आरपीएससी आरएएस प्री प्रश्न पत्र 2013 (31-10-2015) टेस्ट

आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (31-10-2015) की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी)
परीक्षा का नामराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013
परीक्षा तिथि31-10-2015
अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि18-02-2016
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
विषयसामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान
कुल प्रश्न150
अधिकतम अंक200
ऋणात्मक अंकन1/3
समयावधि03.00 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल है :-

  1. राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा एवं विरासत
  2. भारत का इतिहास
  3. विश्व एवं भारत का भूगोल
  4. राजस्थान का भूगाल
  5. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली
  6. राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  7. आर्थिक अवधारणाएँ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था
  8. राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  9. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
  10. तार्कित विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  11. समसामयिक घटनाएं

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामआरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (31-10-2015)
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न150
समयावधि03.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।
0%
0 votes, 0 avg
0

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2013 (31-10-2015) टेस्ट

इस टेस्ट में आरपीएससी आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा 2013 (31-10-2015) के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 150

1. गोगा नवमी कहा जाता है

2 / 150

2. हाल ही सम्पन्न हुई हॉकी खिलाड़ियों की HIL नीलामी में सबसे महँगा भारतीय खिलाड़ी कौन था?

3 / 150

3. एस्पिरीन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?

4 / 150

4. यूनेस्को द्वारा ‘मैन एण्ड बायोस्फीयर प्रोग्राम’ (MAB) की शुरुआत हुई थी :

5 / 150

5. निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था?

6 / 150

6. कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारण्टीड डिलिवरी अधिनियम, 2011 में गारण्टी दी गई है?

7 / 150

7. यदि a, b, c का समान्तर माध्य \frac{M}{3} हो तथा \frac{1}{a}+\frac{1}{b}=-\frac{1}{c} तो a2, b2, c2 का समान्तर माध्य है

8 / 150

8. राजस्थान के किस जिले में एक युद्ध संग्रहालय की स्थापना की गई है जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था?

9 / 150

9. RAS 2013 3

10 / 150

10. भारत सरकार की मुद्रा योजना का उद्देश्य है :

11 / 150

11. ‘n’ के सभी पूर्णांक मानों की संख्या जिनके लिये n2 + 48 हमेशा पूर्ण वर्ग होगा, है :

12 / 150

12. श्रेणी 18, 30, 48, 72, 96, x में लुप्त संख्या ‘x’ क्या है?

13 / 150

13. निम्न चित्र में कितने वर्ग हैं?

RAS 2013 5

14 / 150

14. राजस्थान राज्य में किस नदी का अपवाह क्षेत्र न्यूनतम है?

15 / 150

15. नेशनल बाँस मिशन के अंतर्गत कौन सा जिला शामिल नहीं है?

16 / 150

16. ‘पंकोदकसन्निरोधे’ मौर्य प्रशासन द्वारा लिया जाने वाला जुर्माना था

17 / 150

17. छः व्यक्ति A, B, C, D, E तथा F एक टेबल के चारों तरफ बैठे हैं। A तथा B एक दूसरे के पास नहीं बैठते हैं। E तथा F एक दूसरे के आमने सामने हैं। C, F के तत्काल दाये बैठा है। यदि A, E तथा C के मध्य नहीं है तो D, F के आगे नहीं है। इनमें से कौन सा विन्यास (दक्षिणावर्त घड़ी की सुई की दिशा में) ऊपर की गई शर्तों के अनुरूप नहीं है?

18 / 150

18. मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी जाना जाता था

19 / 150

19. राजस्थान में वर्तमान में किस सुपर क्रिटिकल पावर प्लाण्ट की प्रस्थापित क्षमता सर्वाधिक मानी गयी है?

20 / 150

20. निम्नलिखित जंगलों में से कौन सा जंगल “पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों” के रूप में जाना जाता है?

21 / 150

21. विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की निम्न में से कौन सी एक विषय-वस्तु है?

22 / 150

22. निम्नलिखित में से कौन सा सुषिर वाद्य नहीं है?

(I) सुरनाई, (II) अलगोजा, (III) नागफणी, (IV) कमायचा

सही विकल्प चुनिए :

23 / 150

23. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2015 राजस्थान विधान सभा ने 27 मार्च, 2015 को पारित कर दिया। इसमें स्थानीय उम्मीदवारों की पात्रता के लिए प्रावधान किया गया है-

(I) उनके घरों में शौचालय होना चाहिए।

(II) जिला परिषद् की सदस्यता के लिए बी.ए. की डिग्री आवश्यक है।

(III) पंचायत समिति की सदस्यता के लिए 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

(IV) सरपंच के लिए क्रमशः 8वीं कक्षा तथा अनुसूचित क्षेत्रों में उम्मीदवारों का 5वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।

24 / 150

24. क्षेत्रपाल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्त्वपूर्ण पहलू रहा है

25 / 150

25. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाएँ)

(A) नई रोशनी कार्यक्रम

(B) दिशा

(C) प्रधान मंत्री जन-धन योजना

(D) स्वावलंबन योजना

सूची-II (उनका सारतत्त्व)

(I) महिला सशक्तीकरण

(II) वित्तीय समावेशन

(III) नई पेंशन प्रणाली

(IV) सूचना प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण

कूट :

26 / 150

26. सुमेलित कीजिये :

वास्तु शैली-

(A) मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि की झालर

(B) अष्टभुजीय मकबरों का उदय

(C) स्तंभों में बोदिगोई का प्रयोग

(D) झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार

संबद्ध राजवंश-

(I) शर्की

(II) विजयनगर

(III) खलजी

(IV) तुगलक

कूट :

27 / 150

27. साम्भर झील में निम्न में से किस देवी का मन्दिर स्थित है?

28 / 150

28. एक समान समबाहु त्रिभुजों के समूह के द्वारा निर्मित निम्न चित्र में समचतुर्भुजों की संख्या है :

RAS 2013 4

29 / 150

29. किन वर्षों में संभागीय आयुक्त के पद को समाप्त और पुनर्स्थापित कर दिया गया था?

30 / 150

30. गलत युग्म को चुनिए :

जल राशि – स्थान (जिला)

31 / 150

31. C-130 J सुपर हरक्यूलिस भारतीय वायुसेना द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा विश्व का अत्यधिक उन्नत एयर लिफ्टर (वायुयान) है। ये वायुयान बनाए जाते हैं

32 / 150

32. न्यायमूर्ति सुरेन्द्र कुमार सिन्हा चर्चा में रहे हैं, क्योंकि

33 / 150

33. निम्न घटनाओं पर विचार करें तथा निम्न कूटों में से सही उत्तर का कालानुक्रमिक चयन करें :

(I) नौजवान भारत सभा का निर्माण

(II) स्वराजिस्ट दल का निर्माण

(III) दांडी मार्च

(IV) जलियांवाला बाग त्रासदी

कूट :

34 / 150

34. रेटिना अपवृद्धि है

35 / 150

35. निम्नलिखित पाई चार्ट एक परिवार के मासिक घरेलू बजट को दर्शाता है जिसमें

A = भोजन, B = यातायात, C = वस्त्र, D = मकान किराया, E = विविध खर्च, F = बचत

RAS 2013 7

यदि परिवार की मासिक बचत ₹ 4,500 हो, तो मासिक आय है :

36 / 150

36. अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) में मुख्य रूप से जोर दिया गया है

(I) जलापूर्ति

(II) सीवरेज सुविधायें

(III) सार्वजनिक यातायात सुविधायें

(IV) पार्क एवं मनोरंजन केन्द्रों का निर्माण मुख्यतया बच्चों के लिये

(V) जल प्लावन को रोकने हेतु बाढ़ के पानी का निर्गम

नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करें :

37 / 150

37. अभी हाल ही में किसने कहा कि, “लोकतांत्रिक देश के रूप में भारत का भविष्य खतरे में है।”?

38 / 150

38. निम्न में से कौन सा भारत का राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?

39 / 150

39. लौह अयस्क खनन क्षेत्र नहीं है

40 / 150

40. भारत ने कितने वर्षों बाद श्रीलंका में क्रिकेट टेस्ट सीरीज जीती है?

41 / 150

41. भारत का सबसे अधिक विस्तृत भूआकृतिक प्रदेश है :

42 / 150

42. वर्ष 2013-14 में राजस्थान का किस फसल के उत्पादन में समस्त देश में प्रथम स्थान रहा था?

43 / 150

43. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी मौर्य प्रशासन का भाग नहीं था?

44 / 150

44. कथन : भारतीय विश्वविद्यालयों से निकलने वाले स्नातक बड़ी संख्या में रोजगार योग्य नहीं हैं।

कार्यवाही :

(I) विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु तय करने के लिये अधिक स्वायत्तता दी जानी चाहिये।

(II) विश्वस्तरीय विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर बनाने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

उपर्युक्त कथन को सत्य मानकर तय कीजिए कि उपर्युक्त कार्यवाहियों में से कौन कथन के अनुरूप अनुसरण करता है?

45 / 150

45. संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति “सहमति देनी होगी” शब्द से स्थापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है?

46 / 150

46. इसरो द्वारा निर्मित कुछ उपग्रहों की सूची उनके प्रक्षेपण की दिनांक के साथ नीचे दी गई है। इन उपग्रहों में से जो अपनी कक्षा तक पहुँचने में विफल रहे, वे हैं

उपग्रह – प्रक्षेपण की दिनांक

(A) GSAT-2 – 8 मई 2003

(B) GSAT-4 – 15 अप्रैल 2010

(C) GSAT-5P – 25 दिसम्बर 2010

(D) GSAT-12 – 15 जुलाई 2011

47 / 150

47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजए :

(I) सबसे बेहतर अभ्यर्थी के अलावा और कोई भी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सकता है।

(II) कुछ लोग जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं।

(III) कुछ लोग जो अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

उपर्युक्त कथनों में से निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?

48 / 150

48. कथन (A) : भारत की संघात्मक संरचना का मुख्य उद्देश्य इसकी बहु-आयामी विविधताओं में से एक राष्ट्र का निर्माण करना और राष्ट्रीय एकता को संरक्षित करना था।

कारण (R) : विविधताओं के समंजन से एक सशक्त, न कि कमजोर, भारतीय राष्ट्रीयता का निर्माण हुआ है।

49 / 150

49. जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है

50 / 150

50. 88वें एकेडमी पुरस्कार हेतु भारत की ‘ऑस्कर जूरी’ के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है?

51 / 150

51. यदि 23 × 5 = 26 तथा 13 × 8 = 19 हो, तो 39 × 7 =

52 / 150

52. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(I) 44वें संवैधानिक संशोधन, 1978 द्वारा राज्य नीति के सभी निदेशक तत्त्वों को अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर प्राथमिकता प्रदान की गई है।

(II) मिनर्वा मिल्स वाद, 1980 के निर्णय में उच्चतम न्यायालय ने यह व्यवस्था दी है कि केवल अनुच्छेद 39 (ख) एवं (ग) में उल्लिखित राज्य नीति के निदेशक तत्त्वों को अनुच्छेद 14 एवं 19 में उल्लिखित मूल अधिकारों पर प्राथमिकता संवैधानिक है।

53 / 150

53. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये गये कोडों से सही उत्तर का चयन करें :

सूची-I – सूची-II

(A) भारत शासन अधिनियम – (I) 1935

(B) क्रिप्स प्रस्ताव – (II) 1940

(C) अगस्त प्रस्ताव – (III) 1945

(D) वेवल योजना – (IV) 1942

कूट :

54 / 150

54. निम्न मानचित्र में राजस्थान के प्रमुख जनजातियों का संकेन्द्रण (i), (ii), (iii) एवं (iv) से प्रदर्शित किया गया है। मानचित्र के नीचे दिये गये क्रम में इन्हें पहचानिये तथा उत्तर दीजिये :

RAS 2013 1

55 / 150

55. लोक सेवा दिवस किस दिन मनाया जाता है?

56 / 150

56. रणछोड़भाई रेबारी के बारे में कौन सा एक सही नहीं है?

57 / 150

57. संविधान में कौन सा भाग पंचायत से सम्बन्धित है?

58 / 150

58. भारत में निकट भविष्य में 8 प्रतिशत या अधिक आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त करने में सर्वाधिक सहयोग किस तत्त्व (कारक) से मिल सकता है?

59 / 150

59. निम्नलिखित संख्या युग्मों में से तीन में समान संबंध है। भिन्न युग्म है :

60 / 150

60. यूनीकोड इनकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?

61 / 150

61. पुनर्योगज डी.एन.ए तकनीक के चरण नीचे दिए गए हैं :

(A) आनुवंशिक पदार्थ की पहचान एवं पृथक्करण

(B) डी एन ए का विखण्डन

(C) बाह्य जीन उत्पाद की प्राप्ति

(D) प्रवाहिक प्रक्रिया

(E) डी एन ए खण्ड को वाहक में जोड़ना

(F) इच्छित डी एन ए खण्डों का पृथक्करण

(G) रुचि वाले जीन का परिवर्धन

(H) पुनर्योगज डी एन ए का पोषी कोशिक/जीव में स्थानान्तरण

चरणों का सही अनुक्रम है :

62 / 150

62. राजस्थान विधान सभा के लिए प्रथम आम चुनावों में काँग्रेस के बाद जिस राजनीतिक दल को द्वितीय सर्वाधिक स्थान प्राप्त हुए वह था

63 / 150

63. अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?

64 / 150

64. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?

तेल शोधन शाला – स्थापित

65 / 150

65. निम्न फसल समूहों में से कौन सा समूह ऐसा है जिसमें कोई फसल/फसलें जैव-ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?

66 / 150

66. इस वर्ष (2015) आयोजित वर्ल्ड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में रजत पदक किसने जीता है?

67 / 150

67. निम्नलिखित भारत के मानचित्र पर पूर्व तटीय बन्दरगाहों की स्थित (i), (ii), (iii) एवं (iv) से प्रदर्शित की गई है। इन्हें पहचानिये तथा नीचे दिये गये क्रम में से उत्तर दीजिये :

RAS 2013

68 / 150

68. सूची-I में दी मदों को सूची-II में दी मदों के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये गये कूटों में सही उत्तर का चयन करें :

सूची-I (विशेषज्ञता)

(A) कराधान

(B) कृषि

(C) मौद्रिक नीति

(D) भारतीय अर्थव्यवस्था, नियोजन व राज्य स्तरीय सुधार

(E) राजकोषीय नीति

सूची-II (नाम)

(I) एम गोविन्दा राव

(II) सी. रंगराजन

(III) अरविंद पानगढ़िया

(IV) अशोक गुलाटी

(V) पार्थसारथी शॉम

कूट :

69 / 150

69. राजस्थान में केरोसीन के लिए खाते में धनराशि की सीधे हस्तांतरण योजना पायलट आधार पर लागू हुई

70 / 150

70. किसी कूट भाषा में “567” का अर्थ है “black tall man”, “859” का अर्थ है “curly black hair”, एवं “167” का अर्थ है “fat tall man”, तो उसी कूट भाषा में “1” क्या व्यक्त करता है?

71 / 150

71. भारत की प्रभुता, एकता और अखण्डता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?

72 / 150

72. मानव पोषण के लिये टमाटर बहुल स्त्रोत है

73 / 150

73. सम्प्रदाय, जो नियति की अटलता में विश्वास करता था

74 / 150

74. जवाई परियोजना से लाभान्वित नहीं होने वाला जिला है

75 / 150

75. भारत में हाल में राष्ट्रीय आय के माप में क्या बड़ा परिवर्तन किया गया है?

76 / 150

76. निम्न में से कौन राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नहीं था?

77 / 150

77. यदि POTATO को 3 द्वारा संकूटित किया जाता है, तो MASK का कूट होगा :

78 / 150

78. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये कोडों से सही उत्तर का चयन करें :

सूची-I (मानवाधिकार प्रलेख)

(A) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम

(B) बाल मजदूर (निषेध एवं नियामक अधिनियम)

(C) निःशक्तजन (समान अधिकारिता, अधिकार संरक्षण एवं पूर्ण सहभागिता) अधिनियम

(D) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम

सूची-II (वर्ष)

(I) 1990 (1992)

(II) 1995

(III) 1986

(IV) 1993

कूट :

79 / 150

79. उस खिलाड़ी का नाम पहचानिये जिसे 2014 में अर्जुन पुरस्कार दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दिया गया।

80 / 150

80. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रन्थ कुम्भा की रचना नहीं है?

81 / 150

81. x, y और z किसी कार्य खण्ड को क्रमशः 9, 18 और 24 दिनों में पूरा करते हैं। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना प्रारंभ किया, किंतु y और z ने कार्य पूर्ण होने से क्रमशः 3 और 2 दिन पूर्व कार्य करना छोड़ दिया। पूर्ण हुए कार्य में y के सापेक्ष z के योगदान का अनुपात क्या है?

82 / 150

82. एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया है। उसके रक्त समूह की जाँच के लिए समय नहीं है। उसे निम्न में से कौन सा खून दिया जाना चाहिए?

83 / 150

83. किस देश में शिक्षक दिवस को ‘हरी गुरु’ कहा जाता है?

84 / 150

84. निम्न में से कौन सा अधिकतम है?

\sqrt{59}-\sqrt{51}, \sqrt{37}-\sqrt{29}, \sqrt{87}-\sqrt{79} तथा \sqrt{79}-\sqrt{71}

85 / 150

85. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है?

86 / 150

86. निम्नलिखित में से किस शासक के राज्यकाल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था?

87 / 150

87. एक लड़की स्कूल जाना चाहती है। वह अपने घर से चलना प्रारम्भ करती है, जो पूर्व दिशा में स्थित है, और उसे आगे एक चौराहा मिलता है। बायीं ओर की सड़क जंगल की ओर जाती है एवं सीधी सड़क एक बाजार को जाती है, तो उसका स्कूल किस दिशा में है?

88 / 150

88. ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे, वह कहलाता है

89 / 150

89. कथन (A) : भारत की अंजू बॉबी जार्ज जिन्होंने सन् 2005 में लम्बी कूद स्पर्धा में तीसरी विश्व एथलेटिक्स में रजत पदक जीता था, अब 2014 में स्वर्ण पदक की विजेता घोषित कर दी गई है।

कारण (R) : रूसी एथलीट तात्याना कोतावा (दूसरा स्थान) डोप टेस्ट में दोषी पाई गई।

कूट :

90 / 150

90. “गोट-मंगलोढ़” क्षेत्र का सम्बन्ध किस खनिज से है?

91 / 150

91. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (वाद)

(A) ए.के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य

(B) रोमेश थापर बनाम मद्रास राज्य

(C) शंकरी प्रसाद बनाम भारतीय संघ

(D) चम्पकम दोराइराजन बनाम मद्रास राज्य

सूची-II (विषय)

(I) शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु समानता

(II) संविधान संशोधन की संसद की शक्ति

(III) निवारक अवरोध की प्रक्रिया

(IV) स्वतंत्र भाषण पर रोक

कूट :

92 / 150

92. निम्न अक्षरों के श्रेणी विन्यास में कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं जिन्हें उसी क्रम में नीचे दिये गये विकल्पों में से एक में दिया गया है। सही विकल्प चुनिए :

adb _ ac _ dc _ cddcb _ dbc _ cbda

adb _ ac _ da _ cddcb _ dbc _ cbda

93 / 150

93. डॉ. सी. रंगराजन विशेषज्ञ-समूह द्वारा अपनायी गयी विधि के अनुसार निम्न में से किस राज्य में 2011-12 में जनसंख्या के संबंध में निर्धनता का अनुपात सही नहीं रहा?

94 / 150

94. ‘मावट’ जिससे होती है, वह है

95 / 150

95. पिछले वर्ष ईना की आयु किसी संख्या का वर्ग थी तथा आगामी वर्ष में किसी संख्या का घन होगी। तो उसे आगे आने वाले कम से कम और कितने वर्ष का इंतजार करना होगा कि उसकी आयु पुनः किसी संख्या की घन हो जाये?

96 / 150

96. भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?

97 / 150

97. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तन्त्र का कौन सा एक जीवीय संघटक नहीं है?

98 / 150

98. सूची-I (14वीं राजस्थान विधान सभा में 2015-16 के लिए वित्त समितियाँ) को सूची-II (उनके अध्यक्ष) से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (14वीं राजस्थान विधान सभा में 2015-16 के लिए वित्त समितियाँ)

(A) लोक लेखा समिति

(B) लोक उपक्रम समिति

(C) प्राक्कलन ‘क’ समिति

(D) प्राक्कलन ‘ख’ समिति

सूची-II (अध्यक्ष)

(I) मोहन लाल गुप्ता

(II) मदन राठौड़

(III) प्रद्युम्न सिंह

(IV) डॉ. गोपाल कृष्ण

कूट :

99 / 150

99. कथन : भारत में अधिकांश संस्थाओं ने परीक्षा की ऑन-लाइन पद्धति अपना ली है।

पूर्वधारणायें :

(I) हो सकता है भारत के सभी भागों के परीक्षार्थी कम्प्यूटर में दक्ष हों।

(II) परीक्षा की ऑन-लाइन पद्धति अधिक योग्य लोगों के चयन में मदद करती है।

निम्नलिखित में से कौन सही है?

100 / 150

100. राजा रमन्ना के बारे निम्न पर विचार कीजिए :

(I) आणविक उपकरण के परीक्षण करने वाले वैज्ञानिकों की टीम का वह निर्देशक अधिकारी था।

(II) 1976 में उन्हें पद्म विभूषण प्रदान किया गया।

(III) 1990 में उन्हें रक्षा का संघीय राज्य मंत्री बनाया गया।

(IV) उन्होंने ‘द स्ट्रक्चर ऑफ म्यूजिक इन रागा एण्ड वेस्टर्न सिस्टम’ नाम की पुस्तक का लेखन किया।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

101 / 150

101. एक सम बहुभुज के एक बहिष्कोण तथा एक अन्तःकोण का अनुपात 1 : 5 है। बहुभुज में भुजाओं की संख्या है :

102 / 150

102. निम्न वक्तव्यों पर विचार कर सही उत्तर का चयन कीजिए :

कथन (A) : हिमालय से निकलने वाली नदियाँ सतत वाहिनी हैं।

कारण (R) : हिमालयन नदियों का उद्गम स्त्रोत हिमानियों में स्थित है।

103 / 150

103. स्वामी विवेकानन्द द्वारा रामकृष्ण मिशन की स्थापना की गयी

104 / 150

104. भारत सरकार ने किस वर्ष तक ‘सबके लिये आवास’ योजना की शुरुआत की है?

105 / 150

105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (संवैधानिक संशोधन का प्रावधान)

(A) अनुच्छेद 19 (1) (ग) के अंतर्गत सहकारी समितियाँ बनाने का अधिकार

(B) रिक्तियों के बैकलॉग को भरने में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का संरक्षण

(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का निर्माण

(D) मंत्रि-परिषद के आकार को परिमित करना

सूची-II (संवैधानिक संशोधन का क्रमांक)

(I) 81वाँ संशोधन, 2000

(II) 91वाँ संशोधन, 2004

(III) 97वाँ संशोधन, 2012

(IV) 99वाँ संशोधन, 2015

कूट :

106 / 150

106. 11 सितंबर, 2015 को यथाविद्यमान, राजस्थान का कौन सा जिला शौचालयों के निर्माण के वार्षिक लक्ष्य को अर्जित करने में पहले स्थान पर रहा है?

107 / 150

107. राजस्थान राज्य में मुख्यतः कोयले की किस्म पाई जाती है

108 / 150

108. निम्नलिखित में से कौन जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किये गये?

109 / 150

109. निम्नलिखित में से कौन सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है?

110 / 150

110. सुनहरी (गोल्डन) चावल है

111 / 150

111. भूमि अधिग्रहण विधेयक लोक सभा में कितने संशोधनों से पारित हुआ था?

112 / 150

112. अपनी कक्षा में शालिनी की रैंक ऊपर से सातवीं एवं नीचे से सत्ताईसवीं है, तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?

113 / 150

113. “टू इयर्स एट मंथ्स एंड ट्वन्टी-एट नाइट्स” के लेखक कौन हैं?

114 / 150

114. सूची-I की मदों को सूची-II की मदों से मेल करिए एवं निम्न कूटों में से सही उत्तर छाँटिए :

सूची-I (मध्यम सिंचाई प्रोजेक्ट)

(A) गागंरीन

(B) पीपलाद

(C) गरडाडा

(D) तकली

सूची-II (जिस जिले में स्थित है)

(I) कोटा

(II) बूँदी

(III) झालावाड़

(IV) बाँरा

कूट :

115 / 150

115. सुमेलित कीजिए :

(A) जिब्राल्टर जल संधि – (I) इण्डोनेशिया व मलेशिया के मध्य

(B) मलक्को जल संधि – (II) फारस की खाड़ी व ओमान की खाडी के मध्य

(C) बेरिंग जल संधि – (III) अफ्रीका व यूरोप के मध्य

(D) हॉरमूज जल संधि – (IV) एशिया व उत्तरी अमेरिका के मध्य

कूट :

116 / 150

116. महाजनपद युग में 16 जनपदों के नाम बौद्ध साहित्य में प्रायः उल्लिखित मिलते हैं।

निम्नलिखित में से किन जनपदों के नाम पाणिनी की अष्टाध्यायी में उल्लिखित हैं?

(I) मगध, (II) अश्मक, (III) कंबोज, (IV) चेदि, (V) वत्स

नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :

117 / 150

117. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘goolo yarn’ का अर्थ है ‘blue sky’; ‘silko spadi’ का अर्थ है ‘bicycle race’ तथा ‘goolo silko’ का अर्थ है ‘blue bicycle’। किस शब्द का अर्थ ‘race car’ हो सकता है?

118 / 150

118. जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम व नन्दलाल चित्रकला की किस शैली से संबद्ध हैं?

119 / 150

119. सन 2008 में ₹ 24,000 मूल्य की एक मशीन के घटकों X, Y, Z के मूल्य पाई चित्र के रूप में दर्शाये गये हैं।

RAS 2013 6

बाद में वर्ष में घटकों X, Y, Z के मूल्यों में क्रमशः 10%, 20% तथा 10% की वृद्धि होती है। तीनों घटनों के मूल्य वर्ष 2009 में क्रमशः थे :

120 / 150

120. यदि Q + R > P + S, एवं P + Q > R + S, तब यह निश्चित है कि; (P, Q, R, S धनात्मक पूर्ण संख्याएँ हैं) :

121 / 150

121. राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कितनी बार लगाया गया?

122 / 150

122. निम्न में से कौन राजस्थान का प्रथम मुख्य सचिव बना?

123 / 150

123. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करें और नीचे दिये कोडों से सही उत्तर का चयन करें :

सूची-I (पुस्तक)

(A) गांधीयन कांस्टीट्यूशन फॉर इंडिया

(B) द रिपब्लिक ऑफ इंडिया

(C) द व्हाइट अम्ब्रेला

(D) द पोलिटिक्स ऑफ इंडिया सिन्स इंडिपेंडेंस

सूची-II (लेखक)

(I) डी. मेकेन्जी ब्राउन (ब्रायन सिवेल)

(II) श्रीमन नारायण

(III) ए.ग्लेडहिल

(IV) पॉल आर. ब्रास

कूट :

124 / 150

124. सूची-I का सूची-II से मेल कीजिए और दिए गए कूट में से सही उत्तर को चिह्नित कीजिए :

सूची-I (संवैधानिक प्रावधान)

(A) मौलिक अधिकार

(B) राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व

(C) मंत्रिमंडलीय सरकार

(D) केंद्र-राज्य सम्बन्ध

सूची-II (स्त्रोत)

(I) ब्रिटिश संविधान

(II) कनाडा का संविधान

(III) आईरिश संविधान

(IV) अमेरिकी अधिकार पत्र

कूट :

125 / 150

125. स्थान, जो अपने मृदा शिल्प के लिए विख्यात है

126 / 150

126. सुमेलित कीजिये :

पुस्तक – लेखक

(A) हम्मिरायण – (I) बादर

(B) वीरमायण – (II) मंछाराम सेवग

(C) रघुनाथ रूपक – (III) दुरसा आढ़ा

(D) किरतार बावणी – (IV) भाण्डऊ व्यास

कूट :

127 / 150

127. राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा की जाने वाले कृषि को कहते हैं :

128 / 150

128. निम्न में से किस एक संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया?

129 / 150

129. उत्तर-दक्षिण व पूर्व-पश्चिम कोरिडोर सुपर हाईवे का मिलन कस्बा है :

130 / 150

130. एन्जाइम तथा उसके कार्यों के सही जोडे़ का चनय करें :

131 / 150

131. मरुस्थल में फ्रिएटोफाइट्स मिलते हैं, यानी ऐसे पादप जिनमें

132 / 150

132. सूची-I का सूची-II से मिलान करिये तथा नीचे दिये गये कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन करिये।

सूची-I – सूची-II

(A) 11 जुलाई – (I) विश्व साक्षरता दिवस

(B) 12 अगस्त – (II) राष्ट्रीय खेल दिवस

(C) 29 अगस्त – (III) अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस

(D) 8 सितम्बर – (IV) विश्व जनसंख्या दिवस

कूट :

133 / 150

133. तेजाजी मेले का आयोजन किया जाता है

134 / 150

134. फ्रांस का लॉरेन प्रदेश प्रसिद्ध है :

135 / 150

135. कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की

136 / 150

136. 1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से किसने ब्यावर से ‘राजस्थान’ अखबार का प्रकाशन किया?

137 / 150

137. हड़प्पा सभ्यता की उत्पत्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है?

138 / 150

138. कीवी है

139 / 150

139. एफ.एम. प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृत्ति बैन्ड का परास होता है

140 / 150

140. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार स्थानीय नगर-निकाय 2015 के सामान्य चुनाव में राज्य में मतदान दर थी

141 / 150

141. निम्नलिखित रोगों में से एक जो पानी के प्रदूषण की वजह से नहीं है?

142 / 150

142. विषुवत रेखीय प्रदेश के उच्च भूमि क्षेत्र किस प्रकार की खेती (कृषि) के लिए उपयुक्त है?

143 / 150

143. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित करते हुए उनके नीचे दिये गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :

सूची-I (कोयला/गैस खानें) – सूची-II (जिला)

(A) केसरदेसर – (I) जैसलमेर

(B) कपूरड़ी – (II) नागौर

(C) मातासुख – (III) बीकानेर

(D) तानोट – (IV) बाड़मेर

कूट :

144 / 150

144. 2015 में, चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए राजस्थान से निम्न में से किसे पद्मश्री प्रदान किया गया?

145 / 150

145. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/कौन से कथन वी.डी. सावरकर के बारे

(I) उन्होंने ‘अभिनव भारत’ नामक क्रांतिकारी संगठन की स्थापना की।

(II) भारतीय राष्ट्रवादियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने मैजिनी की जीवनी लिखी।

(III) उन्होंने ‘भारत का स्वतंत्रता संग्राम-1857’ नामक पुस्तक लिखी जो 1857 के विद्रोह का एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण प्रदान करती है।

(IV) ब्रिटिश कैद से मुक्त होने के लिए वे एक चलते जहाज से कूट पड़े।

सही उत्तर चुनिए-

में सही हैं?

146 / 150

146. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के बारे में क्या सत्य नहीं है?

निम्न कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :

(I) आयोग ने मई 2000 से पूर्णतया कार्य करना शुरू किया।

(II) आयोग में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और दो सदस्य हैं।

(III) आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के एक पूर्व मुख्य न्यायाधीश या पूर्ण न्यायाधीश हो सकते हैं।

(IV) जुलाई 2000 से जुलाई 2005 तक न्यायाधीश ए.एस. गोदारा आयोग के अध्यक्ष थे।

कूट :

147 / 150

147. निम्न मानचित्र में राजस्थान में इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिफ्ट नहरों की स्थित (i), (ii), (iii) एवं (iv) से प्रदर्शित की गयी है। मानचित्र के नीचे दिये गये क्रम में इन्हें पहचानिये तथा उत्तर दीजिये :

RAS 2013 2

148 / 150

148. 25 मार्च, 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया था

149 / 150

149. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) का नाम दिया गया है।

अभिकथन (A) : सरकारिया कमीशन की सिफारिश के अनुसार अनुच्छेद 356 का प्रयोग कम से कम होना चाहिए।

कारण (R) : जिन राजनीतिक दलों ने केंद्र में सरकार बनायी उन्होंने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया।

कूट :

150 / 150

150. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र जैव विविधता तप्त स्थल है?

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 0%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2013 (31-10-2015)यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 (31-10-2015) प्रश्न पत्र पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2013 (31-10-2015) उत्तर कुँजी पीडीएफयहाँ क्लिक करें
आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!