RPSC RAS (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 : प्रवेश पत्र, 2025

भर्ती बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2024
कुल पद733
स्थानराजस्थान
प्रवेश पत्र स्थितिउपलब्ध
परीक्षा दिनरविवार
परीक्षा समयदोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rpsc.rajasthan.gov.in

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा RAS Prelims Exam, 2024 का आयोजन दिनांक 02 फरवरी, 2025 (रविवार) को दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे तक किया जाना है। इस परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी दिनांक 26 जनवरी, 2025 से SSO Portal पर लॉगिन कर प्राप्त कर लेवें। तथा इस परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 30 जनवरी, 2025 को आयोग की वेबसाईट एवं SSO Portal पर अपलोड किये जायेंगे।

RAS Exam District

विज्ञापन तिथि02/09/2024
शुरुआती तिथि (आवेदन एवं भुगतान)19/09/2024
अंतिम तिथि (आवेदन एवं भुगतान)18/10/2024 (रात्रि 11:59 बजे तक)
प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र तिथि (परीक्षा जिला)26/01/2025
प्रांरभिक परीक्षा प्रवेश पत्र तिथि30/01/2025
प्रारंभिक परीक्षा तिथि02/02/2025
  • RAS प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय का एक प्रश्न-पत्र होगा, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा तथा अधिकतम 200 अंकों का होगा।
  • RAS प्रारंभिक परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।
  • प्रश्न पत्र स्नातक डिग्री स्तर का होगा।
  • ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा, जो मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किये गये हो, प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको को उनका अंतिम योग्यता क्रम अवधारित करने के लिए संगणित नहीं किया जायेगा।

प्रश्न पत्र1 (प्रारंभिक परीक्षा)
विषयसामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
कुल प्रश्न150
अधिकतम अंक200
समय3 घंटे
ऋणात्मक अंक1/3

RPSC RAS (प्रारंभिक) परीक्षा विषय :-

  1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  2. भारत का इतिहास
  3. विश्व एवं भारत का भूगोल
  4. राजस्थान का भूगाल
  5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  7. आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  10. तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  11. समसामयिक घटनाएं

सेवापद
राज्य सेवाएं346
अधीनस्थ सेवाएं387
कुल पद733

Leave a Comment

error: Content is protected !!