राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मेन्स प्रश्न पत्र 2021 (टेस्ट)

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) मुख्य परीक्षा 2021 की सामान्य जानकारी

परीक्षा बोर्डराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी)
परीक्षा का नामग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सीधी भर्ती (मुख्य) परीक्षा
परीक्षा तिथि09-07-2022
परीक्षा पारीसुबह की पारी
प्रथम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि13-07-2022
अंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तिथि29-07-2022
परीक्षा का प्रकारऑफलाइन
प्रश्न पत्र की भाषाहिन्दी एवं अंग्रेजी
प्रश्न पत्र का प्रकारबहुविकल्पीय
कुल प्रश्न160
अधिकतम अंक200
ऋणात्मक अंकन1/3 (एक तिहाई)
समयावधि03.00 घण्टे

नोट :- इस प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों के उत्तर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) की आधिकारिक उत्तर कुंजी से लिए गए हैं।

इस प्रश्न पत्र में निम्न विषयों से सम्बन्धित प्रश्न शामिल हैं :-

  1. भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी, अंग्रेजी)
  2. गणित
  3. सामान्य ज्ञान
  4. भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  5. राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन
  6. इतिहास और संस्कृति

प्रिय अभ्यर्थियों, ‘शिक्षा नगरी’ सरकारी नौकरियों के लिए आपकी परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। शिक्षा नगरी के लर्निंग ऐप और वेबसाइट पर, आप विभिन्न विषयों और विभिन्न पाठों पर टेस्ट दे सकते हैं जो नवीनतम सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पैटर्न पर आधारित हैं। इन टेस्ट के निरंतर अभ्यास से आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते हैं।

टेस्ट पूरा होने के बाद कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट बॉक्स में दें। यदि आपको ‘शिक्षा नगरी’ द्वारा बनाए गए टेस्ट उपयोगी लगते हैं, तो कृपया उन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

यदि आपको टेस्ट में कोई समस्या आती है या कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं। आपका कमेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

टेस्ट की सामान्य जानकारी :-

टेस्ट का नामराजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र 2021
टेस्ट शुल्कनिःशुल्क
टेस्ट प्रकारऑनलाइन
कुल प्रश्न160
समयावधि03.00 घंटे
न्यूनतम उत्तीर्णांक40%
भाषाहिन्दी
प्रकारवस्तुनिष्ठ प्रश्न

इस टेस्ट का महत्व :-

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए संसाधनों की दृष्टि से पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक हैं। पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र आपको उच्चतम क्षमता के साथ परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेंगे। ‘शिक्षा नगरी’ लर्निंग ऐप एवं वेबसाइट पर आप पिछले वर्ष के सभी पेपर मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस टेस्ट की विशेषताएँ :-

  • आप कितनी भी बार टेस्ट दे सकते हैं.
  • प्रश्नों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • उत्तर विकल्पों का क्रम हर बार बदल जायेगा।
  • आपको असली परीक्षा का अनुभव मिलेगा।
  • टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद परिणाम और उत्तर कुंजी आपको उपलब्ध हो जाएगी।

निर्देश :-

  • टेस्ट बॉक्स के दाईं ओर फुल स्क्रीन का विकल्प भी दिया गया है।
  • समय पूरा होने के बाद टेस्ट अपने आप सबमिट हो जाएगा।
0%
0 votes, 0 avg
5

‘शिक्षा नगरी’ में आपका स्वागत है।

समय समाप्त


राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र 2021 (टेस्ट)

इस टेस्ट में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) मुख्य परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों को शामिल किया गया है।

1 / 160

1. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौनसा शुद्ध वाक्य है?

2 / 160

2. हाल ही में किसे राष्ट्रपति रंग/प्रेसिडेण्ट्स कलर से सम्मानित किया गया है?

3 / 160

3. एरिओलर संयोजी ऊतक नहीं पाया जाता है-

4 / 160

4. P और Q ने एक साथ एक व्यवसाय प्रारम्भ किया और 3 : 5 के अनुपात में लाभ प्राप्त किया। यदि Q ने 12 माह के लिए 80,000 रुपये निवेश किया, तो P ने 72,000 रुपये कितने माह के लिए निवेश किया?

5 / 160

5. निम्नलिखित में से कौन सा (अनुसंधान संस्थान – राज्य/स्थान) सुमेलित नहीं है?

6 / 160

6. निम्नलिखित में से मावठ द्वारा लाभार्थी फसल कौन सी नहीं है?

7 / 160

7. निम्नलिखित सूची-I के वाक्यांशों को सूची-II के शब्दों के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I

(a) नीचे की ओर लाना या खींचना

(b) जो बिना बुलाए आया हो

(c) किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा

(d) गुरु के समीप रहने वाला विद्यार्थी

सूची-II

(I) अनादूत

(II) अन्तेवासी

(III) अपकर्ष

(IV) अभीप्सा

कूट :

8 / 160

8. ‘चारबैत’ कहाँ का लोकनाट्य है?

9 / 160

9. यदि 5(\frac{3}{a}) × b(\frac{1}{2}) = 19, तो a और b के मान हैं-

10 / 160

10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नगर) – सूची-II (उद्योग)

(a) डेट्रॉयट – (I) कटलरी

(b) शेफील्ड – (II) ऑटोमोबाईल

(c) लॉस एंजेलिस – (III) फिल्म

(d) मुल्तान – (IV) मिट्टी के बर्तन

कूट :

11 / 160

11. राजस्थान में ‘जीवन धारा योजना’ का संबंध है-

12 / 160

12. संविधान की पंचायती राज व्यवस्था के 73वें संशोधन के अनुसार कौन से कथन सही है?

(I) पंचायती राज संस्थाओं में अध्यक्ष के कम से कम \frac{2}{3} पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

(II) 73वें संविधान संशोधन द्वारा 11वीं अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया।

(III) मध्यप्रदेश 73वां संविधानिक संशोधन लागू करने वाला पहला राज्य था।

(IV) 73वां संविधान संशोधन अधिनियम 24 अप्रैल, 1994 से लागू हुआ।

कूट :

13 / 160

13. राजपुताना मध्य भारत सभा कब स्थापित की गयी थी?

14 / 160

14. निम्नलिखित में से कौन सा तत् वाद्य है?

15 / 160

15. P और Q के पास कुछ धन है। यदि P, Q को 30 ₹ देता है, तो Q के पास P के बचे हुए धन का दुगुना धन है। परन्तु यदि Q, P को 10 ₹ देता है, तो P के पास Q के बचे हुए धन का तिगुना धन है। P के पास राशि है-

16 / 160

16. ‘समुद्रोर्मि’ का सही संधि-विच्छेद क्या है?

17 / 160

17. कौन सा (औद्योगिक पार्क – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?

18 / 160

18. किस विकल्प में वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध शब्द प्रयुक्त हुए हैं?

19 / 160

19. निम्न को सुमेलित कीजिए-

कॉलम-I

(a) होता

(b) उद्गाता

(c) अध्वर्यु

(d) पुरोहित

कॉलम-II

(I) यज्ञ सम्पन्न करने वाला प्रमुख पुरोहित

(II) ऋग्वेद की ऋचाओं का पाठ करने वाला

(III) सामवेद के छंदों का गायन करने वाला

(IV) यजुर्वेद के मंत्रों का पठन करने वाला

कूट :

20 / 160

20. राष्ट्रीय राजमार्ग 925 A, भारतीय वायुसेना के कौन से एयरक्राफ्ट की आपातकालीन लैंडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था?

21 / 160

21. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

राजस्थान के प्राचीन क्षेत्र – आधुनिक जिले

(a) अनंत-गोचर – (I) सिरोही

(b) स्वर्णगिरि – (II) प्रतापगढ़

(c) कांठल – (III) जालौर

(d) अर्बुद – (IV) सीकर

कूट :

22 / 160

22. तेल पानी में क्यों नहीं घुलता है?

23 / 160

23. ‘अन्तः सागरीय कैनियन’ अवस्थित होती हैं-

24 / 160

24. एक मित्र दूसरे से कहता है कि, “यदि तुम मुझे एक सौ रुपये दे दो, तो मैं तुमसे दो गुना धनी हो जाऊंगा” दूसरा उत्तर देता है कि “यदि तुम मुझे दस रुपये दे दो, तो मैं तुमसे छः गुना धनी हो जाऊंगा”। दोनों के पास क्रमशः कितने रुपये हैं?

25 / 160

25. दिए गए चित्र में, O वृत्त का केन्द्र है और ACBO एक समान्तर चतुर्भुज है। \angle ACB = ……….

VDO 13

26 / 160

26. यदि X, Y और Z मिलकर कार्य करें, तो एक कार्य 10 दिन में पूर्ण हो सकता हैं। तीनों ने एक साथ मिलकर कार्य शुरू किया। 4 दिन बाद X चला गया, तो शेष कार्य को Y और Z ने 10 और अधिक दिन लेकर पूर्ण किया। X अकेला सम्पूर्ण कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता था?

27 / 160

27. एक दुकानदार एक साइकिल के अंकित मूल्य को क्रय मूल्य से 10% बढ़ाकर लिखता है। वह पुनः किसी ग्राहक को अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है, तो दुकानदार द्वारा साइकिल बेचने पर उसको-

28 / 160

28. कक्षा में बच्चों की औसत आयु क्या है?

कथन :

(I) शिक्षक की आयु बच्चों की संख्या के बराबर वर्ष है।

(II) यदि शिक्षक की आयु को भी शामिल कर लिया जाए, तो औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है।

29 / 160

29. Choose the appropriate alternative from the given options that comes closest to the idea conveyed by the sentence-

“You must be back within two hours.”

30 / 160

30. राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ?

31 / 160

31. जनजातियों की जनसंख्या के आधार पर राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है?

32 / 160

32. निम्नलिखित में से कौन राजपुताना चित्रकला के स्कूलों और उनकी शैलियों के अनुसार सही सुमेलित नहीं है?

33 / 160

33. दिए गए चित्र में, x = ……….

VDO 11

34 / 160

34. शिवालिक के पर्वत पदों में कौनसी स्थलाकृति पायी जाती है?

35 / 160

35. Choose the correct option-

He said, “My wife leaves for Vienna tomorrow”. (Change into indirect speech)

36 / 160

36. निम्न में से किस विकल्प में केवल ‘प्रत्यय’ का ही प्रयोग किया गया है?

37 / 160

37. Read the passage carefully and answer the questions given below-

The choice we make on a daily basis- wearing a seatbelt, lifting heavy objects correctly or purposely staying out of any dangerous situation- can either ensure our safety or bring about potentially harmful circumstances.

You and i need to make a decision that we are going to get our lives in order. Exercising self-control, self-discipline and establishing boundaries and borders in our lives are some of the most important things we can do, A life without discipline is one that’s filled with carelessness.

We can think it’s kind of live life on the edge. We like the image of “Yeah! that’s me! Living edge! Woo-hoo!” It’s become a popular way to look at life. But if you see, even highways have lines, which provide margins for our safety while we’re driving. If we go over one side, we’ll go into the ditch. If we cross over the line in the middle, we could get killed. And we like those lines because they help to keep us safe. Sometimes we don’t even realize how lines help to keep us safe.

प्रश्न- What does the author mean when he says, “To get our lives in order”?

38 / 160

38. मृदा के नवी वर्गीकरण के अनुसार राजस्थान में ‘अल्फीसोल्स’ मृदा पायी जाती है-

39 / 160

39. एक बल्लेबाज का 40 पारियों में बल्लेबाजी का औसत 50 रन है। उसका उच्चतम स्कोर उसके न्यूनतम स्कोर से 172 रन अधिक है। यदि उसके उच्चतम और न्यूनतम स्कोर हटा दिए जाते हैं, तो बाकी 38 पारियों का औसत 48 रन होता है। बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर है-

40 / 160

40. राजस्थान में 1980-81 से 2015 तक के 35 वर्षों के दौरान किस फसल ने उत्पादन में सर्वाधिक वृद्धि दिखाई?

41 / 160

41. आसींद (भीलवाड़ा) निम्नलिखित में से किस लोक देवता से संबद्ध है?

42 / 160

42. संधि की दृष्टि से कौनसा युग्म अनुचित है?

43 / 160

43. 30 सेमी., 90 सेमी., 1 मीटर 20 सेमी. और 1 मीटर 35 सेमी. लंबाई मापने वाले पैमाने की सबसे बड़ी लंबाई है-

44 / 160

44. 8 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष बढ़ जाती है, जब 20 वर्ष और 24 वर्ष आयु वाले दो व्यक्तियों को दो महिलाओं से बदल दिया जाता है। इन दोनों महिलाओं की औसत आयु है-

45 / 160

45. ‘गंधसार, मलयज, श्रीखण्ड’ उक्त सभी शब्द पर्याय हैं-

46 / 160

46. समास के संबंध में असंगत कथन है-

47 / 160

47. Synonym of the word ‘carelessness’ is-

48 / 160

48. राजस्थान में कौन सी तिलहन की फसल रबी के मौसम में बोई जाती है?

49 / 160

49. सिरोही, पाली तथा जालौर जिले, राजस्थान के किस कृषि जलवायु खण्ड के अंतर्गत आते हैं?

50 / 160

50. इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अनुसार, कौन से कथन गलत हैं?

(I) इस परियोजना को पहले राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था और 1982 में इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी लिफ्ट नहर परियोजना कर दिया गया।

(II) इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 9 लिफ्ट नहरें हैं।

(III) नहर की कल्पना सारदुल सिंह ने की थी।

(IV) नहर हरियाणा से नहीं गुजरती है।

कूट :

51 / 160

51. निम्नलिखित सूची-I की लोकोक्तिओं को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I

(a) गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास

(b) दाल भात में मूसलचंद

(c) पहले भीतर तब देवता-पितर

(d) सब ध्यान बाईस पसेरी

सूची-II

(I) व्यर्थ में दखल देने वाला

(II) जिसका कोई दृढ़ सिद्धांत नहीं होता

(III) अच्छे-बुरे सबको एक समझना

(IV) पेट पूजा सबसे प्रधान

कूट :

52 / 160

52. यदि दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक 225 है और उच्चतम उभयनिष्ठ गुणनखंड 5 है, तो वे संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनमें से एक संख्या 25 है?

53 / 160

53. एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 24 सेमी. और 18 सेमी. है। समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई है-

54 / 160

54. \frac{13}{5^{3}} का दशमलव मान कितना होगा-

55 / 160

55. राजस्थान का डेगाना – भाकरी क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

56 / 160

56. पटवों की हवेली का निर्माण किसने करवाया था?

57 / 160

57. राजस्थान में 2020-21 में कितने जिले अकाल से प्रभावित हुए?

58 / 160

58. 700 ₹ को 3 वर्ष के लिए 4% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से लिए गए उधार को चुकता करने में कुल कितना ब्याज भुगतान करना पड़ेगा?

59 / 160

59. पी.एस.एल.वी.-C52 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा के पहले लॉन्च पैड से किस उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया?

60 / 160

60. अधोलिखित में से कौन-सा दुर्ग ‘धान्वन दुर्ग’ की श्रेणी में रखा जाता है?

61 / 160

61. मरुस्थल में मृगतृष्णा के निर्माण का कारण है-

62 / 160

62. \frac{(0.2)^3+(0.3)^3+(0.5)^3-3\times 0.2\times 0.3\times 0.5}{(0.2)^2+(0.3)^2+(0.5)^2-0.2\times 0.3-0.2\times 0.5-0.3\times 0.5} बराबर है-

63 / 160

63. कौन से शब्द युग्म का अर्थ भेद सही है?

64 / 160

64. राजस्थान में वनों को काटकर व जलाकर की जाने वाली कृषि कहलाती है-

65 / 160

65. निम्नलिखित में से कौनसी नमकीन (खारे) पानी की झील नहीं है?

66 / 160

66. Fill in the blank with the correct option-

They know that extremists blew up the bridge. (Change into Passive Voice)

67 / 160

67. रितु और प्रिया की वर्तमान आयु का औसत 22 है। 8 वर्षों के बाद, प्रिया और रितु की आयु का अनुपात 7 : 8 है, तो 2 वर्ष पहले रितु की आयु का प्रिया की आयु से अनुपात क्या होगा?

68 / 160

68. कौन सा (हस्तशिल्प – स्थान) सही सुमेलित नहीं है?

69 / 160

69. (q2+3q), (q2+5q+6) और (q2+4q+3) का लघुत्तम समापवर्तक बराबर है-

70 / 160

70. राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान की निम्नलिखित में से कौन सी झील शामिल नहीं है?

71 / 160

71. भारत के किस राज्य में सर्वाधिक रामसर आर्द्रभूमी स्थल हैं?

72 / 160

72. Match the sentences in column (A) with appropriate prepositions in column (B)-

Column (A)-

(a) My mother is afraid ………. cats.

(b) If you want permission you must apply ………. the Principal.

(c) We must all pray ………. peace.

(d) The crowd threw stones ………. the police.

Column (B)-

(I) for

(II) of

(III) at

(IV) to

कूट :

73 / 160

73. कौनसा कथन असत्य है?

74 / 160

74. ‘एक पानी का गिलास लाओ’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्ध है?

75 / 160

75. जी.पी.एस. सैटेलाईट किस ऊँचाई पर स्थापित किए जाते हैं?

76 / 160

76. ‘We have taken our breakfast.’

उक्त वाक्य का सटीक हिंदी रूपांतरण है-

77 / 160

77. राजस्थान के किस जिले में हाल ही में पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ हुआ?

78 / 160

78. डूंगरपुर के निकट नौलखा बावड़ी किसने बनवाई थी?

79 / 160

79. एक नाव धारा के प्रतिकूल 30 कि.मी. तथा धारा के अनुकूल 44 कि.मी., 10 घण्टे में जाती है। पुनः 13 घण्टे में धारा के प्रतिकूल 40 कि.मी. तथा धारा के अनुकूल 55 कि.मी. जाती है। नाव की स्थिर पानी में चाल ज्ञात कीजिए-

80 / 160

80. राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान तथा अर्द्ध-शुष्क संक्रमणकालीन मैदानों को कौनसी समवर्षा रेखा अलग करती है?

81 / 160

81. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है?

82 / 160

82. GSAT-24 उपग्रह को ………. फ्रांसीसी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान पर लॉन्च किया गया था।

83 / 160

83. ‘फनाफुटी’ है-

84 / 160

84. “इजलास खास” की स्थापना की थी-

85 / 160

85. 5 व्यक्तियों से पूछा गया तो उन्होने बताया कि सामुदायिक कार्य के लिए क्रमशः 20, 14, 26, 40 और 30 घण्टे प्रति सप्ताह देते हैं। उक्त व्यक्तियों द्वारा औसत समय प्रति सप्ताह कितना दिया जाता है?

86 / 160

86. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-

लेखक – कृति

(a) जयानक – (I) हम्मीर महाकाव्य

(b) नयनचन्द्र सूरी – (II) समराइच्चकहा

(c) चन्द्रशेखर – (III) पृथ्वीराज विजय

(d) हरिभद्र सूरी – (IV) सुर्जन चरित्र

कूट :

87 / 160

87. गणेश्वर सभ्यता का विकास किस नदी के किनारे हुआ?

88 / 160

88. बमलू, लिखमादेसर, पांचला सिद्धा किस संप्रदाय से संबंधित हैं?

89 / 160

89. निम्न में से कौनसा सुमेलित नहीं है?

90 / 160

90. कौन सा (बांध – जिला) सही सुमेलित नहीं है?

91 / 160

91. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 33% अंक आवश्यक हैं। एक अभ्यर्थी 238 अंक प्राप्त करता है और 26 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। परीक्षा के अधिकतम अंक हैं-

92 / 160

92. Read the passage carefully and answer the questions given below-

The choice we make on a daily basis- wearing a seatbelt, lifting heavy objects correctly or purposely staying out of any dangerous situation- can either ensure our safety or bring about potentially harmful circumstances.

You and i need to make a decision that we are going to get our lives in order. Exercising self-control, self-discipline and establishing boundaries and borders in our lives are some of the most important things we can do, A life without discipline is one that’s filled with carelessness.

We can think it’s kind of live life on the edge. We like the image of “Yeah! that’s me! Living edge! Woo-hoo!” It’s become a popular way to look at life. But if you see, even highways have lines, which provide margins for our safety while we’re driving. If we go over one side, we’ll go into the ditch. If we cross over the line in the middle, we could get killed. And we like those lines because they help to keep us safe. Sometimes we don’t even realize how lines help to keep us safe.

प्रश्न- The phrase “Potentially harmful circumstances” refers to circumstances that can-

93 / 160

93. आर्मी ट्रेनिंग कमांड के लिए 5G टेस्ट बेड की स्थापना की जाएगी-

94 / 160

94. शुद्ध वर्तनी वाला विकल्प चुनिए-

95 / 160

95. निम्नलिखित में से कौन सा (जनजाति – स्थान/क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?

96 / 160

96. ‘ग्रेट आर्टिसियन बेसिन’ अवस्थित है-

97 / 160

97. Match the idioms in column I with their meanings in column II-

Column-I

(a) Call it a day

(b) Feeling under the weather

(c) Spill the beans

(d) Break a leg

Column-II

(I) saying good luck to someone

(II) to leak a secret

(III) not very well

(IV) to stop work or another activity

कूट :

98 / 160

98. k के किस मान के लिए निम्न रैखिक समीकरण के निकाय के अनंत हल विद्यामान हैं?

x + (K+1)y = 5

(k+1)x + 9y = 8k – 1

99 / 160

99. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘उर्वर’ का विलोम है?

100 / 160

100. What is the correct sequence of phrases-

this document (P)/ as proof of his guilt (Q) can we take (R)/ on the table (S)

101 / 160

101. अभिलेख, जो प्रतिहार शासक कक्कुक की आभीरों पर विजय का दावा करता है-

102 / 160

102. निम्नलिखित में से किसकी आवाज की आवृत्ति न्यूनतम होने की संभावना है?

103 / 160

103. ‘अपत्यवाचक तद्धित प्रत्यय’ से निर्मित शब्द किस विकल्प में नहीं है?

104 / 160

104. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये-

सूची-I – सूची-II

(a) बरखान – (I) आबू पर्वत खंड

(b) लाठी श्रृंखला – (II) बालू का स्तूप

(c) इंसेलबर्ग – (III) शुष्क झील

(d) प्लाया – (IV) भूगर्भिक जलपट्टी

सही कूट है-

105 / 160

105. In the sentence- “Kalidas is the Shakespeare of India.” – the definite article ‘the’ is used because-

106 / 160

106. राजस्थान में “मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना” कब प्रारम्भ की गयी?

107 / 160

107. निम्नलिखित सूची-I के मुहावरों को सूची-II में उनके अर्थ के साथ सुमेलित कीजिए-

सूची-I

(a) आंख का नीर ढल जाना

(b) अंडे का शहजादा

(c) निन्यानवे के फेर में पड़ना

(d) कागज़ी घोड़े दौड़ाना

सूची-II

(I) अनुभवहीन व्यक्ति

(II) व्यर्थ की लिखा पढ़ी करना

(III) निर्लज्ज हो जाना

(IV) धन कमाने में लगे रहना

कूट :

108 / 160

108. निम्नलिखित में से राजस्थान की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कौन सी है?

109 / 160

109. ‘हेला ख्याल’ लोक संगीत राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है?

110 / 160

110. Choose the part of the sentence you think is incorrect in the given sentence-

Nehru was one of the greatest statesmen who has led the Non-aligned Movement.

111 / 160

111. अरावली वनीकरण परियोजना के अन्तर्गत निम्न में से कौनसा जिला नहीं आता है?

112 / 160

112. कोशिका भित्ती की उपस्थिति पौधों, कवक और जीवाणुओं की कोशिकाओं को बिना फटे किस माध्यम में मौजूद रहने में सक्षम बनाती है?

113 / 160

113. निम्नलिखित सामासिक पदों को उनके सामासिक भेद के साथ सुमेलित कीजिए-

सामासिक पद – सामासिक भेद

(a) शताब्दी, अठन्नी, सतसई – (I) अव्ययीभाव समास

(b) नीरव, अनुगुण, अत्याचार – (II) द्विगु समास

(c) लताच्छादित, आनन्दमय, कनकटा – (III) तत्पुरुष समास

(d) शुभावसर, नवांकुर, चरमसीमा – (IV) कर्मधारय समास

कूट :

114 / 160

114. ‘मरूवाणी’ क्या है?

115 / 160

115. Match the words in column I to their antonyms in column II-

Column I – Column II

(a) conceal – (I) ascetic

(b) hedonist – (II) permanent

(c) hackneyed – (III) reveal

(d) ephemeral – (IV) original

कूट :

116 / 160

116. सुमेलित कीजिए-

हस्तशिल्प – स्थान

(a) अजरक प्रिन्ट – (I) नाथद्वारा

(b) जाजम प्रिन्ट – (II) चित्तौड़गढ़

(c) पिछवाई – (III) अकोला

(d) दाबू प्रिन्ट – (IV) बाड़मेर

कूट :

117 / 160

117. निम्नलिखित में से किस ईंधन का ऊष्मीय मान/कैलोरिफिक मान (kJ/kg) अधिकतम है?

118 / 160

118. क्षोभमण्डल में सामान्य ताप पतन दर है-

119 / 160

119. निम्न में से कौन-सा यण् स्वर संधि का उदाहरण नहीं है?

120 / 160

120. Match words in column I with their meanings in column II-

Column I-

(a) incongruous

(b) resilient

(c) obsolete

(d) omniscient

Column II-

(I) recover quickly from difficult situation

(II) one who knows everything

(III) that which is no longer in use

(IV) strange and out of place

कूट :

121 / 160

121. किन चट्टानों को प्राथमिक चट्टानों के रूप में जाना जाता है?

122 / 160

122. Which of the following is not the meaning of ‘bound’?

123 / 160

123. कौन सा (स्थान – ऊर्जा का स्त्रोत) सही सुमेलित नहीं है?

124 / 160

124. दिए गए चित्र में CE, \angle ACD का समद्विभाजक है। यदि \angle A = 55° और AB = BC, तो \angle ACE = ……….

VDO 12

125 / 160

125. किस विकल्प के सभी शब्द ‘स’ उपसर्ग से निर्मित हैं?

126 / 160

126. निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज – उत्पादक क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?

127 / 160

127. जी.पी.एस. सिग्नल को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?

128 / 160

128. 5 सेमी. त्रिज्या वाले एक वृत्त के बिन्दु P पर स्पर्श रेखा PQ केन्द्र O से जाने वाली एक रेखा से बिन्दु Q पर इस प्रकार मिलती है कि OQ = 12 सेमी.। PQ की लंबाई होगी-

129 / 160

129. दिए गए चित्र में x का मान कितना होगा?

VDO 14

130 / 160

130. राजस्थान में मरु विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी-

131 / 160

131. विलोम शब्द की दृष्टि से कौनसा युग्म अनुचित है?

132 / 160

132. हेलरु संस्था संबद्ध है-

133 / 160

133. वर्टिसोल मिट्टी राजस्थान के किस भाग में मिलती है?

134 / 160

134. ‘चम्बल’ और ‘माही सुंगधा’ किस फसल की उन्नत किस्में हैं?

135 / 160

135. एक शहर की जनसंख्या 1,00,000 है। इसमें प्रथम वर्ष 5 % की वृद्धि, द्वितीय वर्ष में 8% की कमी तथा तृतीय वर्ष में 3% की वृद्धि हुई। तीन वर्ष बाद शहर की जनसंख्या है-

136 / 160

136. गांधी जी ने ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक किस वर्ष में लिखी?

137 / 160

137. निम्नलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्द ‘माता’ के पर्यायवाची हैं?

138 / 160

138. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति कब प्रारंभ की गयी?

139 / 160

139. विसर्ग संधि से निर्मित शब्द समूह नहीं है-

140 / 160

140. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभों से वर्षा किन महीनों में होती है?

141 / 160

141. एक अर्धगोलाकार कटोरे की त्रिज्या 3 सेमी. है। इसके अंदर भरे जा सकने वाले पानी का आयतन कितना होगा?

142 / 160

142. पर्यायवाची शब्दों के संबंध में असगंत युग्म पहचानिए-

143 / 160

143. कृषि एवं संबंधित क्षेत्र का वर्ष 2020-21 में वर्तमान कीमतों पर राजस्थान के सकल राज्य मूल्य वर्धन में ………. प्रतिशत योगदान करने का अनुमान है।

144 / 160

144. कौनसी नदी राजस्थान में उत्तर दिशा से प्रवेश करती है?

145 / 160

145. निम्नलिखित में से कौन सा (सिंचाई परियोजना – जिला) सुमेलित नहीं है?

146 / 160

146. Which set of words fits well into the given sentence?

He pretended to fall ………. my plan but secretly he was working against it.

147 / 160

147. यदि 24 किसी संख्या के \frac{3}{4} का \frac{2}{3} है, तो उस संख्या का \frac{1}{4} क्या होगा?

148 / 160

148. एक स्कूटी 50,000 ₹ नगद अथवा 10,400 ₹ नगद डाउन पेमेंट पर चार बराबर वार्षिक किश्तों के साथ उपलब्ध है। यदि सकल ब्याज की दर 25% वार्षिक है, तो प्रत्येक वार्षिक किश्त की राशि है-

149 / 160

149. निम्नलिखित में से कौन सा उपक्रम राजस्थान सरकार का नहीं है?

150 / 160

150. 1857 की क्रांति के समय धौलपुर का शासक था-

151 / 160

151. कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

152 / 160

152. मिट्टी के घड़ों में जमा पानी ग्रीष्मकाल में ठंडा हो जाता है, इसका कारण है-

153 / 160

153. निम्नलिखित में से कौन सा अखंड वास्तुकला का एक उदाहरण है?

154 / 160

154. यदि (2x-1), 2x3 + ax2 + 11x + a + 3 का एक गुणनखंड है, तो a का मान है-

155 / 160

155. मारवाड़ में राठौड़ वंश के निम्नलिखित प्रारंभिक शासकों को कालक्रमानुसार व्यवस्थि कीजिए-

(I) राव सीहा, (II) राव अस्थान, (III) राव दूहड़, (IV) राव रायपाल

सही कूट का चयन करें-

156 / 160

156. पृथ्वी उपसौर की अवस्था में पहुँचती है-

157 / 160

157. निम्नलिखित में से कौनसा औषधि पौधा राजस्थान घर-घर औषधि योजना में शामिल नहीं है?

158 / 160

158. एक दो-अंकीय संख्या उलट जाती है जब उस संख्या का \frac{1}{5}वाँ भाग इसमें जोड़ा जाता है। उस संख्या का 40% ज्ञात कीजिए

159 / 160

159. निम्नलिखित में से कौन सी नदी आंतरिक अपवाह से संबंधित नहीं है?

160 / 160

160. The correct form of words in the brackets are-

We suggested (sleep) in hotels but the children were anxious (camp) out.

कृपया फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें।

Your score is

The average score is 39%

0%

कृपया अपने अनुभव के अनुसार ‘शिक्षा नगरी’ को रेटिंग दें।

‘शिक्षा नगरी’ को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

महत्वपूर्ण लिंक

विषयलिंक
आरएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2021यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 प्रश्न पत्र पीडीएफ यहाँ क्लिक करें
डाउनलोड आरएसएसबी ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 उत्तर कुँजी पीडीएफप्रथम | अंतिम
आरएसएसबी आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!