीय समुदाय के दो मनोनीत सदस्यों में से एक केरल से हैं और अन्य है :

74 / 150

74. LAN नेटवर्क में प्रत्येक सिस्टम की पहचान होती है-

75 / 150

75. प्राचीन भारत में श्रेणी का मुखिया कहलाता था-

76 / 150

76. एक वर्ष के कौन-से दो महिनों का कलेन्डर एक सा होता है?

77 / 150

77. राजस्थान के रेखा मानचित्र पर 1, 2, 3 और 4 चार सिंचाई परियोजना की स्थिति को प्रदर्शित करते हैं, इनमें से कौन-सी एक को मानचित्र पर सही नहीं दर्शाया गया है :

RAS 22

78 / 150

78. एक थैले में 25 पैसे, 50 पैसे तथा 1 रु. के सिक्के हैं। थैले में कुल सिक्कों की संख्या 220 है जिनका कुल मूल्य 160 रु. है। यदि 1 रु. के सिक्कों की संख्या 25 पैसे के सिक्कों की संख्या से तिगुनी हो तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?

79 / 150

79. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गये कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

सूची-I (उच्चतम शिखर) – सूची-II (देश)

(a) किलिमंजारो – (I) अर्जेन्टीना

(b) माउन्ट कुक – (II) संयुक्त राज्य अमेरिका

(c) माउन्ट मेकिंले – (III) न्यूजीलैण्ड

(d) एकोंकागुआ – (IV) तंजानिया

कूट :

80 / 150

80. भारत में वर्ष 2011-12 में तेंदूलकर विधि के द्वारा मिश्रित सन्दर्भ अवधि का उपयोग करते हुए गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों का अनुमानित प्रतिशत है :

81 / 150

81. कथन (I) : ‘साम्प्रदायिकता एक मूलतः और सर्वोपरी विचारधारा है।’ (विपिन चंद्र)

कारण (II) : बिना सांप्रदायिक हिंसा के हुए भी, सम्प्रदायवाद पल्लवित हो सकता है।

सही कूटों का चयन करें :

82 / 150

82. शुष्क उद्यानीकी का केन्द्रीय शोध संस्थान स्थित है-

83 / 150

83. यदि k = x – y + 2z जहाँ -2≤x≤1, -1≤y≤2 तथा 3≤z≤6, तो

84 / 150

84. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत में निर्मित प्रथम स्वदेशी वायुयान वाहक है?

85 / 150

85. पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए :

86 / 150

86. 13वीं राजस्थान विधान सभा के कुल कितने सत्र हुए?

87 / 150

87. निम्न चित्रों में एक ही पासे की तीन विभिन्न स्थितियाँ दिखलाई गई हैं। लाल पृष्ठ के विपरीत कौन-सा रंग होगा?

RAS 16 H

88 / 150

88. निम्नलिखित सूचियों को सुमेलित कीजिये :

सूची-I – सूची-II

(a) राजपुरा-दरीबा – (I) ताँबा

(b) नाथरा-की-पाल – (II) सीसा एवं जस्ता

(c) खो-दरीबा – (III) बेरिलियम

(d) बांदर-सींदरी – (IV) लौह अयस्क

नीचे दिये गये कोड का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चनय कीजिए :

कूट :

89 / 150

89. अत्यधिक घनी मानव जनसंख्या से प्राकृतिक आवासों के विनाश के फलस्वरूप उत्पन्न जैव-विविधता प्रखर स्थल (बायोडाइवर्सिटी हॉट स्पॉट) पाये जाते है :

(I) बांग्लादेश में

(II) चीन में

(III) भारत में

(IV) इण्डोनेशिया में

नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिये :

90 / 150

90. कथन (I) : कीट प्रतिरोधी ट्रांसजेनिक कपास, बीटी (Bt) जीन प्रवेशित कराकर उत्पन्न की गई है।

कारण (II) : बीटी (Bt) जीन कीटों से प्राप्त की गई है।

नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुये सही उत्तर का चयन कीजिए :

कूट :

91 / 150

91. एक घड़ी की घण्टे वाली तथा मिनट वाली सुईयों की लम्बाईयाँ क्रमशः 4 सेमी तथा 6 सेमी है, तो 2 दिनों में घण्टे वाली सुई की नोंक द्वारा चली गई दूरी तथा 3 दिनों में मिनट वाली सुई की नोंक द्वारा चलित दूरी का अनुपात है :

92 / 150

92. पुंछी आयोग से संबंधित निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) आयोग ने अनुच्छेद 355 एवं 356 में आपात् उपबंधों के स्थानीय उपयोग का प्रस्ताव किया है।

(II) राज्यपाल की 5 वर्ष की पदावधि स्थायी कर दी जाए।

(III) राज्यपाल की पदच्युति केवल संसद द्वारा की जाए।

(IV) प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री से गठित एक समिति को राज्यपाल की नियुक्ति सोंप दी जाए।

93 / 150

93. ऐसी दशा जिसमें धीमें आर्थिक विकास और तुलनात्मक ऊँचे बेरोजगार के साथ ही सामान्य मूल्य स्तर में लगातार वृद्धि होती है, को कहा जाता है :

94 / 150

94. राजेन्द्र-I के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) उसने गंगा की घाटी में एक सफल सैन्य अभियान भेजा।

(II) उसने गंगईकोण्ड चोलपुरम् में एक नई राजधानी का निर्माण किया।

(III) उसने श्रीलंका के नरेश महेन्द्र V को पराजित किया।

(IV) उसने व्यापारियों के एक दल को चीन भेजा।

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

95 / 150

95. राजस्थान लोकायुक्त एवं उपलोकायुक्त अधिनियम के अन्तर्गत आरोप के अर्थ के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

(I) इसका अर्थ है की लोक सेवक ने कुछ प्राप्त करके, कुछ लेकर के या स्वयं या दूसरे के द्वारा पक्षपात या दूसरों को अनावश्यक नुकसान करने या परेशान करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया है।

(II) लोक सेवक द्वारा अपने कर्त्तव्य निष्पादन में किसी लाभ के लिए कार्यवाही करना या कार्यवाही न करना।

(III) लोक सेवक ने अपना कर्त्तव्यपालन का व्यक्तिगत हित या अनुचित या भ्रष्टाचार से प्रेरित होकर कार्य किया है।

(IV) लोक सेवक भ्रष्टचार या लोक सेवक के रूप में निष्ठा की कमी का दोषी है।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

96 / 150

96. उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

(I) राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थायी पीठ की स्थापना 1977 में की गई।

(II) स्थायी पीठ की स्थापना का आदेश राजस्थान के राज्यपाल द्वारा किया गया।

(III) पीठ की स्थापना का आदेश राज्य पुनःगठन अधिनियम, 1956 के अन्तर्गत किया गया।

(IV) जयपुर पीठ को मुख्य पीठ का दर्जा नहीं दिया गया।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

97 / 150

97. निम्नलिकित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

घाट – मिलाते हैं

(a) भोर घाट – (I) उदयपुर-सिरोही-जालौर

(b) गोरान घाट – (II) मुम्बई से पुणे

(c) पाल घाट – (III) नासिक से मुम्बई

(d) थाल घाट – (IV) कोयम्बटूर से कोची

कूट :

98 / 150

98. भाषा जिसका प्रयोग अशोक के अभिलेखों में नहीं किया गया है, वह है :

99 / 150

99. यदि CONTROVERSIAL के दूसरे, चौथे, सातवें तथा आठवें अक्षरों से एक सार्थक शब्द बनाना संभव है तो निम्न में से उस शब्द का पहला अक्षर कौन सा होगा? यदि ऐसे शब्द एक से अधिक बनाये जा सकते हों तो उत्तर ‘M’ देवें। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बनाया जा सकता हो तो उत्तर ‘X’ देंवे। सही उत्तर है :

100 / 150

100. निम्नलिखित में से कौन-सा अभिलेख हिन्द-यवनों पर वासुदेव संप्रदाय के प्रभाव को संकेतित करता है?

101 / 150

101. विश्व की प्रथम आनुवंशिकीय रूपान्तरित डेयरी बछडी को नाम दिया गया है-

102 / 150

102. कथन (I) : रोगी वाहन के सामने सामान्यतया अक्षरों को RAS 20 के रूप में लिखा जाता है।

कारण (II) : दर्पण में बनने वाले प्रतिबिम्बों में पार्श्वीय उत्क्रमण होता है।

नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

कूट :

103 / 150

103. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

राष्ट्रीय मार्ग संख्या – मार्ग

(a) 3 – (I) वाराणसी से कन्याकुमारी

(b) 7 – (II) आगरा से मुम्बई

(c) 8 – (III) दिल्ली से लखनऊ

(d) 24 – (IV) दिल्ली से मुम्बई

कूट :

104 / 150

104. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(I) राजस्थान में वर्षा दक्षिण और दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम में घटती जाती है।

(II) मानसून की अरब सागरीय शाखा राजस्थान में वर्षा का प्रमुख स्रोत है।

(III) पश्चिमी राजस्थान केवल शीत काल में वर्षा प्राप्त करता है।

(IV) राजस्थान का 50 प्रतिशत भाग शुष्क एवं अर्द्ध-शुष्क जलवायु का है।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

105 / 150

105. निम्नांकित जापान के मानचित्र में औद्योगिक प्रदेशों की स्थित (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई है। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानिए तथा उत्तर दीजिए।

RAS 24

106 / 150

106. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (जिलाधीश के बारे में कथन)

(a) जिलाधीश की तुलना एक कछुए से की है जिस की पीठ पर भारत सरकार का हाथी खड़ा है।

(b) जिलाधीश को एक अधिवक्ता, एक लेखाविद्य, एक सर्वेक्षण कर्ता तथा राज्यपत्रों का तैयार लेखक होना चाहिए

(c) कहीं दूसरी जगह जिलाधीश के समान न तो कोई अधिकारी हुआ है और न ही होगा

(d) प्रशासन की धुरी

सूची-II (द्वारा)

(I) भारतीय स्टेच्युटरी कमिशन, प्रतिवेदन, 1930

(II) 20 मई 2005 को दिया गया प्रधानमंत्री का भाषण

(III) रेम्जे मेक्डोनल्ड

(IV) के. के. दास

कूट :

107 / 150

107. निम्नलिखित में से कौन-सा वेदांग का घटक नहीं है?

108 / 150

108. कौन-सा राजनीतिक दल यह मानता है कि वर्तमान भारतीय राज्य बड़े पूँजीपति वर्ग के नेतृत्व में पूँजीपतियों और भूस्वामियों के वर्ग-शासन का औज़ार है?

109 / 150

109. सल्तनत काल में ‘सोनधर’ था-

110 / 150

110. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

(I) अतिसूक्ष्म तकनीक (नैनोटेक्नोलॉजी) नैनोमीटर पैमाने पर आधारित होती है।

(II) अतिसूक्ष्म पदार्थों (नैनोमेटीरियल) की विशिष्टता इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा ज्ञात की जा सकती है।

(III) अतिसूक्ष्म पदार्थों (नैनोमेटीरियल) के संश्लेषण की भौतिक तकनीक प्लाज्मा सिन्थेसिस होती है।

उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

111 / 150

111. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I (शोध केन्द्र)

(a) धनिया

(b) घोड़ा

(c) सरसों

(d) भेड़

सूची-II (जिले)

(I) अजमेर

(II) भरतपुर

(III) बीकानेर

(IV) कोटा

(V) कोटा

कूट :

112 / 150

112. एक घंटी वाली घड़ी में यांत्रिक दोष के कारण घंटी वाली सुई प्रत्येक आधा घंटे में 1 मिनट तेज चलती है। यदि 12 मध्यान्ह पर घंटी अपरान्ह 3 बजे के लिए लगाई जाए तो घंटी बजेगी :

113 / 150

113. राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) इसका गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 k के अन्तर्गत जुलाई 1994 में किया गया।

(II) यह एक बहुसदस्यीय आयोग है जिसका प्रमुख राज्य निर्वाचन आयुक्त होता है।

(III) इसका एक सचिव होता है जो राज्य का राज्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।

(IV) यह पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है एवं चुनाव करवाता है।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

114 / 150

114. निम्नांकित भारत के मानचित्र में तेल शोधन शालाओं की स्थित (i), (ii), (iii) और (iv) से प्रदर्शित की गई है। मानचित्र के नीचे दिए गए क्रम से इन्हें पहचानियें तथा उत्तर दीजिए।

RAS 23

115 / 150

115. पुरुषों के लिए फ़ीबा एशिया चैम्पियनशिप अगस्त, 2013 में आयोजित हुई :

116 / 150

116. नरेंद्र दाभोलकर एक प्रसिद्ध मराठी साप्ताहिक के संपादक थे, जिसका नाम है :

117 / 150

117. ‘राजस्थान स्टेट केमिकल वर्क्स’ उद्योग कहाँ स्थित है?

118 / 150

118. हाल के वर्षों में संघीय सरकार द्वारा एकत्रित कर राजस्व की संरचना दर्शाती है कि

119 / 150

119. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

लौह-अयस्क जमाव – राज्य

(a) मयूरभंज – (I) कर्नाटक

(b) कुदरमुख जमाव – (II) उड़ीसा

(c) बैलाडिला – (III) झारखण्ड

(d) बोनाई श्रेणी – (IV) छत्तीसगढ़

कूट :

120 / 150

120. निम्न चित्र में अज्ञात संख्या है :

RAS 19

121 / 150

121. कथन (I) : कोणधारी वन दोनों गोलार्धों में 50°-70° अक्षांशों के बीच पाये जाते हैं।

कारण (II) : वार्षिक वर्षा 30-50 सेन्टीमीटर के बीच होती है एवं 5°C की समताप रेखा इसकी उत्तरी सीमा निर्धारित करती है, जबकि दक्षिणी सीमा का निर्धारिण 10°C से होता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही चयन है?

122 / 150

122. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

123 / 150

123. राजस्थान विधान सभा की वित्तीय समितियों के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

(I) तीन वित्तीय समितियाँ हैं।

(II) प्रत्येक समिति में 15 सदस्य होते हैं।

(III) समितियों के सभापति विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किये जाते हैं।

(IV) समितियाँ अपना प्रतिवेदन विधान सभा को प्रस्तुत करती है।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

124 / 150

124. दक्षिण अफ्रीका में जुलाई, 2013 में कॉमनवेल्थ शतरंज चैम्पियनशिप जीतने वाले भीलवाड़ा के ग्रैंड मास्टर हैं :

125 / 150

125. राजपूताना की किस रियासत के सिक्कों पर एक ओर सम्राज्ञी विक्टोरिया का चेहरा और अंग्रेजी में “विक्टोरिया एम्प्रैस” लिखा होता था और दूसरी ओर नागरी तथा उर्दु लिपि में महाराजा का नाम लिखा होता था?

126 / 150

126. 23 अक्टूबर, 2013 को जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चीन की यात्रा पर थे, दो अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों ने भी अपनी चीन-यात्रा प्रारंभ की, ये दो देश हैं :

127 / 150

127. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :

लौह-इस्पात उद्योग

(a) भिलाई लौह एवं इस्पात उद्योग

(b) रूरकेला लौह एवं इस्पात उद्योग

(c) दुर्गापुर लौह एवं इस्पात उद्योग

(d) पास्को इस्पात, पाराद्वीप

तकनीकी सहयोग

(I) जर्मनी

(II) दक्षिणी कोरिया

(III) रूस

(IV) युनाइटेड किंगडम

कूट :

128 / 150

128. “ए सर्वे वर्क ऑफ एनशिएन्ट साइट्स अलौंग दी लौस्ट सरस्वती रिवर” किसका कार्य था?

129 / 150

129. निम्नलिखित में से किसे यूनेस्को द्वारा 2010 ई. में ‘विश्व विरासत सूची’ में सम्मिलित किया गया?

130 / 150

130. राजस्थान औद्योगिक एवं निवेश नीति 2010 के लक्ष्यों के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए :

(I) राजस्थान के प्राकृतिक या विशेष उद्देश्य के लिए तैयार योजना के लाभ के क्षेत्रों के लिए द्रुत विकास को प्रोत्साहित करना

(II) ग्रामीण औद्योगिकीकरण को विकसित करना

(III) मानव विकास के इष्टतम विकास को प्राप्त करना एवं ज्ञान-आधारित विकास को प्रोत्साहित करना

(IV) उभरती युवा-आबादी की रोजगारी की तकों को बढावा देना

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

131 / 150

131. यदि XoY का अर्थ X, Y की पत्नी है; X*Y का अर्थ X, Y का पुत्र है तथा X▢Y का अर्थ X, Y की बहिन है। निम्न में से किसका अर्थ A, B की पुत्री है, होता है?

132 / 150

132. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I

(a) ऐरोमीटर

(b) आमीटर

(c) एनीमोमीटर

(d) आल्टीमीटर

सूची-II

(I) ऊँचाई मापन

(II) ईंजन गति मापन

(III) विद्युत धारा मापन

(IV) पवन वेग मापन

(V) वायु/गैस घनत्व/भार मापन

कूट :

133 / 150

133. राजस्थान के किस क्षेत्र में, केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र शोध संस्थान द्वारा आर्थिक रूप से उपयोगी क्षुपों एवं शाकों के मानकीकरण, संरक्षण एवं संवर्धन तकनीकों पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है?

134 / 150

134. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की सुविधा प्रदान करने के लिये राजस्थान सरकार की नोडल एजेन्सी के रूप में निम्न में से कौन-सी संस्था कार्य कर रही है?

135 / 150

135. कथन (I) : 1978 में मेनका गाँधी केस में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से भारत में व्यवहारतः ‘कानून की उचित प्रक्रिया’ के सिद्धांत का अनुकरण किया जा रहा है।

कारण (II) : संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार राज्य स्वेच्छाचारिता नहीं कर सकता है।

सही कूटों का चयन करें :

136 / 150

136. राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिये रखी गई लक्षित वृद्धि दरों के सन्दर्भ में सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये :

सूची-I (क्षेत्र) – सूची-II (लक्षित वृद्धि दर)

(a) कृषि – (I) 7.7

(b) उद्योग – (II) 9.5

(c) सेवायें – (III) 8.0

(d) सभी क्षेत्र – (IV) 3.5

कूट :

137 / 150

137. निम्नलिखित में से कौन-से कथन हड़प्पा मोहरों के संदर्भ में सही हैं?

(I) अधिकांश मोहरें आकृति में वर्गाकार हैं।

(II) अधिकांश मोहरें सेलखड़ी की बनी हैं।

(III) कुछ मोहरों पर केवल लेख हैं, परन्तु आकृतियाँ नहीं हैं।

सही उत्तर का चयन कीजिए :

138 / 150

138. विधान मण्डल द्वारा पारित विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा पुनःविचार के लिए राज्यपाल द्वारा आरक्षित रखने की शक्ति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) यदि यह राज्य नीति निर्देशक तत्वों के परोक्ष रूप से विरुद्ध हो।

(II) यदि राज्य विधानमण्डल द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रीय महत्व का हो।

(III) यदि यह उच्च न्यायालय की स्थिति को खतरे में डालता हो।

(IV) यदि विधेयक भारत के संविधान के अनुच्छेद 31 (3) के तहत सम्पत्ति के अनिवार्य अधिग्रहण से सम्बन्धित हो।

दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

139 / 150

139. घरेलू विद्युत उपकरणों पर आजकल सितारे (5 सितारों तक) अंकित किये जाते हैं। इन उपकरणों पर अंकित सितारे व्यक्त करते हैं कि- सितारों की संख्या जितनी अधिक होती है-

(I) उस उपकरण की उपयोग अवधि अधिक होती है।

(II) उस उपकरण की ऊर्जा दक्षता उच्चतर होती है।

(III) उस उपकरण की कार्य क्षमता बेहतर होती है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

140 / 150

140. देश के कुल चावल उत्पादन के प्रतिशत के अनुसार चावल उत्पादित राज्यों का अवरोही क्रम में सही अनुक्रम है :

141 / 150

141. कथन (I) : वर्ष 2011-12 में कर उत्प्लावकता में तीव्र गिरावट हुई।

कारण (II) : वर्ष 2011-12 के दौरान, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर राजस्व में तेज गति से वृद्धि हुई।

इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए तथा निम्नांकित कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

142 / 150

142. नीचे दिए चित्र के भागों में भरे जाने वाले विभिन्न रंगों की न्यूनतम संख्या, जहाँ दो पास वाले भागों में एक सा रंग नहीं हो, है :

RAS 18

143 / 150

143. निम्न पाई आलेख का अध्ययन कर निम्न दिए प्रश्न का उत्तर देवें :

RAS 17 H

A- कागज

B- विज्ञापन

C- बाइन्डिंग

D- मुद्रण

E- रायल्टी

F- विविध

बाइन्डिंग की अपेक्षा विज्ञापना पर कितना प्रतिशत ज्यादा खर्च किया है?

144 / 150

144. निम्नलिखित में से कौन सा एक राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए गठित समिति का सदस्य नहीं होता है?

145 / 150

145. भारत में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (NMDFC) की स्थापना की गई थी :

146 / 150

146. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

147 / 150

147. निम्नांकित में से कौन-सा उपन्यास राजेन्द्र यादव द्वारा लिखा गया है?

148 / 150

148. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा का भी मुखिया होता है।

(II) शशिकांत शर्मा भारत के ग्यारहवें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक हैं।

सही कूटों का चयन करें :

149 / 150

149. राजपूताना की किस रियासत में आजाद मोर्चे की स्थापना हुई?

150 / 150

150. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अभयारण्य राजस्थान में नहीं है?

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 0%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2013 (19-11-2013)यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 (19-11-2013) प्रश्न पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 (19-11-2013) उत्तर कुँजी पीडीएफयहाँ क्लिक करें
आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!